राधे माँ की कहानी और जीवनी Radhe maa history in hindi

Radhe maa history in hindi

Radhe maa life story in hindi-दोस्तों आज मैं आपको हमेशा विवादों में रहने वाली राधे मां के बारे में बताने वाला हूं यह एक धार्मिक सन्यासिनी है लेकिन अपने किए हुए कार्यों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं.यह हमेशा दुल्हन की तरह लाल कपड़ों में सजी रहती हैं चलिए जानते हैं दुनिया में बहुत ही तेजी से प्रसिद्ध होने वाली धार्मिक साध्वी राधे मां के जीवन के बारे में

Radhe maa history in hindi
Radhe maa history in hindi

image source-https://www.financialexpress.com/

शुरुआती जीवन-

राधे मां का असली नाम सुखविंदर कौर है यह पंजाब के गुरुदास जिले की रहने वाली हैं यहीं इनका जन्म हुआ था.बचपन से ही अध्यात्म में इनकी विशेष रुचि थी.पढ़ाई की बात करें तो इन्होंने चौथी क्लास तक पढ़ाई की है जब ये 18 साल की थी तभी इनकी शादी मोहन सिंह नाम के व्यक्ति से हो गई थी लेकिन वह किसी काम को करने के लिए विदेश चले गए थे इस वजह से राधे मां को अपने जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.

वह अपने घर का खर्चा चलाने के लिए कपड़ा सिलती थी लेकिन जब वो 23 साल की हुई तभी से वह महंत रामदीन दास की अनुयाई बन गई और इन्हीं से उन्होंने शिक्षा दीक्षा ली इसके बाद इन्हें राधे मां का नाम दिया गया.कुछ समय बाद वह मुंबई मनमोहन गुप्ता के यहां रही वह उनके परिवार के साथ रहती थी.कुछ समय बाद मुंबई में ही उनके प्रशंसकों की संख्या बढ़ने लगी.

राधे मां खुद को एक देवी का अवतार बताती हैं वह हिंदू धर्म पर प्रवचन देती हैं और अपने पास के ही मंदिर में हमेशा समय बिताती हैं.

उनपर लगाए गए आरोप-

राधे मां पर कई तरह के आरोप लगाए गए. मुंबई की रहने वाली निक्की गुप्ता ने उन पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था और अगर आरोप सच साबित होता है तो राधे मां को सजा भी हो सकती है.राधे मां पर और भी कई आरोप लगाए गए. राधे मां बॉलीवुड के गानों पर भी डांस करते हुए दिखती हैं वह अपने भक्तों को आशीर्वाद के साथ में एक लाल रंग का फूल भी देती हैं.एक वकील ने भी राधे मां पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है. कुछ लोग तो इन्हें ठग कहते हैं.

Related-दहेज़ प्रथा पर कहानी Dahej pratha story in hindi

तंत्र-मंत्र का आरोप-

कुछ लोगों का यह भी कहना है कि राधे मां तंत्र-मंत्र जानती हैं वह काला जादू की विद्या जानती है इसी की वजह से उन्होंने इतनी बड़ी ख्याति पाई है.राधे मां सनी लियोन की बहुत बड़ी फैन मानी जाती है राधे मां नई नवेली दुल्हन की तरह रहना ही पसंद करती हैं.वह भारत के बड़े-बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई में काफी प्रसिद्ध हैं

इनके यहां पर ट्रस्ट भी चलते हैं. भारत ही नहीं विदेशों तक इन्होंने बड़ी ख्याति पाई है. YouTube पर हमें राधे मां से संबंधित कई वीडियो भी देखने को मिलते है.जो बहुत ही विवादपूर्ण है.कुछ भी हो लेकिन आजकल के जमाने में बहुत से लोग धर्म के नाम पर धंधा कर रहे हैं और अंधविश्वास फैलाकर लोगों को लूट रहे हैं.लोगों को अंधविश्वासों से बचना चाहिए अब राधे मां कैसी हैं वह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन वह लोगों में बहुत ही प्रसिद्ध हैं।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया है ये आर्टिकल radhe maa biography in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल Radhe maa history in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *