विश्व जल दिवस पर निबंध व् भाषण world water day essay, speech in hindi

world water day speech in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं विश्व जल दिवस पर हमारे द्वारा लिखित निबंध व भाषण. हमारे द्वारा लिखित इस आर्टिकल से आप अपनी परीक्षाओं की अच्छी तैयारी कर सकते हैं एवं विश्व जल दिवस पर निबंध व् भाषण की भी तैयारी कर सकते हैं तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को

world water day essay, speech in hindi
world water day essay, speech in hindi

हम सभी जानते हैं कि जल हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है, जल के बगैर मनुष्य, जीव-जंतु, पेड़-पौधे जीवित नहीं रह सकते, सभी जल पर ही निर्भर हैं. हम सभी को जल के महत्व को समझना चाहिए और जल संरक्षण के उपाय करने चाहिए. जल के महत्व को समझने के लिए हमारे भारत देश में हर साल विश्व जल दिवस मनाया जाता है. विश्व जल दिवस सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि संयुक्त राष्ट्र संघ में जितने भी देश आते हैं सभी इस विश्व जल दिवस को मनाते हैं.

विश्व जल दिवस सन 1993 से मनाया जाता है यह हर साल 22 मार्च को पूरे विश्व में मनाया जाता है. विश्व जल दिवस के जरिए लोगों को जल के महत्व को बताया जाता है, जल संरक्षण के उपाय बताए जाते हैं, कई जगह कार्यक्रम भी रखे जाते हैं, स्कूल कॉलेजों में भी अध्यापकों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है और विश्व जल दिवस में जल के महत्व एवं जल संरक्षण के बारे में बताया जाता है. विश्व जल दिवस विश्व को कई सारे देश जैसे कि भारत, जापान, जर्मनी, इंडोनेशिया, पाकिस्तान मनाते हैं

विश्व जल दिवस हर साल किसी प्रमुख थीम पर होता है. संयुक्त राष्ट्र संघ इस प्रमुख थीम का चयन करता है. हमारे इस पूरे विश्व में विश्व जल दिवस कई थीम पर मनाया जा चुका है जिनमें से 2010 से अभी तक के कुछ थीम हम यहां पर आप सभी के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं

2010 में विश्व जल दिवस मनाने का प्रमुख थीम था स्वस्थ विश्व के लिए स्वच्छ जल

इसी तरह 2011 में इस जल दिवस का नया थीम था शहर के लिए जल

2012 में इसका थीम था जल और खाद्य सुरक्षा

2013 का इसका थीम था जल सहयोग

2014 में विश्व जल दिवस का थीम था जल और ऊर्जा

2015 में जल दिवस का थीम था जल और दीर्घकालिक विकास

2016 में थीम था जल और नौकरियां

2017 में विश्व जल दिवस का थीम था अपशिष्ट जल

2018 में विश्व जल दिवस का थीम था जल के लिए प्रकृति के आधार पर समाधान

2019 में विश्व जल दिवस का थीम था किसी को पीछे नहीं छोड़ना

विश्व जल दिवस पर अलग-अलग थीम के जरिए इसका उद्देश्य जल के एक विशेष क्षेत्र की ओर होता है लेकिन वास्तव में विश्व जल दिवस का प्रमुख उद्देश्य जल की सुरक्षा, जल संरक्षण एवं जल का महत्व समझना है.

विश्व जल दिवस पर भाषण

मेरे प्रिय साथियों नमस्कार, मैं कमलेश कुशवाह आप सभी का इस विश्व जल दिवस के कार्यक्रम में स्वागत करता हूं. दोस्तों मुझे खुशी है कि इस साल हम विश्व जल दिवस को एक नए थीम के साथ मनाने जा रहे हैं. विश्व जल दिवस वास्तव में कई बड़े-बड़े त्योहारों, दिवसो में सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि हम सभी के लिए जल संरक्षण बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है.

