सोनारिका भदौरिया जीवनी Sonarika bhadoria biography hindi
Sonarika bhadoria biography hindi
Sonarika bhadoria – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सोनारिका भदोरिया के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और सोनारिका भदोरिया के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।
Image source – https://commons.m.wikimedia.org/wiki/File:Sonarika_Bh
सोनारिका भदोरिया के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – सोनारिका भदोरिया भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने कई तेलुगू फिल्मों में एवं धारावाहिक सीरियलों में अभिनय करके सफलता प्राप्त की है । सोनारिका भदोरिया का जन्म 3 दिसंबर 1992 को भारत देश के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में हुआ था । सोनारिका भदोरिया का जन्म एक समृद्ध परिवार में हुआ था । सोनारिका भदोरिया के पिताजी का नाम राकेश सिंह भदोरिया है जो एक बिजनेसमैन है । सोनारिका भदोरिया की माता जी का नाम पूनम सिंह है जो एक ग्रहणीका है ।
सोनारिका भगोरिया का एक भाई भी है जिसका नाम हर्ष भदोरिया है । सोनारिका भदोरिया को बचपन से ही अभिनय करने का शौक था ।
सोनारिका भदोरिया की प्रारंभिक शिक्षा के बारे में – सोनारिका भदोरिया बचपन से ही पढ़ने लिखने में रुचि रखती थी । जब उनकी उम्र स्कूल जाने की हुई तब उनके माता-पिता ने उनको स्कूल भेजने का फैसला लिया था ।सोनारिका भदोरिया के माता-पिता के द्वारा सोनारिका भदोरिया को स्कूल यशोधम हाई स्कूल में भर्ती कराया गया था । जहां से सोनारिका भदोरिया ने अपनी पढ़ाई प्रारंभ की थी । सोनारिका भदोरिया पढ़ने लिखने की शौकीन थी । जब भी वह स्कूल में पढ़ाई करती थी तब उनके शिक्षक उनकी सराहना किया करते थे । स्कूल में सोनारिका भदोरिया अच्छे नंबरों से पास होती थी ।
जब सोनारिका भदोरिया ने इस स्कूल से अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी की तब वह अपनी आगे की पढ़ाई करना चाहती थी । जिसके लिए सोनारिका भदोरिया ने डहाणुकर वाणिज्य महाविद्यालय रूपारेल कॉलेज मे एडमिशन ले लिया था ।जहां से वह अपनी आगे की पढ़ाई कर रही थी । इसी कॉलेज से सोनारिका भदोरिया में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था ।
सोनारिका भदोरिया के अभिनय कैरियर के बारे में – सोनारिका भदोरिया ने अपने अभिनय की धमाकेदार शुरुआत 2011 में टीवी सीरियल तुम देना साथ मेरा से की थी । जब 2011 में सोनारिका भदोरिया तुम देना साथ मेरा सीरियल में अभिनय कर रही थी तब उनकी उम्र बहुत छोटी थी और वह ग्यारहवीं क्लास की पढ़ाई कर रही थी ।जब उनको इस सीरियल में अभिनय करने का मौका मिला तब उन्होंने इस मौके को अपने हाथों से नहीं जाने दिया था । अपने माता पिता से परमिशन लेकर वह इस सीरियल में अभिनय करने लगी थी । इसके बाद वह निरंतर अभिनय करने में अपनी रुचि लेने लगी थी ।
2014 में सोनारिका भदोरिया के अभिनय और सुंदरता को देखते हुए उनको देवों के देव महादेव सीरियल में माता पार्वती का किरदार निभाने का मौका दिया गया था । इस मौके का फायदा सोनारिका भदोरिया ने उठाया और अपने बेहतरीन अभिनय से उन्होंने इस सीरियल को सफल बनाया था । जब यह सीरियल टीवी पर प्रसारित किया गया तब सभी दर्शकों ने इस सीरियल को देखा और सोनारिका भदोरिया के अभिनय को पसंद किया था । इसके बाद सोनारिका भदोरिया को 2016 में रोमांटिक हॉरर फिल्म सांसे मे अभिनय करने का मौका मिला था ।
इस मौके को सोनारिका भदोरिया ने अपने हाथों से नहीं जाने दिया था । इस फिल्म में सोनारिका भदोरिया के द्वारा बेहतरीन अभिनय किया गया था । सोनारिका भदोरिया के द्वारा टीवी सीरियल मे अभिनय करने के साथ-साथ तेलगु फिल्मों में भी अभिनय किया गया था । 2015 में सोनारिका भदोरिया के द्वारा जादूगड़ु तेलगू फिल्म मे अभिनय किया गया था जिस फिल्म में सोनारिका भदोरिया पार्वती के किरदार को निभा रही थी । जब यह फिल्म थियेटरों में लगी तब तेलगु भाषा बोलने वाले सभी लोगों ने इस फिल्म को पसंद किया था और इस फिल्म में सोनारिका भदोरिया के अभिनय को भी पसंद किया गया था । सोनारिका भदोरिया के द्वारा 2016 में तेलगु फिल्म ईदो रकम आदो रकम मे अभिनय किया गया था ।
इस फिल्म में सोनारिका भदोरिया के अभिनय को तभी तेलगू दर्शकों ने पसंद किया था । सोनारिका भदोरिया के द्वारा तेलगु भाषा में और भी कई फिल्में बनाई गई है । इस फिल्म के माध्यम से सोनारिका भदोरिया ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था । सोनारिका भदोरिया के द्वारा 2018 में टीवी सीरियल कहनी अब तक दास्तान ए मोहब्बत मे अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । जब यह टीवी सीरियल सभी दर्शकों में देखा तब इस सीरियल में सोनारिका भदोरिया के अभिनय को सभी दर्शकों ने पसंद किया था ।
2018 में सोनारिका भदोरिया के द्वारा पृथ्वी वल्लभ सीरियल में भी अभिनय किया गया था । इससे पहले 2017 में सोनारिका भदोरिया के द्वारा इश्क में मरजावा सीरियल में अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी । जब 2017 में यह सीरियल टीवी पर दिखाया गया तब इस सीरियल में सोनारिका भदोरिया के अभिनय को सभी दर्शकों के द्वारा पसंद किया गया था । 2011 में सोनारिका भदोरिया के द्वारा तुम देना साथ मेरा सीरियल में अभिनय किया जा चुका है जिस अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की गई थी ।
- निकोल किडमैन बायोग्राफी हिन्दी Nicole kidman biography in hindi
- एंजेलिना जोली की जीवनी Angelina jolie biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख सोनारिका भदोरिया का जीवन परिचय Sonarika bhadoria biography hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तो एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले धन्यवाद ।