जूनागढ़ किले का इतिहास Junagarh fort history in hindi
Junagarh fort history in hindi
Junagarh fort – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान राज्य का सबसे बेहतरीन किला जूनागढ़ किले के इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर जूनागढ़ किले के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।
image source- https://commons.wikimedia.org/wiki/
जूनागढ़ किले के बारे में – जूनागढ़ किले का इतिहास काफी प्राचीन समय का है जिसका इतिहास जाने के बाद यह पता चलता है कि यह किला कितना अद्भुत और चमत्कारी है । जूनागढ़ का यह सुंदर किला भारत देश के राजस्थान राज्य के बीकानेर शहर में स्थित है । जूनागढ़ के इस सुंदर किले को चिंतामणि किला , बीकानेर फोर्ट और बीकानेर किले के नाम से भी सभी लोग जानते हैं । जूनागढ़ किले के नाम के बारे में यह कहा जाता है कि बीसवीं शताब्दी के दौरान इस किले का नाम बदल दिया गया था । जब बीसवीं शताब्दी के दौरान किस किले का नाम बदला गया तब इस किले का नाम जूनागढ़ रखा गया था । अब हम जूनागढ़ किले के निर्माण के बारे में बात करते हैं ।
जूनागढ़ किले के निर्माण में बीकानेर के महान शासक राजा राय सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । जब बीकानेर के राजा राय सिंह ने किले के निर्माण की योजना बनाई तब राजा राय सिंह ने उनके शासनकाल में रहे प्रधानमंत्री करण चंद को इस किले के निर्माण की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी । करण चंद की निगरानी में ही इस किले का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था । अब हम आपको बीकानेर के महान शासक रायसिंह के बारे में बता दें कि राय सिंह के द्वारा बीकानेर पर 1571 से 1611 के बीच में शासन किया गया था । उन्हीं के शासनकाल के दौरान जूनागढ़ जिले का भव्य निर्माण कराया गया था ।
किले की जो सुंदर-सुंदर दीवारें और खाई है उनका निर्माण 1589 में शुरू किया गया था और पूरी मेहनत और लगन के साथ किले की दीवारों को बनाया जा रहा था । 1594 में किले की दीवारों और खाई का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया था । जूनागढ़ के महान शासक राय सिंह ने सिटी सेंटर से तकरीबन 1 से 2 किलोमीटर की दूरी पर किले की दीवार और खाई बनाने का निर्णय किया था ।इसके बाद किले के जो सुंदर-सुंदर शेष भाग हैं वह शेष भाग लक्ष्मी नारायण मंदिर के आसपास बनाया गया था ।यह किला इतना सुंदर और अद्भुत है कि जो भी व्यक्ति इस किले को देखता है वह अपने जीवन में आनंद प्राप्त अवश्य करता है ।
इस किले कि सुंदरता को देखते हुए कई दुश्मनों ने इस किले को हासिल करने के लिए आक्रमण किया था । परंतु कोई भी इस किले को हासिल नहीं कर सका था । मुगल बादशाह बाबर के पुत्र कामरान मिर्जा को इस किले की सुंदरता के बारे में पता चला तो कामरान मिर्जा के द्वारा इस किले को हासिल करने के लिए आक्रमण किया गया था । जो आक्रमण 1534 में किया गया था । परंतु कामरान किले को हासिल करने में नाकामयाब रहा था । 1534 के बाद राव जीत सिंह को बीकानेर का राजा चुना गया था । कामरान के द्वारा कई बार इस किले को हासिल करने के लिए हमले किए गए थे ।
एक बार कामरान मिर्जा इस किले को हासिल करने में कामयाब हो गया था परंतु वह 24 घंटे तक ही जूनागढ़ किले पर अपना शासन स्थापित कर पाया था । 24 घंटे के बाद कामरान मिर्जा को जूनागढ़ की राजगद्दी छोड़ना पड़ी थी । इस तरह से कई दुश्मनों के द्वारा बीकानेर पर हमले किए गए थे । जूनागढ़ किले का सबसे सुंदर महल फूल महल है जिसकी सुंदरता देखने के लायक है । यह फूल महल किले का सबसे पुराना भाग है जिस फूल महल का निर्माण बीकानेर के राजा राय सिंह ने करवाया था । आज भी फूल महल की सुंदरता देखने के लायक है ।
इसके बाद जूनागढ़ किले का सबसे सुंदर महल गंगा महल है जिस महल की सुंदरता भी देखने के लायक है । गंगा महल का निर्माण बीसवीं शताब्दी में गंगा सिंह के द्वारा कराया गया था । जब हम इस किले की सुंदरता को देखने के लिए जाते हैं तब हमें एक विशाल दरबार दिखाई देता है जिस विशाल दरबार को गंगा सिंह होल के नाम से सभी जानते हैं । गंगा महल में जाने के बाद मानो ऐसा प्रतीत होता है जैसा कि हम जन्नत में आ गए हो । जूनागढ़ किले का चंद्र महल भी देखने के लायक है । चंद्र महल की सुंदरता की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है ।
चंद्र महल के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह जूनागढ़ किले का सबसे भव्य और शानदार हॉल है जिस हॉल में सोने की बनी हुई देवी देवताओं की सुंदर-सुंदर प्रतिमा , पेंटिंग लगी हुई है जिनमें हीरेे रत्न भी जुड़े हुए हैं । इस तरह से जूनागढ़ किले का इतिहास रहा है ।
- राघोगढ़ किले का इतिहास Raghogarh fort history in hindi
- बजरंगगढ़ गुना के किले का इतिहास Bajrangarh fort guna history in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख जूनागढ़ किले का इतिहास Junagarh fort history in hindi यदि आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब करें । दोस्तों यदि आपको इस लेख में किसी तरह की कोई गलती नजर आए तो हमें उस गलती के बारे में बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार सकें धन्यवाद ।