पहला सुख निरोगी काया पैराग्राफ इन हिंदी Pehla sukh nirogi kaya paragraph in hindi
Pehla sukh nirogi kaya paragraph in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं पहला सुख निरोगी काया पर अनुच्छेद आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं इस लेख को
हमारे जीवन में कई तरह के सुख होते हैं लेकिन वास्तव में सबसे पहला सुख निरोगी काया होता है यानी जब तक हमारा शरीर निरोग नहीं होगा तब अन्य सुख व्यर्थ ही होते हैं। हम सभी को अपने शरीर का विशेष ख्याल रखना चाहिए इसके लिए हमें स्वच्छ वातावरण में रहना चाहिए, अपने घरों को स्वच्छ रखना चाहिए जिससे वहां पर किसी तरह के मच्छर, मक्खी ना हो. हमें चाहिए कि हम नियमित व्यायाम करें जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहे। यदि आपके पास बहुत सारा धन है और यदि आप स्वस्थ नहीं हैं तो बहुत सारा धन एक तरह से आपके लिए व्यर्थ है क्योंकि सबसे पहला सुख निरोगी शरीर ही होता है।
आज के युग में मनुष्य पैसे कमाने पर विशेष रूप से ध्यान देता है वह अपने शरीर का ध्यान नहीं रख पाता लेकिन यदि आपके पास अपार धन है और आप शरीर का ध्यान नहीं रखते हैं तो सब कुछ करना बेकार है। हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए इस और विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है और जीवन को सही तरह से जीने की जरूरत है तभी हम अपनी काया को निरोगी रख सकते हैं।
- वन रहेंगे हम रहेंगे पर निबंध Van rahenge hum rahenge essay in hindi
- पैसे से ख़ुशी नहीं खरीदी जा सकती पर निबंध Paise se khushi nhi kharidee jaa sakti
दोस्तों हमारे इस आर्टिकल पहला सुख निरोगी काया पर अनुच्छेद Pehla sukh nirogi kaya paragraph in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमको सब्सक्राइब करें जिससे हमारी नई नई पोस्ट आपको मिल सके धन्यवाद।