ज्ञान की भूख inspirational short story about hunger of knowledge in hindi

दोस्तों ये एक Hindi inspirational short story है,कहते है की ज्ञान जहा से भी मिले बटोर लेना चाहिए,हर इन्सान में ज्ञान लेने की इक्छा होनी चाहिए क्योकि इन्सान ज्ञान से महान बनता है,जब भी हम लोगो के साथ ज्ञान बांटते है तोह हमारा ज्ञान कभी कम नहीं होता बल्कि और ज्यादा बड जाता है,ज्ञान देने वाला व्यक्ति कोई भी हो सकता है,

दोस्तों कुछ समय पहले एक judge थे जिनका नाम महादेव रानडे था,उन्हें भाषाए सीखने का बड़ा ही शौक था,बैसे तोह वे बहुत सी भाषाए जानते थे लेकिन बंगाली भाषा उनको नहीं आती थी,वोह बंगाली सीखना चाहते थे,लेकिन problem थी की आखिर सीखे किससे.

उन्होंने देखा की उनकी ही कॉलोनी में एक नाई रहता था,judge जहाब ने सोचा क्यों ना हजामत बनबाने के बहाने नाई से बंगाली सीखी जाए.वोह अब उसी नाइ से हजामत करवाने के लिए जाने लगे,इस बहाने से वोह उससे बाते करते और और बंगाली सीखने की कोशिश करते.

एक दिन उनकी पत्नी को ये बात पता लगी की मेरे पति उस नाइ से बंगाली सीखते है,तोह उसे बहुत बुरा लगा,उसने अपने पति से कहा की आप ये क्या कर रहे है अगर ये बात किसी को पता लग गई तोह बहुत बेइज्जती होगी,लोग कहेंगे की एक judge होकर ये एक नाइ से बंगाली सीख रहे है.

ये बात सुनकर judge साहब कहने लगे की ज्ञान कही से भी मिले ले लेना चाहिए,इसमें हमें ये बिलकुल नहीं देखना चाहिए की ज्ञान देने वाला व्यक्ति कोन है.

पति की बात सुनकर पत्नी बहुत ही प्रभावित हुई,वोह अपने पति की बात समझ चुकी थी,एक judge होकर एक नाइ से भाषा सीखना एक बहुत बड़ी बात है.

दोस्तों  हम सबको भी जीवन में एक प्रेरणा लेनी चाहिए की हमें ज्ञान जहा से भी मिले ले लेना चाहिए,जीवन में ज्ञान की कोई भी सीमा नहीं है,हमें कभी भी अपने आपको बहुत ज्यादा ग्यानी नहीं समझना चाहिए,एक बात ये भी है की अगर कोई व्यक्ति कुछ अच्छी उपलव्धि हासिल किये हुए है तोह जरुरी बिलकुल भी नहीं कि उसे हर चीज का ज्ञान हो इसलिए हर इन्सान को जरुरत है एक दुसरे से कुछ सीखने की.

इसलिए ज्ञान हमेशा एक दुसरे से लेते रहिये और हमें समझना चाहिए की ज्ञान की कोई भी सीमा नहीं है.

अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आये तोह इसे शेयर जरुर करे,अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तोह इसे share जरुर करे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *