सर्वे भवन्तु सुखिनः पर निबंध Sarve bhavantu sukhinah essay in hindi
sarve bhavantu sukhinah par nibandh
Sarve bhavantu sukhinah – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सर्वे भवंतु सुखिनः पर लिखें निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं ।तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और सर्वे भवंतु सुखिनः पर लिखें निबंध के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।
Image source – https://commons.m.wikimedia.org/wiki/File:NIRAMAYA-logo-1024×305.png
सर्वे भवंतु सुखिनः के बारे में – हमारे भारत देश की प्राचीन संस्कृति बहुत ही अद्भुत और चमत्कारी रही है । हमारे प्राचीन समय के ऋषि मुनियों के द्वारा समाज को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए कई श्लोक दिए गए हैं । जिन श्लोक को पढ़कर मनुष्य अपने जीवन को प्रगति के रास्ते पर ले जाने का काम करता है । भारतीय संस्कृति पूरी दुनिया में विद्यमान है । प्राचीन समय के जो ऋषि मुनि थे उनके विचार बहुत ही अच्छे थे । उनके द्वारा लिखे गए श्लोकों को पढ़कर जीवन में आनंद प्राप्त होता है । भारतीय संस्कृति भारतीय लोगों की रीड की हड्डी है ।
प्राचीन समय में ऋषि मुनियों के द्वारा जो शांति पाठ , श्लोक लिखे गए हैं उन श्लोको का लिखने का सिर्फ उनका एक ही उद्देश्य था कि पूरा समाज एकजुट होकर रहे और सभी लोग एक दूसरे के कल्याण की कामना करें । सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यंतु कश्चित् दु: खभाग् भवेत । जिसका शाब्दिक अर्थ होता है सभी सुखी रहे । दुनिया में कोई भी दुखी ना रहे । सभी रोग मुक्त रहें और सभी मंगलमय के साक्षी बने । किसी को भी दुख का भागी ना बनना पड़े । इस कामना के लिए यह श्लोक बोला जाता है । जिस श्लोक को पढ़ने के बाद मन में शांति प्राप्त होती है ।
जो व्यक्ति दूसरों की बुराई करता है , दूसरों को परेशान करता है वह इस श्लोक को पढ़ने के बाद यह ज्ञान प्राप्त करता है की दुनिया में सभी सुखी होंगे तब पूरी दुनिया सुंदर दिखाई देगी । किसी को दुख देने से मन को शांति प्राप्त नहीं होती है । सभी व्यक्ति को ऐसी कामना करनी चाहिए कि दुनिया के सभी लोग सुखी रहे किसी व्यक्ति को यदि रोग है , बीमारी है तो उस व्यक्ति की मदद करके हमें शांति प्राप्त हो सकती है । सभी का जीवन मंगलमय रहे और कोई भी व्यक्ति दुखों के कारण परेशान ना हो । इसी उद्देश्य के साथ हमारे प्राचीन ग्रंथों में यह श्लोक लिखे गए हैं ।
जिससे कि सभी लोग इन श्लोकों को पढ़कर अपने जीवन में आनंद प्राप्त करें और अच्छाई के रास्ते पर चलें । भारत देश के कई महापुरुषों ने भारतीय ग्रंथों को पढ़कर सही रास्ते पर चलकर दुनिया को अच्छाई के रास्ते पर ले जाने का काम किया है । हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी भी भारतीय ग्रंथों को मानते थे , भारतीय ग्रंथों में जो श्लोक लिखे थे उनका मंथन करते थे और इसी सोच के साथ उन्होंने सच्चाई के रास्ते पर चलने की प्रतिज्ञा ली थी । आज वह भारत के राष्ट्रपिता के रूप में माननीय है । जिन्होंने कई अच्छे काम करके भारत देश की संस्कृति का नाम रोशन किया है । महात्मा गांधी जी ने कभी भी ऐसा कार्य नहीं किया जिससे कि दूसरे को पीड़ा हो ।
उनका एक ही मकसद था कि भारत देश के सभी लोग सुखी रहे , कोई भी दुखी ना हो । महात्मा गांधी जी के साथ साथ गौतम बुद्ध भी एक ऐसे ही महात्मा थे जिन्होंने पूरी दुनिया के कल्याण के लिए कार्य किए हैं । ऋषि-मुनियों के द्वारा जो संस्कार ग्रंथों में समाहित किए गए हैं उन संस्कारों को भारत के लोग अपने जीवन में अपनाकर अच्छाई के रास्ते पर चल रहे हैं । सर्वे भवंतु सुखिनः श्लोक लिखकर दुनिया को यह बताने की कोशिश की गई है की मनुष्य को सभी के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए । कभी भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिस कार्य को करने से दूसरे व्यक्ति को नुकसान का सामना करना पड़े ।
जब हमारे कारण किसी व्यक्ति को दुख उत्पन्न होता है तब हम उसके दुख का कारण बन जाते हैं । बदलती हुई दुनिया मे सभी लोग अपने फायदे के लिए किसी का भी नुकसान करने के लिए तैयार रहते हैं । परंतु किसी का नुकसान करने से पहले व्यक्ति यह नहीं सोचता है कि यदि हम उसको नुकसान पहुंचाएंगे तो हमें भी कोई व्यक्ति नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है । हमें अपने जीवन में खुशी , आनंद प्राप्त करने के लिए निरंतर दूसरों की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए । दुनिया को सच्चाई के रास्ते पर चलाने के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए । इसी उद्देश्य के साथ हमारा कल्याण होगा । हमारे कल्याण के साथ-साथ पूरी दुनिया का कल्याण होगा ।
- अरविंद त्रिवेदी रामायण के रावण की जीवनी Arvind trivedi biography in hindi
- महाभारत कथा पर निबंध Essay on mahabharat in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल सर्वे भवंतु सुखिनः पर लिखा निबंध Sarve bhavantu sukhinah essay in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले धन्यवाद ।