1 घंटे का समय prernadayak hindi kahani

दोस्तों आज मैं आपको एक बहुत ही prernadayak hindi kahani सुनाने वाला हूं आज बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अच्छा पैसा कमाते हैं जिंदगी में काफी खुश हैं लेकिन उनकी कुछ गलतियां,उनके परिवार को बहुत दुःख देती हैं,

prernadayak hindi kahani

दूसरा यह है की आज हम आपको एक ऐसी प्रेरणादायक कहानी सुनाने वाले हैं जिसे सुनकर आप यकीन कर सकोगे के हमको हमारे परिवार वालों को भी समय देना चाहिए काफी समय पहले की बात है एक बच्चा अपने पापा से पूछता है पापा आप एक घंटे में कितना कमा लेते हो तो इस पर उसके पापा कहते हैं क्यों तुम्हे मेरी कमाई से क्या मतलब

बच्चा कहता है प्लीज पापा मुझे बताइए आप 1 घंटे में कितना कमाते हो तो उसके पापा कहते हैं मैं 1 घंटे में ५० रूपये कमा लेता हूं तो वोह बच्चा कहता है पापा आप मुझे ५० रूपये  दोगे,पापा कहते है क्यों चाहिए तब बच्चा कहता है पहले आप ५० रूपए दीजिए उसके बाद मैं आपको बताऊंगा, उसके बाद पापा जेब में से ५० रूपये निकाल कर उसको दे देते है.

फिर पापा कहते हैं कि अब बता तूने मुझसे ५० रूपये क्यों मांगे थे तो बच्चा कहता है पापा मैं चाहता हूं कि आज आप 1 घंटे मेरे साथ रहो क्योंकि मैं काफी समय से आपसे बातचीत नहीं कर पाया हूं काफी समय से आपके साथ में नहीं रहा हूं तो मैं चाहता हूं कि कम से कम आज आप मेरे साथ रहो आप सुबह जल्दी जाते हो शाम को देर से आते हो तोह मुझसे मिल ही नहीं पाते तो इतनी बात सुनकर उसके पापा उस बच्चे को अपने सीने से लगा लेते हैं और उनकी आखो में आँशु आ जाते है

दोस्तो इस घटना से हमको सीख मिलती है कि जीवन में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो अच्छा पैसा कमाते हैं पैसा कमाने के लिए वह सुबह से शाम तक घर से दूर रहते हैं वह अपने परिवार वालों को बिल्कुल भी समय नहीं देते इसलिए मुझे उम्मीद है कि आप भी अपने परिवार वालों को समय देंगे,क्योकि सोचने की बात ये है की हम जो भी कम रहे है अपने परिवार के लिए ही कम रहे है.इसलिए अपने परिवार को समय दीजिये.

अगर आपको हमारी ये prernadayak hindi kahani पसंद आई हो तोह इसे शेयर जरुर करे और hamara फेसबुक पेज like करना ना भूले.

inhe bhi pade- ज्ञान की भूख inspirational short story about hunger of knowledge in hindi        दौड़ inspirational stories in hindi

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *