सड़क सुरक्षा पर भाषण इन हिंदी Road safety speech in hindi

Road safety speech in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से सड़क सुरक्षा पर भाषण सुनाने जा रहे हैं । इस लेख के माध्यम से हम सड़क सुरक्षा पर बात करेंगे ।

road safety speech in hindi
road safety speech in hindi

दोस्तों मैं अरुण नामदेव यहां पर उपस्थित सभी मेरे भाइयों एवं बहनों  का स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं । यहां पर  हम सभी सड़क सुरक्षा पर बात करने के लिए एकत्रित हुए हैं । यहां पर बैठे सड़क सुरक्षा अधिकारी का मैं स्वागत वंदन एवं अभिनंदन करता हूं । मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने अपना कीमती समय निकाला है  और वह हमको सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में बताएंगे ।  अब हम इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हैं ।

सड़क सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है जिस मुद्दे पर आज हम इस कार्यक्रम के माध्यम से बातचीत करने जा रहे हैं । हम सभी जानते हैं की सड़कों पर होने वाले हादसे दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं । इसका कारण है अधिक संख्या में वाहनों का बढ़ना ।  हम वाहनों की संख्या तो कम नहीं कर सकते हैं लेकिन यदि हम सेफ्टी ऑफिसर एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें तो सड़क हादसों में कमी हो सकती है । ऐसे कई मुद्दे हैं जिन मुद्दों  के बारे में आज हम बातचीत करने वाले हैं ।

जब हम अपने घर से  निकलते हैं  तब  हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए  कि हमारे ऊपर  परिवार की जिम्मेदारी है  । यदि हमने लापरवाही की  तो हमारी जान जा सकती है  और हमारा पूरा  परिवार अनाथ हो सकता है ।  मैंने ऐसे कई लोगों को देखा है जो बाइक चलाते समय  मोबाइल से बात करते हैं  । हम उन लोगों से कहना चाहते हैं  यदि बात करना  इतना जरूरी है  तो बाईक को हम एक तरफ खड़ा करके बातचीत कर सकते हैं । ऐसा करने से हमारी जान बच सकती है ।

कई ऐसे लोग होते हैं जो ट्रेफिक सिगनल को तोड़कर आगे बढ़ जाते हैं । ऐसा करने से सड़क हादसा होने की संभावना होती है । हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जब भी हम टू व्हीलर गाड़ी चला रहे हैं तो हमें हेलमेट अवश्य लगाना चाहिए । हेलमेट लगाने से हमारे सिर की सुरक्षा हो जाती है । जो व्यक्ति फोर व्हीलर चला रहा है उसको सेफ्टी बेल्ट अवश्य लगाना चाहिए । उसके सेफ्टी बेल्ट लगाने से उसकी जान बच सकती है और उसके परिवार वाले अनाथ होने से बच सकते हैं ।

हमें वाहन चलाते समय वाहन के ब्रेक चेक कर लेना चाहिए । यदि ब्रेक में कुछ भी कमी है तो हमें अपनी बाइक को मिस्त्री से चेक करवा लेना चाहिए । ऐसा करने से हम हमारी जान तो बचाते ही हैं साथ में कई लोगों की जान बचा लेते हैं । हम जब भी कोई वाहन चलाएं तो हमें सड़क सुरक्षा नियमों का हमेशा पालन करना चाहिए । कभी भी हमें रेड सिगनल तोड़ करके नहीं जाना चाहिए ।हमेशा गाड़ी सही दिशा में चलाना चाहिए । आज हम देख रहे हैं कि सड़कों पर कितने हादसे हो रहे हैं ।

कई लोगों की जान सड़क हादसे में चली जाती है । कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके हाथ पैर टूट जाते हैं और उनकी जिंदगी बेकार हो जाती है । यह सब सड़क सुरक्षा नियमों को ना मानने के कारण होता है । यदि हम  सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे तो हम हमारी जान बचा सकते हैं । वाहन चलाते समय हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वाहन की स्पीड  इतनी अधिक ना हो कि हम उसको कंट्रोल ही ना कर सकें  और हमारा एक्सीडेंट हो जाए ।

हमें गाड़ी की गति उतनी ही रखना चाहिए जितनी हम गाड़ी संभाल सकते हैं । यह हमारा कर्तव्य है कि हम हमारी जान बचाएं और सड़क पर चलने वाले कई लोगों की जान बचाएं । अब मैं अपनी वाणी को विराम देता हूं और आप सभी लोगों से मैं आशा करता हूं कि आप सभी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे । टू व्हीलर बाइक चलाते समय सिर पर हेलमेट अवश्य लगाएंगे । फोर व्हीलर गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट आवश्यक पहनेंगे धन्यवाद ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख सड़क सुरक्षा पर भाषण इन हिंदी road safety speech in hindi आपको अच्छा लगे तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *