उस्ताद करामतुल्लाह खान की जीवनी Ustad karamatullah khan biography in hindi

Ustad karamatullah khan biography in hindi

Ustad karamatullah khan – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारत के महान तबला वादक उस्ताद करामतुल्लाह खान के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगेेे बढ़ते हैं और इस बेहतरीन आर्टिकल को पढ़कर  भारत देश के महान तबला वादक उस्ताद करामतुल्लाह खान के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Ustad karamatullah khan biography in hindi
Ustad karamatullah khan biography in hindi

उस्ताद करामतुल्लाह खान के बारे मे –  उस्ताद करामतुल्लाह खान भारत देश के महान तबला वादक है ।उस्ताद करामतुल्लाह खान फर्रुखाबाद घराने से ताल्लुक रखते हैं जो पश्चिम बंगाल के हैं । फर्रुखाबाद घराने से तबला वादक से गहरा रिश्ता रहा है । उस्ताद करामतुल्लाह खान के पिता मैसित खान है । मैसित खान भी  भारत देश के महान तबला वादक रह चुके हैं । उस्ताद करामतुल्लाह खान के पिता मैसित खान के बारे में ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने पश्चिम  बंगाल मे तबला  वादक की शिक्षा के प्रचार-प्रसार में काफी मेहनत की थी ।

फर्रुखाबाद घराने से ताल्लुक रखने वाले मैसित खान ने अपने शिष्यों और बेटा उस्ताद करामतुल्लाह खान के साथ मिलकर तबला वादक का प्रचार प्रसार पश्चिम बंगाल में किया था । मैसित खान के सबसे प्रिय शिष्य इस प्रकार से हैं स्वर्गीय पंडित ज्ञान प्रकाश घोष , स्वर्गीय दत्ता , स्वर्गीगीय राय चंद्र बोराल , दिवंगत मंटू बनर्जी आदि ।उस्ताद करामतुल्लाह खान  को अपने पिता से तबला वादक का काफी ज्ञान प्राप्त हुआ था । फर्रुखाबाद तबला वादक फैमिली के द्वारा ही तबला वादक की पहली धुन प्रस्तुत की गई थी । फर्रुखाबााद फैमिली के पहले तबला वादक मीर अकासा थे ।

इसके बाद 26 रे वंशज के रूप में तबला वादक  उस्ताद हाजी विलायत अली खान थे ।जिन्होंने तबला वादक का काफी प्रचार किया था । जब उस्ताद करामतुल्लाह खान  तबला बजाते थे तब इनकी तबले की धुन को सुनने के लिए काफी लोग आते थे । जब यह तबला बजाते थे तब सभी लोग तबले की धुन को सुनकर अपने जीवन में आनंद प्राप्त करते थे । आज जब हम उस्ताद करामतुल्लाह खान की धुन को सुनते हैं तब बड़ा आनंद आता है । उस्ताद करामतुल्लाह खान  की धुन बड़ी प्यारी लगती है ।

जब से उस्ताद करामतुल्लाह खान ने अपने पिता से तबला वादक की शिक्षा प्राप्त की है तब से उन्होंनेे तबला वादक के रूप में कार्य किया है । संगीत की दुनिया में उनके तबला वादक की प्रशंसा काफी की गई है जिस प्रशंसा से उनको काफी खुशी प्राप्त होती थी । उस्ताद करामतुल्लाह खान अपनेे पिता के प्रिय शिष्यों के साथ मिलकर तबला वादक की शिक्षा के प्रचार प्रसार में काफी मेहनत करते थे । जो भी शिष्य उनके पास तबला वादक की शिक्षा प्राप्त करने के लिए आता था वह उन सभी शिष्यों को तबला वादक की शिक्षा देते थे । जो भी शिष्य उनके पास तबला सीखने के लिए जाता था  वह तबला वादक की शिक्षा प्राप्त करके अपने जीवन में आनंद प्राप्त करता था ।

वह एक अच्छे स्वभाव के धनी व्यक्ति थे । जो भी व्यक्ति उनसे मिलने के लिए जाता था  वह उनसे बहुत भावुक रूप से बातचीत किया करते थे । भारत देेश के महान तबला वादक उस्ताद करामतुल्लाह खान एक महान तबला वादक के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल हुए है । आज उस्ताद करामतुल्लाह खान  को सभी महान तबला वादक के रूप में जानते हैं । उनके तबला वादक के हुनर की आज जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है । उस्ताद करामतुल्लाह खान के द्वारा शास्त्रीय संगीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है । आज वह हमारे बीच में उपस्थित नहीं है ।

आज उनकी कमी हम सभी को महसूस होती है । संगीत की दुनिया में उस्ताद करामतुल्लाह खान का काफी सम्मान आज किया जाता है ।

उस्ताद करामतुल्लाह खान को मिले अवार्ड के बारे में – उस्ताद करामतुल्लाह खान को उनकी मेहनत और लगन से काम करने के लिए  पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं । इसके साथ साथ उस्ताद करामतुल्लाह खान को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है । यह पुरस्कार उनकी सुंदर कला के लिए दिया गया हैं । उस्ताद करामतुल्लाह खान जी आज बेहतरीन तबला बादक  के रूप में पहचाने जाते हैं । यह पुरस्कार उनको मिलना ही था । जब तबला वादक उस्ताद करामतुल्लाह खान को यह पुरस्कार दिया गया तब उनके सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।

दोस्तों हमारे द्वारा रखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल उस्ताद करामतुल्लाह खान की जीवनी Ustad karamatullah khan biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ कमी या गलती नजर आती है तो आप हमें कृपया कर उस गलती के बारे में जरूर अवगत कराएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर  यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सकें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *