हाथी और खरगोश की कहानी “hathi aur khargosh ki kahani in hindi”

दोस्तों काफी समय पहले की बात है एक जंगल में कुछ हाथियों का झुंड रहा करता था उन हाथियों के झुण्ड का एक सरदार था सभी हाथी अपने सरदार पर विश्वास रखते थे,
hathi aur khargosh ki kahani in hindi

.एक बार उस जंगल में सूखा पड़ गया और सभी हाथी जंगल छोड़कर नजदीक के ही एक जंगल में जाकर बसने लगे जिससे उन्हें वहां पर अच्छा पानी मिलता और फल फूल मिलते,दरअसल उस जंगल में एक बहुत बड़ी झील थी हाथियों का झुंड हमेशा से ही उस झील में पानी पीने और नहाने जाया करता था लेकिन उस झील के रास्ते में खरगोशों का बसेरा था जिस कारण चलते हुए रास्ते में हाथियों के कारण बहुत सारे खरगोश मारे जाते थे.

एक दिन सभी खरगोशो ने सोचा अगर इसी तरह खरगोश मारे जाते रहे तो एक दिन इस जंगल में खरगोशों का नामो निशान मिट जाएगा,खरगोशों के सरदार ने सभी खरगोशों से इस बारे में बातचीत की उनमें से एक खरगोश जोकि बहुत होशियार था उसने अपने सरदार से कहा की आप मुझे जाने की आज्ञा दीजिए मैं कुछ ऐसा करूंगा जिससे हमारी जान बच सके,सरदार की आज्ञा पाकर खरगोश वहां से निकल पड़ा

अब उसने सोचा कि अगर मैं हाथियों के पास जाऊंगा तो हो सकता उनके पैरों तले दब कर मारा जाऊ इसलिए वह एक बहुत ऊंची चट्टान पर चढ़ गया और हाथियों के झुण्ड से कहने लगा कि मैं चंद्रमा का दूत हु,चंद्रमा आप सभी से बहुत नाराज हैं ऐसे सुनकर हाथियों का सरदार उस खरगोश से कहता है, कि तुम्हारे चंद्रमा हमसे क्यों नाराज है तो उसने कहा कि आप झील के पानी को गंदा करते हो और रास्ते में चलते हुए बहुत सारे खरगोश को मार डालते हैं इसलिए वह बहुत नाराज हैं.

अगर आप ऐसा ही करते रहेंगे तो वह आपको माफ नहीं करेंगे ऐसा सुनकर हाथियों का सरदार बहुत ही भयभीत हुआ उसने कहा कहां की आप के चंद्रमा महाराज से मैं माफी मांगना चाहता हूं ऐसा सुनकर खरगोश उस हाथी को अपने पीछे पीछे ले चलने लगा और उस हाथी को एक नदी के किनारे ले गया और कहा यह देखो हमारे चंद्रमा महाराज दरअसल नदी में उसको चंद्रमा का प्रतिबिंब दिख रहा था उसने सोचा यहाँ सच में चंद्रमा महाराज है उसने चंद्रमा से माफी मांगी और कहां मैं आज के बाद जंगल छोड़ कर चला जाऊंगा,तो दोस्तों इस तरह से खरगोश की चतुराई से उसने अपने बहुत सारे खरगोश साथियों की जान बचा ली.

अगर आपको ये कहानी hathi aur khargosh ki kahani in hindi पसंद आए तो हमारा Facebook पेज लाइक करना न भूले और उसे शेयर जरूर करें और हमारी पोस्ट सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमेशा सब्सक्राइब करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *