रामपुर रियासत का इतिहास Rampur riyasat history in hindi

Rampur riyasat history in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित रामपुर रियासत के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और रामपुर रियासत के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Rampur riyasat history in hindi
Rampur riyasat history in hindi

रामपुर रियासत के बारे में – दोस्तों रामपुर रियासत भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है जो एक सुंदर जिले के रूप में पहचानी जाती है । यदि हम रामपुर रियासत की स्थापना की बात करें तो रामपुर रियासत की स्थापना 7 अक्टूबर 1774 को की गई थी । रामपुर रियासत की स्थापना रामपुर रियासत के प्रथम शासक नवाब फैजुल्लाह  खान के द्वारा की गई थी । जब रामपुर रियासत के प्रथम शासक ने रामपुर रियासत की स्थापना करने का विचार बनाया तब उन्होंने पूरी मेहनत और लगन के साथ कार्य किया और रामपुर रियासत की स्थापना के लिए कई लोगों को साथ में लेकर इसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया था ।

जब रामपुर रियासत का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया था तब 7 अक्टूबर 1774 को रामपुर रियासत के प्रथम शासक फैजुल्लाह  खान ने अपनी राजगद्दी पर बैठकर शासन करना प्रारंभ कर दिया था ।दोस्तों अब हम आपको रामपुर रियासत की जनसंख्या के बारे में बताने जा रहे हैं । जब अंग्रेजो के द्वारा 1941 को रामपुर रियासत की जनगणना कराई गई तब रामपुर रियासत की जनसंख्या 477042 थी । अब हम रामपुर रियासत के प्रथम शासक फैजुल्लाह  खान के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।  रामपुर रियासत के प्रथम शासक फैजुल्लाह  खान का जन्म 1733 ईस्वी में बरेली जनपद की तहसील में हुआ था ।

वह बचपन सेे ही साहसी और पराक्रमी थे । वह जो भी कार्य करने का विचार अपने मन में बना लेते थे वह उस कार्य को वह  पूरी मेहनत और लगन के साथ पूरा करते थे । नवाब फैजुल्लाह  खान के द्वारा रामपुर रियासत पर शासन 15 सितंबर 1748 से 24 जुलाई 1793 तक किया गया था । आज रामपुर रियासत बहुत ही सुंदर और दर्शनीय है । भले ही राजाओं का शासन काल नहीं हो परंतु रामपुर रियासत को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं और रामपुर रियासत की सुंदरता को देखकर अपने जीवन में सुख समृद्धि और आनंद प्राप्त करते हैं ।

भारत देश से ही नहीं बल्कि रामपुर रियासत को देखनेेे के लिए विदेशों से लोग आते हैं और इसकी सुंदरता को देखकर आनंद प्राप्त करते हैं । रामपुर रियासत आज उत्तर प्रदेश राज्य का  सबसे  सुंदर जिला है ।

रामपुर रियासत के शासकों के बारे में – जब रामपुर रियासत की स्थापना की गई तब रामपुर रियासत के प्रथम शासक नवाब फैजुल्लाह  खान  थे जिन्होंने 1748 से लेकर 24 जुलाई 1793 तक रामपुर रियासत पर शासन किया था ।  जब  रामपुर रियासत के प्रथम शासक फैजुल्लाह  खान नहीं रहे थे तब रामपुर रियासत  की जिम्मेदारी मुहम्मद अली खान बहादुर को दे दी गई थी परंतु मुहम्मद अली खान बहादुर रामपुर रियासत पर ज्यादा समय तक अपना शासन नहीं कर पाए थे क्योंकि नवाब मुहम्मद अली खान की किसी ने रात के अंधेरे में मौका देख कर  हत्या कर दी थी ।

रामपुर रियासत का दुसरा शासक मुहम्मद अली खान के द्वारा रामपुर रियासत पर 24 जुलाई 1793 से लेकर 11 अगस्त 1793 तक शासन किया गया था । इसके बाद रामपुर रियासत पर शासन करने वाले तीसरे नवाब गुलाम मुहम्मद खान थे जिन्होंने तकरीबन 3 महीने 22 दिन तक रामपुर रियासत पर शासन किया था । इसके बाद रामपुर रियासत की जिम्मेदारी रामपुर रियासत के चौथे नवाब अहमद अली खान को दी गई थी । जिन्होंने 9 वर्ष की आयु में रामपुर रियासत की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली थी । अहमद अली खान के द्वारा रामपुर रियासत पर शासन 24 अक्टूबर 1794 से लेकर 5 जुलाई 1840 तक किया गया था ।

रामपुर रियासत पर इनके द्वारा 42 वर्ष तक शासन किया गया था । इसके बाद रामपुर रियासत पर शासन करने वाले शासक मुहम्मद सैद खान बहादुर थे जिन्होंने 5 जुलाई 1840 को अपना शासन प्रारंभ किया और एक अप्रैल 1855 तक जिन्होंने अपना शासन चलाया था ।इसके बाद रामपुर रियासत पर शासन करने वाले शासक युसूफ अली खान बहादुर थे जिन्होंने 1 अप्रैल 1855 को रामपुर रियासत की राजगद्दी संभाली थी । इनके द्वारा रामपुर रियासत पर 21 अप्रैल 1865 तक शासन किया गया था ।

इसके बाद रामपुर रियासत के अगले शासक कल्ब  अली खान बहादुर थे जिन्होंने 21 अप्रैल 1865 को रामपुर रियासत पर शासन करना प्रारंभ किया था और इनके द्वारा 23 मार्च 1887 तक रामपुर रियासत पर शासन किया गया था । इसकेेेे बाद  रामपुर रियासत पर शासन करने वाले अगले शासक मुहम्मद मुस्ताक अली खान बहादुर थे जिनके द्वारा रामपुर रियासत पर  23 मार्च 1887 से लेकर 25 फरवरी 1889 तक शासन किया गया था । इसके बाद रामपुर रियासत पर शासन करने वाले अगले शासक हामिद अली खान बहादुर थे जिनके द्वारा रामपुर रियासत की भागदौड़ 25 फरवरी 1889 संभाली गई थी ।

इनके द्वारा 20 जून 1930 तक शासन संभाला गया था । इस तरह से इन सभी शासकों के द्वारा रामपुर रियासत पर शासन किया गया है ।

 दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख रामपुर रियासत का इतिहास Rampur riyasat history in hindi यदि आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें इसके बाद अपने दोस्तों रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *