दहेज़ प्रथा पर कहानी Dahej pratha story in hindi
Dahej pratha story in hindi
Dahej pratha story in hindi-दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज हमारे समाज में दहेज प्रथा बहुत ही तेजी से फैल रही है,इस दहेज प्रथा को हम सभी को हमारे समाज से निकाल कर फेंक देने की जरूरत है.आज हमारे देश में दहेज प्रथा के कारण बहुत सारी लड़कियां मौत का शिकार हो जाती है,
दहेज प्रथा हमारे समाज में प्राचीन काल से ही चली आ रही है,आजकल के लोग भी दहेज मांगने से नहीं चूकते और वह दहेज मांगने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.दोस्तों वैसे तो दहेज प्रथा के ऊपर आपको कहानियां हमारे समाज के बहुत से कौनो में मिलेंगे क्योंकि ये एक प्रथा बन चुकी है.आज हम आपके लिए लाए हैं Dahej pratha story in hindi तो चलिए पढ़ते हैं इस कहानी को
एक गाँव में एक किसान रहता था,वह बहुत ही गरीब था उसकी एक लड़की थी.वह अपनी लड़की की शादी करने के लिए बहुत से गांवों में जा चुका था लेकिन उस किसान की लड़की की शादी कही से नहीं हो रही थी.एक दिन वह पास ही के गांव में एक लड़का देखने के लिए गया उसे वह लड़का पसंद आ गया.उसने सोचा कि किसी भी तरह मैं अपनी लड़की की शादी उस लड़के से करु.उस लड़की के बाप ने उस किसान से दहेज मांगा और उस गरीब किसान ने कुछ सोचे बिना ही दहेज देने के लिए हां कह दिया जब वह अपने गांव पहुंचा तो उसने यह बात अपनी बीवी से कही तब किसान और बीवी ने यह निर्णय लिया कि वह अपने गहने बेचकर अपनी लड़की की शादी के लिए दहेज देगे.
अब शादी के लिए एक दिन निश्चित किया गया,जब शादी की तैयारी चल रही थी तभी गहनों की चोरी होने के कारण गहने घर से गायब थे,वह किसान और उसकी पत्नी बहुत ही निराश थे कि हम अब कैसे दहेज देंगे उसके कुछ दिनों बाद ही उस किसान की लड़की और लड़के की शादी हो गई.जब किसान की लड़की बहू बनकर दूसरे गांव में अपने पति के पास गई तो उसको तरह-तरह से प्रताड़ना दी जाने लगी दरअसल उस लड़की के सास ससुर उसको दहेज मांगने के लिए अपने पिता से कहने के लिए कहते और जब उस लड़की ने यह बात अपने पिता से कही तो पिता ने कहां हमारे पास इतने पैसे नहीं है कि हम तुम्हें दहेज दे सकें दरअसल जो था उसकी चोरी हो चुकी है.
जब उस लड़की ने ससुराल में जाकर अपने सास-ससुर से यह बात कही तो सास-ससुर बहुत ही गुस्सा होने लगे और उन्होंने उस किसान की लड़की को बहुत मारा.दोस्तों उस लड़की के परिवार वाले रोज-रोज उसको परेशान करते,उससे नौकरों की तरह पेश आते.अब उस लड़की के सास ससुर उसे अपने पिता से दहेज मांगने के लिए रोज-रोज जोर देने लगे,इसके लिए वह लगातार उसे प्रताड़ित करने लगे.एक दिन इसी बात के चलते सभी ने मिलकर उस लड़की को मिट्टी का तेल डालकर जला दिया और उस लड़की का देहांत हो गया.
दोस्तों इस तरह से दहेज के लोभियों ने दहेज के लालच में उस बेचारी की जान ले ली.दहेज के ऐसे लोग भी हमारे समाज में आज बहुत हैं.हमें ऐसे लोगों के साथ अपने संबंध नहीं बनाने चाहिए उनसे रिश्ते-नाते नहीं करने चाहिए तभी हम हमारी बेटियों को बचा सकते हैं.
Related-लालची व्यक्ति की कहानी
दहेज़ प्रथा पर निबंध Dahej pratha ek abhishap essay in hindi
अगर आपको हमारी यह कहानी Dowry story in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें,हमें कमेंटस के जरिये बताये की यह कहानी Dahej pratha story in hindi आपको कैसी लगी.
Wow very nice story