जल सिर्फ हमारे लिए ही नहीं बल्कि जीव-जंतु, पेड़-पौधे सभी के लिए महत्वपूर्ण है. जल के बगैर हमारा जीवन संभव नहीं है हम सभी को आज के इस अवसर पर यह समझने की जरूरत है की जल ही जीवन है. हम यदि एक एक बूंद बचाएंगे और उसका महत्व समझेंगे तो जल संकट कभी नहीं आएगा लेकिन यदि हम लापरवाही करते हैं और जल के महत्व को ना समझकर जल को व्यर्थ बहाते हैं, जल प्रदूषण करते हैं एवं वर्षा को आकर्षित करने वाले पेड़ पौधों को काटते हैं तो कभी ना कभी जरूर ही जल संकट हमारे सामने होगा.

यहां पर उपस्थित हर एक विद्यार्थी एवं मेरे भाइयों, बहनों से मेरा निवेदन है कि हम सभी आज एक प्रण लें कि हम जल को कभी प्रदूषित नहीं करेंगे, जल को व्यर्थ नहीं बनाएंगे और जल की एक एक बूंद के महत्व को समझेंगे. आज हम देखें तो गर्मियों के मौसम में जल का संकट हमें चारों ओर देखने को मिलता है यह सभी कुछ हद तक हमारे द्वारा प्रकृति में किए गए क्रियाकलापों की वजह से है हम हमारे प्रकृति को प्रदूषित कर रहे हैं, कई तरह से नुकसान पहुंचा रहे हैं जिसका परिणाम हमें देखने को मिलता है की गर्मियों में जल संकट उत्पन्न होता है.

आज हमको यह समझने की जरूरत है की जल अनमोल है, जल की कोई कीमत नहीं लगा सकता. आज मुफ्त में मिल रहे जल की हम कीमत नहीं समझते लेकिन आप गर्मियों के दिनों में पानी ना मिल रहे उस इंसान से पूछिए की जल का क्या महत्व है. जल यदि ना हो तो इसके बगैर किसी भी चीज का मोल नहीं है क्योंकि जल हमारे जीवन की रक्षा करता है, जीवन के लिए जल अति महत्वपूर्ण है.

यहां पर बैठे विद्यार्थी बड़े होकर उच्च पदों पर आश्रित होंगे यदि वह इस जल दिवस के कार्यक्रम के जरिए जल के महत्व को समझते हैं और जल संरक्षण के उपाय करते हैं तो आने वाली पीढ़ी को जल की समस्या से निजात मिल सकती है और देश जल संकट से निकल सकता है. मेरा यही आग्रह है की हर एक विद्यार्थी जल के महत्व को समझें और जल को व्यर्थ ना बहाएं.

पूरी दुनिया इस जल के महत्व को समझ सके इसी लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1993 से विश्व भर में जल दिवस मनाने की घोषणा की थी तभी से विश्व के अनेक देश जल दिवस मनाते हैं और अपने देशवासियों को जागरुक करते हैं क्योंकि अभी मौका है जल के प्रति सचेत होने का क्योंकि कहते हैं की अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत

यानी यदि हम अभी जल के महत्व को नहीं समझेंगे तो वास्तव में यह उपर्युक्त बात हमारे लिए साबित होगी. जब जल का स्तर नीचे पहुंच जाएगा और हम फिर सचेत होंगे तो फिर पछतावे के सिवा हमारे पास कुछ नहीं होगा और फिर पछतावे का कोई भी महत्व नहीं निकलेगा इसलिए आज हम सभी को यहां पर उपस्थित विद्यार्थी एवं माता बहनों, भाइयों को जागरूक होने की जरूरत है और समझने की जरूरत है कि जल है तो कल है.

इसी उम्मीद और विश्वास के साथ कि आप सभी जल के महत्व को समझेंगे आप सभी को मेरा धन्यवाद.

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा विश्व जल दिवस पर निबंध एवं भाषण world water day essay, speech in hindi आपको कैसे लगे हमें जरूर बताएं इसी तरह की बेहतरीन आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *