सफलता का रहस्य Motivational story in hindi for success

Motivational story in hindi for success

दोस्तों कैसे हैं आप सभी उम्मीद है की आप खुश होंगे,दोस्तों मेने पहले भी बहुत सारी कहानियां आप सभी के सामने प्रस्तुत की है जो आपको जिंदगी में कामयाबी पाने की सलाह देती  हैं इसी तरह से आज हम आपके सामने एक बहुत ही बेहतरीन कहानी प्रस्तुत करने वाले हैं जिससे आप जरूर ही सफलता के लिए एक कदम बढ़ा सकते है

motivational story in hindi for success
motivational story in hindi for success

दोस्तों जिंदगी में सफल तो हर एक इंसान होना चाहता है और हर एक इंसान सफल हो भी सकता है लेकिन नहीं हो पाता क्यों? इस कहानी से हमें सीख मिलेगी की हम कैसे सफल हो सकते है-

एक गांव में राम और श्याम रहते थे,वे दोनों दसवीं क्लास में पढ़ते थे,उनके एग्जाम नजदीक आ चुके थे उन्होंने जब एग्जाम दिया तब उनको कोई ज्यादा उम्मीद नहीं थी कि वो एग्जाम में पास हो पायेंगे और जब एग्जाम हुए तोह पता चला की इंग्लिश और गणित में दोनों फेल हो चुके थे.
श्याम ने राम से कहा कि इग्लिश और गणित मुझे बहुत ही कठिन लगते हैं मैंने पूरी कोशिश की,फिर भी में पास नहीं हो पाया अब मैं पढ़ाई नहीं कर सकता,मैं भले ही पढ़ाई करु,कोशिश करू फिर भी मैं गणित और अंग्रेजी में परफेक्ट नहीं हो सकता,मैं दसवीं क्लास में पास नहीं हो सकता लेकिन राम ने कहा देख मैं तो दसवीं क्लास में दोबारा पढ़ूंगा और पास होकर ही रहूंगा,तू भी मेरी बात मान तू भी मेरे साथ दोबारा पढ़ाई कर लेकिन श्याम ने उसकी बात नहीं मानी.श्याम सिर्फ यही कहता रहा कि मैं जितनी भी कोशिश करुंगा गणित और अंग्रेजी मुझे सही से समझ में नहीं आएगी मैं उसमें फेल हो जाऊंगा.

लेकिन राम ने पढ़ाई कि वह अच्छे स्कूल में पढ़ने के लिए जाता,अच्छे दोस्तों की संगति में रहता और उसने अपनी मेहनत से 10वीं क्लास पास कर लिया उसको बहुत खुशी थी,उसने सोचा क्यों ना इस विषय में यानि गणित में मैं फेल हो गया था,मैं वहीं विषय लू क्योंकि मुझे इंजीनियर बनना है,उसने 12वीं क्लास मैथ्स से किया और इंजीनियर की कोम्पटीशन  में हिस्सा लिया और फिर जो हुआ उससे सिर्फ श्याम को ही नहीं बल्कि हर एक इंसान से सीख मिलती है,दोस्तों वह अपने राज्य का एक टॉपर विद्यार्थी बन गया और शाम सिर्फ यह सोचता ही रह गया कि मैं यह नहीं कर सकता लेकिन राम ने अपनी मेहनत और लगन से और अपनी पॉजिटिव सोच से सब कुछ कर दिखाया.

दोस्तो इस कहानी से हमको सीख मिलती है की जिंदगी में अगर सफलता पाना हो तो हमें मेहनत करना होगी,आप मुझे एक बात बताइए राम और श्याम दोनों एक गांव के थे,राम और श्याम दोनों ही दसवीं क्लास में सिर्फ मैथ और अंग्रेजी में ही फेल हुए थे लेकिन एक दुनिया की नजर में एक सफल student बन जता है और अच्छी जॉब करता है लेकिन दूसरा दसवीं क्लास में पास भी नहीं हो पाता ऐसा कैसे?

दोस्तों ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ है क्योंकि राम ने अपनी पॉजिटिव सोच से यह सोचा था कि मैं कर सकता हूं और उसने अपनी लगातार मेहनत से,पॉजिटिव सोच से वह कर दिखाया,अगर आप भी पॉजिटिव सोचते हो तो सोचिए आप यह कहानी के राम हो और आप अगर नकारात्मक सोचते हो तो सोचिए श्याम हो,आप राम की तरह पॉजिटिव सोच रखिये और जिंदगी के हर एग्जाम में पास हो जाइए और सिर्फ अपने मां-बाप का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को दिखा दीजिए कि आप में वो दम है कि आप पूरी दुनिया में नाम कमा सकते हो.

अगर आपको हमारी पोस्ट motivational story in hindi for success पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पर लाइक करना न भूले और हमें कमेंट्स के जरिए बताइए कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *