अक्षय वर राये रियल हीरो Adventure stories in hindi

Adventure stories in hindi

दोस्तों आज में आपको एक ऐसे लड़के की कहानी सुनाने वाला हु जिसने एक महान काम किया था,आपने bollywood में हीरो तोह बहुत देखे होंगे जो फिल्मो में जो लोगो की जान बचाने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं करते है लेकिन वोह सब झूठा होता है क्योकि फिल्मे रील life होती है लेकिन आज हम आपको real life hero के बारे में बताने वाले है.

Adventure stories in hindi
Adventure stories in hindi

काफी time पहले अक्षय वर राये नाम का एक स्टूडेंट गाजीपुर के इंटर कॉलेज में study करता था,उसे डेली अपने घर से पढाई के लिए सिटी आना पड़ता था.उसे स्कूल आते time रेलवे लाइन क्रॉस करनी पड़ती थी. एक दिन वोह घर से स्कूल के लिए जा रहा था तोह रास्ते में उसने देखा की रेलवे की लाइन खराव है जिससे ट्रेन उलट सकती है,और हजारो इन्सान मर सकते है.

वोह लड़का रेलवे लाइन के खराव होने के बारे में सोच ही रहा होता है की इतने में एक ट्रेन आ रही होती है,वोह अपने शरीर से कमीज निकालकर खतरे की सम्भावना का निर्देश करने लगा.
ट्रेन ड्राईवर ने उसे ऐसा ना करने के लिए चेतावनी दी लेकिन उस भारत माँ के सच्चे सपूत ने किसी की भी ना सुनी और अपने धर्म के पथ पर खड़ा रहा.

क्योकि उसे पता था की अगर में यहाँ से हटा तोह ये पक्का है की हजारो की जान जा सकती है.आखिर लाचार होकर उस ड्राईवर ने ट्रेन को कुछ दूर पर रोक दिया और ड्राईवर,गार्ड उसके पास गए,वहां जाकर उन्होंने देखा की रेलवे की लाइन खराव है.

इन्हें भी जरुर पढें-जिन्दगी में खतरा “inspirational hindi story on risk”  दुसरो की मदद पर कहानी

अगर उस स्टूडेंट ने ट्रेन को रोका नहीं होता तोह हजारो की जान चली जाती.ये देखकर ड्राईवर ने उसके साहस की प्रशंशा की.ये खबर बहुत ही तेजी से फेल गया.उसके इस साहस पर मंत्री पंडित नेहरु और डॉ.राजेंद्र बाबु ने उसे स्वर्ण पदक प्रदान किया.

वाकई में ऐसे इंसानों की दिल से तारीफ़ करने का मन करता है,उस लड़के ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए ट्रेन में सबार हजारो लोगो के बारे में सोचा.मुझे लगता है की एक कम उम्र के लड़के के लिए ये कर पाना बहुत बड़ी बात है,में दिल से उसके आगे शीश झुकाता हु,अगर दुनिया में ऐसे महान इन्सान जन्म ले तोह इस दुनिया में ही स्वर्ग नजर आने लगेगा.

अगर आपको हमारी ये पोस्ट अक्षय वर राये रियल हीरो “adventure stories in hindi” पसंद आई हो तोह शेयर जरुर करे और हमारी अगली पोस्ट सीधे अपने email पाने के लिए हमें subscribe करना ना भूले.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *