दौड़ inspirational stories in hindi
इस पर वोह बच्चा कहता है की पापा अगर मेने जूतों में से कंकण पत्थर निकालने में time लगाऊंगा तोह आप मुझसे आगे निकल जाओगे ओर में पीछे रह जाऊँगा,इतना कहकर वोह बच्चा तेज़ी से दोड़ने लगता ओर कुछ दूर दोड़ने पर उसके पेरो से खून निकलने(Bleeding from the leg) लगता और उसके पिता उसे घर ले जाकर उसके पैर पर पट्टी बांधनी(On foot bandage) पड़ती है,फिर उसके पिता अपने बच्चे से कहते है की तुम मुझसे आगे दोड़कर आगे निकलना चाहते थे,लेकिन एक छोटी से कंकण पत्थर को जूते में घुसने के वाबजूद तुम दोड़ते हो लेकिन गिर जाते()हो,वाकई में छोटी सी दिखने वाली चीज हमारे लक्ष्य() तक पहुचने में बहुत बड़ी बाध्य साभित() हो सकती है,इसलिए बेटे इस जिंदगी में()अगर तुम्हे अपने लक्ष्य को पाना है तोह छोटी problem को भी अनदेखा नहीं करना चाहिए ओर उसे solve करके आगे बदना चाहिए क्योकि हो सकता है की ये छोटी सी problem एक बड़ी problem का रूप धारण करले ओर आपका लक्ष्य तक पहुचना मुश्किल हो.
Related Posts

इन्सान और भगवान् Koshish aur Vishvash par inspirational hindi story

बुद्धिमानी की परीक्षा Tenali raman ki chaturai ke kisse in hindi
