परियों की कहानी Pariyon ki kahani in hindi
Pariyon ki kahani in hindi
दोस्तों काफी समय पहले एक राज्य में राजा राज्य करते थे वह बहुत ही दयालु थे और अक्सर अपने राज्य के गरीब लोगों को दान किया करते थे उनके राज्य में इसी वजह से प्रजा बहुत खुश थी लेकिन राजा हमेशा दुखी रहता था क्योंकि उसकी कोई संतान नहीं थी इसी वजह से रानी भी हमेशा दुखी रहा करती थी. राजा का एक बगीचा था जिसमें कुछ परियों की मूर्तियां रखी हुई थी रानी दासियों के जरिए उन पर फूल मालाएं चढ़वाती थी.
एक दिन वह बगीचे में ऐसे ही सोच रही थी कि काश हमारा भी एक बच्चा होता तो कितना अच्छा रहता यह धन-संपत्ति किस काम की है इसका कोई बारिस भी नहीं है तभी रानी ने देखा कि वहां पर एक सुंदर सी परी आ गई.रानी ने उस परी से पूछा कि तुम कौन हो कहां से आई हो तो परी कहने लगी मैं परी लोक से आई हूं आज के दिन हम सभी परी यहां पर घूमने आती हैं उस परी ने रानी से आगे पूछा कि तुम इतने सुंदर बगीचे में इतनी चिंतित क्यों दिख रही हो तभी रानी कहने लगी कि मेरी कोई औलाद नहीं है मैं इसी वजह से चिंतित रहती हूं तभी परी ने उस रानी को आशीर्वाद दिया कि तू अगले दिन इस बगीचे में आना और तुझे दो सेव मिलेंगे तू उन्हें खा लेना इससे तेरी गोद से बहुत ही सुंदर 2 बच्चे जन्म लेंगे.अगले दिन जब रानी आई तो उसे वह सेवफल दिखे उसने सेबफल खा लिए और कुछ दिनों बाद रानी के 2 बच्चे हुए लेकिन किसी वजह से एक बच्चा बहुत ही सुंदर था लेकिन दूसरा क्रूप था.
कुरूप बच्चे को कोई भी ज्यादा प्यार नहीं करता था जब वह दोनों बड़े होने लगे तो दूसरे बच्चे को देखकर रानी चिंतित होने लगी कि इसका क्या होगा तभी एक दिन वह ऐसे ही बगीचे में घूम रही थी उसे कुछ परियां उस बगीचे में विचरण करती हुई दिखी.उस रानी ने अपनी व्यथा उन परियों को सुनाई उन परियों ने आशीर्वाद दिया कि अगली सुबह तुम्हारा बच्चा क्रूप से एक सुंदर राजकुमार बन जाएगा रानी अब अगली सुबह का इंतजार कर रही थी जब उसने सुबह अपने उस बच्चे को देखा तो उसकी सुंदरता को देखकर वह उसे पहचान भी नहीं पाई.रानी को परियों की इस दया पर बहुत ही खुशी हुई उसने परियों की प्रशंसा की इस तरह से राजा रानी अपने जीवन में खुशहाली की जिंदगी जीने लगे.
दोस्तों अगर आपको हमारी Pariyon ki kahani in hindi पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे नई पोस्ट का अपडेट आपको मिल सके.