अरविंद त्रिवेदी रामायण के रावण की जीवनी Arvind trivedi biography in hindi

Arvind trivedi biography in hindi

Arvind trivedi biography in hindi-हेलो दोस्तो आज हम एक ऐसे इंसान के बारे में बताने वाले हैं जिसको पूरी दुनिया रावण के नाम से जानती है रामानंद सागर की रामायण में काम करने वाले अरविन्द त्रिवेदी जी वाकई में एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने रावण के किरदार को कर हमेशा हमेशा के लिए लोगों की आंखों में बस गए हैं इनके किरदार कि हर कोई तारीफ करता है इसमें काम करने वाले रावण यानी अरविन्द जी को कोई भूल नहीं सकता इनकी आवाज में दम था इनकी दहाड़ने की आवाज को हर कोई भूल नही सकता वाकई में इनके द्वारा की गयी एक्टिंग ऐसी लगती थी की ये एक्टिंग ना हो बल्की सचमुच एक रावण हो चलिए जानते हैं इनके बारे में पूरी जानकारी

Arvind trivedi biography in hindi
Arvind trivedi biography in hindi

Image source- http://news.raftaar.in/tags/arvind-trivedi-

अरविंद त्रिवेदी जी का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था इनके पिता एक मैनेजर थे कुछ बाद ये इंदौर से उज्जैन बस गए.ये शाम को रामलीला देखने जाया करते थे उन्हें रामलीला देखना बहुत ही पसंद था इनके बड़े भाई जो एक एक्टर निर्माता और निर्देशक थे इनके बड़े भाई की तरह ही अरविंद त्रिवेदी जी ने भी एक्टर बनने का फैसला किया शुरुआती दिनों में ये अपने गली मोहल्ले में हो रही रामलीला में एक्टिंग किया करते थे लोगों को इनकी एक्टिंग बहुत पसंद आती थी जब ये किसी भी किरदार को करते थे तो लोग तालियां बजा देते थे.

रंगमंच पर उन्होंने अच्छा नाम कमाया था इसके बाद इनको अपनी मेहनत और लगन के दम  पर गुजराती फिल्मों में काम करने का मौका मिल गया. इन्होने बहुत सी गुजराती फिल्मों में काम किया ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने विलन का काम किया इसके अलावा उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है

जैसे की जंगल में मंगल उनकी एक हिंदी फिल्म है उसके बाद हिंदी और गुजराती फिल्मो में उनके काम को देखते हुए रामानंद सागर को ये पसंद आए और इन्होंने रामायण सीरियल में इनको काम करने का मौका दिया जब ये सीरियल में काम करने वाले थे तभी रामानंद सागर ने उनसे पूछा कि आप क्या रोल करना चाहते हो तभी उन्होंने केवट के किरदार को करने के लिए कहा लेकिन बाद में उनकी छवि को देखते हुए उन्होंने रामायण के रावण का किरदार किया और लोग उनको हमेशा के लिए पसंद करने लगे.

रामायण सीरियल के खत्म होने के कुछ समय बाद ये राजनीति में चले गये.ये राजनीति में सांसद बने और इस तरह से अपने फेमस सीरियल रामायण के बाद इन्होने हमेशा हमेशा के लिए एक्टिंग को छोड़ दिया.

Related- रावण की लक्ष्मण को दी गयी शिक्षा Ravan updesh to laxman in hindi

दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल Arvind trivedi biography in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट के जरूर बताएं की आपको हमारा यह आर्टिकल केसा लगा.अगर आप हमारे अगले आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाना चाहे तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें.

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *