शेर की पहचान “prernadayak kahani in hindi”

दोस्तों भगवान् ने हमको कुछ ऐसा दिया है जो दुनिया के किसी भी जीव में नहीं है,इन्सान से बढकर ना कुछ है और ना ही कुछ हो सकता है,दुनिया में काफी सारे ऐसे लोग होते है,जो अपनी पहचान भूल जाते है,आज की ये story आपको बहुत ही प्रेरणा देगी,जो हम सबको सीख देगी की हम इन्सान है और अपने आपको पहचानने की जरुरत है.

 

काफी time पहले की बात है एक शेर का बच्चा जो की अपनी माँ के साथ खेल रहा था लेकिन किसी कारण से खेलते time वोह अपनी माँ से दूर हो जाता है तोह उसकी माँ उसे जंगल में काफी जगह ढूँढती है लेकीन वोह नहीं मिलता.

अब वोह शेर का बच्चा जंगल में भटक जाता है,उसे अपनी माँ यानी शेरनी से दूर होकर काफी दुःख होता है लेकिन जैसा की हम देखते है की ईश्वर हर इन्सान को सहारा तोह डे ही देता है,शेर के बच्चे को भी भेडियो का सहारा मिल जाता है,अब वोह उन्ही के साथ खाना खाता है,उन्ही के साथ सोता है,उन्ही के साथ खेलता है तोह वोह सब कुछ भूल जाता है और अपने आपको भी भेड़िया समझने लगता है,धीरे धीरे वोह शेर का बच्चा बड़ा होने लगता है और उन भेडियो को ही अपना परिवार समझने लगता है,उसे उनमे ही अपनी माँ बाप भाई बहन नज़र आने लगते है.इन कहानियो को भी पढिये-शेर और खरगोश की नयी कहानी

एक दिन वोह शेर का बच्चा भेडियो के साथ शिकार करने जाता है इतने में उसे एक शेर मिलता है तोह सभी भेडिये एक तरफ चले जाते है,और वोह शेर का बच्चा उसी जगह पर रुक जाता है तोह शेर उससे कहता है की तू तोह मेरा ही बच्चा है,तू इन भेडियो के साथ क्यों रहता है तोह वोह शेर का बच्चा कहता है नहीं नहीं में तोह भेदिया ही हु,पीछे खड़े ये भेडिये ही मेरा परिवार है,वोह शेर कहता है की नहीं तू तोह एक शेर है,अपने आपको पहचान.

शेर आगे कहता है की चल में तुझे पानी के पास ले चलता हु फिर मुझे बताना की तू मेरे जैसा दीखता है या इन भेडियो जैसा दीखता है तोह शेर उसे नदी के पास ले जाता है,तोह उसे उसमे अपना शक्ल दीख जाती है तोह शेर कहता है की अब बता तू किनके जैसा दीखता है.तोह वोह कहता है की हां में तोह तुम्हारे जैसा ही दीखता हु लेकिन में तुम्हारे साथ कैसे चल सकता हु,ये तोह मेरा परिवार है. तोह शेर कहता है एक काम कर जोर से दहाड़ फिर देखना की कोण रुकता है और कोण भागता है,तोह जैसे ही उस शेर के बच्चे ने दहाड़ा तोह सभी भेडिये भाग चुके थे और वोह शेर का बच्चा अपने असली माँ बाप के पास चला गया.
इसलिए जिन्दगी में अगर आगे बढना है तोह अपने आपको पहचानने की जरुरत है,आप इन्सान हो और जो इन्सान कर सकता है वोह कोई भी नहीं कर सकता,आप किसी भी तरह के काम को करने से मत दरिये,इसलिए अपने आपको पहचानने की जरुरत है.
आप शेर की तरह हो जो पूरे जंगल में राज करता है,अगर आप भी चाहो तोह पूरी दुनिया में अपने सपनो के दम पर राज कर सकते हो.

में तोह यही कहूँगा की आप शेर भी नहीं हो,आप शेर से भी बढकर हो क्योकि इन्सान की शक्ति की वजह से ही आज शेर भी दुनिया में नजर नहीं आते,आप तोह वोह हो जो एक शेर जैसे जानवर को भी अपनी ऊँगली पर नचा सकते हो इसलिए दोस्तों अपने आपको पहचानिये और कुछ ऐसा कीजिये की लोग आपको सलाम करे.अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तोह इसे शेयर जरुर करे और हमारा फेसबुक पेज like करना ना भूले.

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *