मूर्ति और ताल्स “motivational life changing stories in hindi”

दोस्तों कैसे आप सभी,दोस्तों आज हम आप सभी के सामने एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करने वाले हैं जो वाकई में अगर आपने ध्यान से पढ़ी तो आपकी पूरी जिंदगी बदल सकती है क्योंकि कहानियां ही हैं जो हमें बहुत कुछ सिखा सकती हैं दोस्तों चलिए पढ़ते हैं इस बेहतरीन कहानी को.

एक बार एक ट्रक में एक मूर्ति और ताल्स रखे हुए जा रहे थे तभी ताल्स नें मूर्ति से पूछा कि मूर्ति एक बात बता कि तुम और में एक ही जगह से इस ट्रक में रखे हुए है और एक ही वहान के जरिए हम दोनों दूसरी जगह ले जा रहे हैं,तुम भी मंदिर में लगाए जाओगे और मैं भी मंदिर में लगाया जाऊंगा लेकिन तुम मंदिर में मूर्ति बनकर रखे जाओगे जिससे लोग तुम्हें प्रणाम करेंगे और तुम्हारे सामने झुकेंगे लेकिन मैं लोगों के पैरों तले रखा जाऊंगा,हमेशा लोग मेरे ऊपर पैर रखते हुए तेरे पास आएंगे,ऐसा क्यों होता है हम दोनों एक ही जगह से आए हुए हैं एक ही वाहन के जरिए आए हुए हैं लेकिन तू मूर्ति बनकर मंदिर में विराजमान होगी जिससे लोग तेरे दर्शन करेंगे लेकिन मुझे कोई पूछेगा नहीं बल्कि मुझे लोग पैरों के नीचे दबाते हुए जाएंगे ऐसा क्यों?

तब वह मूर्ति बोली कि जब हम शुरुआत में मिस्त्री के पास में थे तब वह अपने हथौड़े से बार करता था जब उसने तुझमे थोडा सा बार किया तो तू कुछ हथौड़े में कुछ टुकड़ों में विभाजित हो गया,तू उस हथौड़े की चोट को बर्दाश्त नहीं कर सका इसलिए तू लोगों के पैरों के नीचे बिछाया जाता है लेकिन उस मिस्त्री ने मुझ में हथौड़े से वार किया लेकिन मैंने काफी साहस के साथ उन हतोड़ो की चोटों को सहा और काफी चौटे मुझ में दिए गए जिसके कारण उस पत्थर से मेरा आविष्कार हुआ है और लोग मुझे पूजने लगे,मैं आज इसलिए मूर्ति हूं मैं आज इसलिए लोगों के द्वारा पूजी जाती हूं क्योंकि मैंने बहुत सारी बातों को बहुत सारी चोटों को सहा है बहुत सारी मुसीबतों को सहा है इसीलिए लोग मुझे पूजते हैं.

दोस्तों वाकई में अगर आपको भी एक ऐसा इंसान बनना है जो लोगों के द्वारा पूजा जाएं तो आपको भी उस मूर्ति की तरह बहुत सारी मुसीबतों को झेलना होगा,बहुत सारी परेशानियों का सामना करना होगा तभी आप मूर्ति की तरह पूजा जा सकते हो,अगर आप उस पत्थर की तरह कुछ चोटे पाकर टुकड़े-टुकड़े हो जाओगे तो आपको  कोई पूजेगा नहीं बल्कि लोग आप पर चलते हुए आगे चलते हुए चले जाएंगे.

दोस्तों अगर आपको हमारी ये कहानी motivational life changing stories in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारी अगली पोस्ट अपनी ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करें और हमारा Facebook  पेज लाइक जरुर करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *