नताली पोर्टमैन की बायोग्राफी Natalie portman biography in hindi

Natalie portman biography in hindi

Natalie portman – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इजराइली अभिनेत्री नताली पोर्टमैन के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस जबरदस्त आर्टिकल को पढ़कर हॉलीवुड फिल्मों की बेहतरीन अभिनेत्री नताली पोर्टमैन के जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Natalie portman biography in hindi
Natalie portman biography in hindi

Image source – https://commons.m.wikimedia.org/wiki/File:Natalie_Portman_(48470988352)_(cropped).jpg

नताली पोर्टमैन के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – नताली पोर्टमैन इजराइली अभिनेत्री हैं । इजरायली अभिनेत्री नताली पोर्टमैन का जन्म 9 जून 1981 को इजराइल देश के जेरूसलम में हुआ था । नताली पोर्टमैन के पिता का नाम ऐवनर हर्शलैग हैं । जो इजराइली डॉक्टर हैं । नताली पोर्टमैन के पिता प्रजनन एवं उर्वरता के विशेषज्ञ हैं । नताली पोर्टमैन की माता जी का नाम शेली स्टीवन्स है । नताली पोर्टमैन के माता पिता के मिलन के बारे में ऐसा कहा जाता है कि नताली पोर्टमैन के माता-पिता की मुलाकात ओहियो स्टेट विश्वविद्यालय के यहूदी छात्र केंद्र में हुई थी ।

जहां पर नताली पोर्टमैन के पिता उनकी माता को देखकर मोहित हो गए थे और दोनों की दोस्ती हो गई थी । इसके बाद वह अलग हो गए और पत्र के माध्यम से बातचीत करने लगे और कई समय बीत जाने के बाद नताली पोर्टमैन के पिता ने शेली स्टीवन्स से विवाह करने का फैसला कर लिया था । इस तरह से नताली पोर्टमैन के माता-पिता का विवाह हुआ था । नताली पोर्टमैन नेे सन 2012 में बेंजामिन मिलीपेड  से विवाह किया था । नताली पोर्टमैन की नागरिकता यूनाइटेड स्टेट्स की है ।

नताली पोर्टमैन के प्रारंभिक जीवन काल के बारे में – नताली पोर्टमैन की उम्र जब 3 साल की थी तब से ही वह नृत्य करने में अपनी रुचि रखती थी । जब उनके माता-पिता ने नताली पोर्टमैन की रुचि नित्य में देखी तब 4 साल की उम्र में नताली पोर्टमैन को नृत्य का प्रशिक्षण दिलाने का फैसला किया था । नताली पोर्टमैन जब 10 साल की हुई तब उनकी खूबसूरती और सुंदर नृत्य को देखकर उनको रेवलॉन के एक एजेंट ने नताली पोर्टमैन को बालिका मॉडल बनने का प्रस्ताव दिया था । परंतु नताली पोर्टमैन अपनी पढ़ाई को पूरा  करना चाहती थी जिसके लिए नताली पोर्टमैन ने बालिका मॉडल बनने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था ।

नताली पोर्टमैन के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वह जब छोटी थी और स्कूल में पढ़ाई करती थी तब वह स्कूल की छुट्टियों के दिनों में थिएटर घूमने के लिए एवं अभिनय सीखने के लिए जाती थी । नताली पोर्टमैन को अपनी छोटी उम्र में ही नाटक देखना और नाटक में अभिनय करना बहुत ही अच्छा लगता था । नताली पोर्टमैन के माता पिता नताली पोर्टमैन को बचपन से ही सपोर्ट करते थे । नताली पोर्टमैन जो बनना चाहती हैं उनको बनाने में नताली पोर्टमैन के माता पिता उनका साथ देते थे । इसीलिए आज नताली पोर्टमैन बेहतरीन हॉलीवुड की अभिनेत्री के रूप में पहचानी  जाती हैं ।

नताली पोर्टमैन की शिक्षा के बारे में – नताली पोर्टमैन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा वाशिंगटन के चार्ल्स ई. स्मिथ जेविश डे स्कूल से प्रारंभ की थी । इसके बाद नताली पोर्टमैन 1990 में न्यूयॉर्क के आईलैंड में स्थाई रूप से रहने के लिए चली गई थी और नताली पोर्टमैन ने अपनी आगे की शिक्षा न्यूयॉर्क के ग्लेन कोव  मे स्थित सोलोमन शेच्टर डे स्कूल से शिक्षा प्राप्त की थी । इसके बाद  नताली पोर्टमैन ने सियोसेट हाई स्कूल से पढ़ाई करना प्रारंभ कर दिया था और पब्लिक हाई स्कूल से नताली पोर्टमैन ने स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी ।

इसके बाद नताली पोर्टमैन  अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए हावर्ड कॉलेज में  चली गई थी और हावर्ड कॉलेज से नताली पोर्टमैन ने सन 2003 में मनोविज्ञान विषय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी । 2004 में नताली पोर्टमैन जेरूसलम के हिब्रु विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई करने लगी थी । नताली पोर्टमैन पढ़ाई में बहुत अधिक रुचि रखती थी ।जब वह पढ़ाई करती थी तब पढ़ाई केे अलावा किसी और काम में अपना दिमाग नहीं लगाती थी ।

नताली पोर्टमैन के प्रारंभिक कैरियर के बारे में – नताली पोर्टमैन ने अपने केरियर की धमाकेदार शुरुआत 1994 में स्वतंत्र फिल्म लियोन से की थी । नताली पोर्टमैन ने अपने करियर की शुरुआत करने के बाद कभी भी अपने सफल कैरियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा है । नताली पोर्टमैन के द्वारा रूथलेस ऑडिशन देकर नाटक में अपना पहला कदम बढ़ाया था । नताली पोर्टमैन को बचपन से ही अभिनय करने में रुचि थी इसलिए उनको अपने कैरियर में आगे बढ़ने में काफी सहायता प्राप्त हुई थी क्योंकि वह बचपन से ही अभीनय कर रहे लोगों को बारे में पढ़ती रहती थी ।

नताली पोर्टमैन को अपने प्रारंभिक समय में अभिनय करने पर उनके माता-पिता का साथ मिला था । जब नताली पोर्टमैन के माता पिता ने उनका साथ दिया तब वह अपने कैरियर को  सफल बनाने के लिए मेहनत करने लगी थी । नताली पोर्टमैन को अभिनय करने का मौका 10 साल की उम्र में ही प्राप्त हो गया था । परंतु उस समय उन्होंने शिक्षा प्राप्त करना ही उचित समझा और उन्होंने अभिनय करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था ।

नताली पोर्टमैन की सुपरहिट फिल्मों के बारे में – नताली पोर्टमैन के द्वारा 1994 में लेओन् फिल्म मे अभिनय किया था और इस फिल्म को काफी दर्शकों ने पसंद की थी ।नताली पोर्टमैन  के द्वारा  1995 में  हिट फिल्म मे अभिनय किया गया था और यह फिल्म सुपरहिट रही थी ।नताली पोर्टमैन के द्वारा 1996 में एवरीवन सेज आई लव यू फिल्म मे अभिनय किया गया था और यह फिल्म सभी दर्शकों ने पसंद की थी । इसके बाद नताली पोर्टमैन को 1996 में ही मार्स  अटैक्स फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को अपने हाथों से नहीं जाने दिया था ।

इसके बाद नताली पोर्टमैन को 1996 में ही फिल्म ब्यूटीफुल गर्ल में काम करने का मौका मिला था और इस फिल्म में नताली पोर्टमैन ने अपने अभिनय से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था । 2003 में नताली पोर्टमैन के द्वारा कोल्ड माउंटेन फिल्म में भी अभिनय किया गया है । 2004 में नताली पोर्टमैन के द्वारा क्लोजर फिल्म मे  अभिनय किया गया था । इस फिल्म के बाद नताली पोर्टमैन ने सभी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी । 2004 में नताली पोर्टमैन के द्वारा गार्डन स्टेट हॉलीवुड फिल्म मे अभिनय किया गया था और इस फिल्म मे नताली पोर्टमैन के अभिनय को सभी ने पसंद किया था ।

नताली पोर्टमैन के द्वारा 2005 में वी फॉर वेंडेट्टा फिल्म में भी अभिनय किया गया था और उनके अभिनय को सभी दर्शकों ने पसंद किया था । नताली पोर्टमैन के द्वारा 2006 में गोया स घोस्ट्स फिल्म मे भी अभिनय किया गया था । नताली पोर्टमैन के द्वारा 2007 में मिस्टर मगोरियम्स वंडर एंपोरियम फ़िल्म में भी अभिनय किया गया है । नताली पोर्टमैन के द्वारा न्यूयॉर्क आई लव यू फिल्म में 2008 में अभिनय किया गया था और यह फिल्म काफी दर्शकों को पसंद आई थी । इस फिल्म में सभी दर्शकों ने नताली पोर्टमैन के अभिनय  को पसंद किया था । इस तरह से नताली पोर्टमैन के द्वारा कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया गया है ।

नताली पोर्टमैन को मिले अवार्ड के बारे में – नताली पोर्टमैन को सन 2002 में टीन चॉइस अवॉर्ड्स देकर सम्मानित किया गया था । नताली पोर्टमैन को 2005 में ड्रामा क्लोजर मे सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के तौर पर काम करने के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड देकर सम्मानित किया गया था । 2005 में नताली पोर्टमैन को सेन डिएगो फिल्म क्रिटिक्स सोसाइटी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया था । नताली पोर्टमैन को 2007 में सैटर्न अवार्ड देकर सम्मानित किया गया था ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल नताली पोर्टमैन का जीवन परिचय Natalie portman biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *