विज्ञान का महत्व पर निबंध Vigyan ka mahatva essay in hindi

Vigyan ka mahatva essay in hindi

विज्ञान ने आज पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है विज्ञान के माध्यम से मानव के जीवन को कई ऐसी सुविधाएं मिली हैं , जिसके माध्यम से वह दिन प्रतिदिन प्रगति करता जा रहा है । विज्ञान के माध्यम से हम लोगों को नए नए आयाम प्राप्त हो रहे हैं. विज्ञान के माध्यम से हम चंद्रमा पर भी पहुंच चुके हैं । पहले के लोगों ने कल्पना भी नहीं की होगी कि हम चांद पर पहुंच जाएंगे लेकिन यह संभव हो गया है ।

आज हम टीवी , रेडियो , मोबाइल जैसे संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं यह सब विज्ञान की देन है । आज विज्ञान के माध्यम से हम एक शहर से दूसरे शहर घंटों में पहुंच जाते हैं और पुराने समय में हमें 10 से 12 दिन लग जाते थे यह विज्ञान की ही देन है । आज विज्ञान हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर रहा है चाहे वह यातायात का क्षेत्र हो या फिर चिकित्सा का क्षेत्र हो , खेती का क्षेत्र हो , दूरसंचार केंद्र का क्षेत्र हो सभी क्षेत्र में विज्ञान दिन प्रतिदिन तरक्की करता जा रहा है । वैज्ञानिकों की इस मेहनत को हम सलाम करते हैं और वैज्ञानिकों की मेहनत के कारण ही हम उनके द्वारा बनाए गए सभी संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं ।

Vigyan ka mahatva essay in hindi
Vigyan ka mahatva essay in hindi

पहले जब हमारे देश के जो किसान खेती करते थे वह मेहनत ज्यादा करते थे और उत्पादन कम निकलता था  लेकिन आज विज्ञान के चमत्कार से ही किसानों के चेहरे पर रोनक आई है क्योंकि हमको खेती करने के लिए कई संसाधन मिल चुके हैं जैसे की ट्रैक्टर , कटाई करने के लिए मशीन और कई सारे साधन प्राप्त हो चुके हैं । वैज्ञानिकों के जरिये हम खेती करके ज्यादा से ज्यादा मुनाफा प्राप्त कर रहे हैं यह सब विज्ञान और वैज्ञानिकों के कारण संभव हो पाया है और विज्ञान अभी भी रुका नहीं है कई नए नए और आयाम खोज रहा है जिससे मानव अपनी हर जरूरतों को पूरा कर सके ।

विज्ञान के कारण आज हमारा देश कितना मजबूत हो चुका है हमारे देश के पास कई ऐसे हथियार मौजूद हैं जो लड़ाई के समय हमारे देश की रक्षा करते हैं और आतंकवादियों से भी हमारी रक्षा करते हैं । कई मिसाइल आज हमारे भारत के पास हैं। अगर कोई देश हमारे देश पर आक्रमण करेगा तो हमारा देश उसको नष्ट करने की क्षमता रखता है क्योंकि आज हमारे भारत देश की ताकत बढ़ चुकी है यह सब विज्ञान का ही चमत्कार है जिसके कारण हमको कई हथियार और मिसाइलें मिली जिससे हम दुश्मनों को आसानी से हरा सकते हैं ।

चिकित्सा के क्षेत्र में विज्ञान का बड़ा ही महत्व रहा है पहले जब हम बीमार हो जाते थे तो कई दिनों तक बीमार पड़े रहते थे लेकिन आज चिकित्सा के क्षेत्र में विज्ञान के माध्यम से कई दवाओं का आविष्कार किया जा चुका है जो आधे घंटे या 1 घंटे में हमारी बीमारी को खत्म कर देती है । ऐसी कई बीमारियों का इलाज भी संभव हो गया है जैसे कि टीवी , कैंसर जेसी घातक बीमारियों का भी इलाज संभव हो गया है यह सब विज्ञान की देन है.

पहले पुराने समय में मलेरिया को जानलेवा बीमारी कहा जाता था और मलेरिया के कारण कई सारे लोगों की जान भी चली जाती थी लेकिन आज विज्ञान के क्षेत्र में मलेरिया को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है । पहले जब बच्चे होते थे तो वह पोलियो जेसी कई समस्याओं से वह अपंग हो जाते थे , लेकिन आज हमारे देश से पोलियो को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है और यह सब विज्ञान के कारण ही संभव हो पाया है ।

यातायात के क्षेत्र में भी विज्ञान ने हमको कई साधन दिए हैं जैसे मोटरसाइकिल , बस , फोर व्हीलर जिससे हम घंटों का रास्ता मिनटों में तय कर लेते हैं जैसे कि पहले हमें एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए 10 दिन लग जाते थे लेकिन आज चार-पांच घंटे में हम वह सफर पूरा कर लेते हैं । ट्रेनों के माध्यम से हम एक-दो घंटे में एक शहर से दूसरे शहर पहुंच जाते हैं. पहले हमें एक देश से दूसरे देश जाने में महीनों लग जाते थे , लेकिन आज के समय 1 घंटे में एक देश से दूसरे देश पहुंचा जा सकता है. हवाई जहाज के माध्यम से और जहाज के माध्यम से भी हम जा सकते हैं यह सब विज्ञान का ही चमत्कार है ।

दूर संचार क्षेत्र में भी विज्ञान बहुत आगे पहुंच चुका है आज हम टेलीफोन , मोबाइल जैसी सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं और टीवी के माध्यम से हम एक शहर में बैठे हुए है और दूसरे शहर की घटनाओं को आराम से देख रहे हैं यह विज्ञान के कारण ही संभव हो पाया है । आज हम यहां बैठे हुए हैं और 10000 किलोमीटर दूर बैठे हुए व्यक्ति से बात कर रहे हैं यह सब विज्ञान का ही चमत्कार है ।

दोस्तों विज्ञान के कारण ही हम अपनी जिंदगी को सुंदर बना पाए हैं, हमारे हर सपने को विज्ञान ने पूरा कर दिया है चाहे वह चांद पर पहुंचने वाला हो या कई सुविधाएं जो विज्ञान के माध्यम से हम लोगों को मिली है । विज्ञान ने सारी दुनिया को बदल दिया है और सारी दुनिया को रोशन कर दिया है और विज्ञान के कारण इस संसार में इंसान की तरक्की हो सकी है ।

ये लेख Vigyan ka mahatva essay in hindi पसंद आये तो इसे शेयर जरुर करे.

4 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *