सच्चा पहलवान कौन “prernadayak kahani in hindi”
दोस्तों आज की घटना उन लोगों के लिए है जो जानना चाहते हैं कि एक सच्चा पहलवान कौन होता है दोस्तों एक सच्चा पहलवान वही है जो दीन-दुखियों और कमजोर लोगों पर अपना जोर नहीं लगाता,सच्चा पहलवान वही है जो कमजोर और दीन दुखी लोगों की रक्षा करें,इंग्लैंड की ऐसी ही एक घटना आज हम आप सभी लोगों को बताने वाले हैं,काफी समय पहले इंग्लैंड में एक बहुत बड़े पहलवान थे उन्होंने काफी लोगों को अपनी पहलवानी दिखाकर धूल चटाई थी,एक बार वह अपने प्रशंसकों के साथ कहीं पर जा रहे थे
तो एक व्यक्ति ने रास्ते में चलते हुए उनके मुंह पर थूक दिया लेकिन यह क्या उन पहलवान के चेहरे पर उस बंदे के थूकने का कोई भी गुस्सा नहीं थ,उन पहलवान के जो प्रशंसक थे,वह उस पहलवान कि इस तरह के व्यवहार से गुस्सा हुए और उन पहलवान से बोले कि आप कैसे हो आपके मुंह पर कोई थूक जाता है और आप कुछ भी नहीं करते हो,रुको हम उस व्यक्ति को बताते हैं तो उस पहलवान के प्रशंसक उस व्यक्ति की ओर गुस्से से जाते हैं तो वह पहलवान उनको रोक लेता हैं और अपने प्रशंसकों से कहते हैं कि देखिए अगर मैं चाहूं तो इस व्यक्ति को अपने एक वार से मार गिरा सकता हूं लेकिन मैं किसी भी कमजोर या दीन दुखी लोगों पर हाथ नहीं उठाता,उनकी इस तरह की बातें सुनकर उनके प्रशंसक बहुत ही खुश हुए और उनकी तारीफ की.वाकई में आप एक सच्चे पहलवान हो,दोस्त वाकई में एक सच्चा पहलवान वही है जो दूसरों की मदद करें दूसरों की रक्षा करें और कमजोर लोगों को न सताएं.अगर वोह पहलवान चाहता तोह उसे एक ही बार में मार गिराता लेकिन उसने ऐसा कुछ नहीं किया,इतना ही नहीं उसने तोह गुस्सा भी नहीं किया.दोस्तों ये एक सच्चे पहलवान की निशानी है.वाकई में पहलवान वही होता है जिसे अपने आप पर घमंड ना हो.और वोह किसी कमजोर व्यक्ति पर हाथ ना उठाये.
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तोह इसे शेयर जरुर करे और hamara फेसबुक पेज like करना ना भूले.