मैसूर की मेरी यात्रा का वर्णन पर निबंध My trip to mysore essay in hindi

My trip to mysore essay in hindi

Trip to mysore – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मैसूर की मेरी यात्रा का वर्णन पर निबंध बताने जा रहे हैं । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर मैसूर की मेरी यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

My trip to mysore essay in hindi
My trip to mysore essay in hindi

Image source – http://creative.sulekha.com/my-trip-to-mysore-first-day-trip_370491_blog

मैसूर की मेरी यात्रा के बारे में – नमस्कार दोस्तों मैं अरुण नामदेव आप लोगों को मेरी मैसूर की यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहा हूं । दोस्तों एक बार जब हम सभी दोस्त एक साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे तब हम सभी दोस्तों ने यह विचार बनाया था कि हमें घूमने के लिए , पिकनिक मनाने के लिए अवश्य जाना चाहिए ।  हम सभी दोस्तों की सहमति से हमने मैसूर जाने का प्लान तैयार किया था और सभी ने यह निर्णय लिया था कि हम ट्रेन के माध्यम से बैंगलोर जाएंगे और बैंगलोर से मैसूर की यात्रा करेंगे । हम सभी लोगों ने बैंगलोर का टिकट रिजर्व करा लिया था ।

हम सभी रेल के माध्यम से बैंगलोर जा पहुंचे थे । जब हम रेल के माध्यम से बैंगलोर जा रहे थे तब हम सभी मित्रों ने रेल में बहुत इंजॉय किया था । हम सभी हंसते खेलते हुए रेल के माध्यम से बैंगलोर जा रहे थे । जब हम बैंगलोर पहुंचे तब रात हो गई थी । फिर सभी दोस्तों की सहमति से हमने यह विचार बनाया था कि हम रात के समय में बैंगलोर के ही किसी होटल में रुक जाएंगे और इसी विचार के साथ हम सभी दोस्त एक होटल में गए और वहां पर कमरे किराए पर लिए और हम सभी दोस्तों ने रात होटल में गुजारी थी । जब सुबह हुई तब हम सभी मित्र मैसूर की यात्रा करने के लिए तैयार थे ।

हम सभी फिर एक बस के माध्यम से मैसूर पहुंचे । मैसूर में स्थित इंफोसिस केंपस में गए और वहां पर हमने एक टूरिस्ट गार्ड को हायर किया । जो पूरे मैसूर को जानता  था । उसने हमें पूरा मैसूर घुमाया था । जब हम मैसूर पहुंचे तब हमें बड़ा आनंद आ रहा था क्योंकि वहां की हरियाली , वहां गार्डन देखने के लायक हैं । जब गार्डन में हम घूमने के लिए गए तब हमें खुशी का पल प्राप्त हो रहा था । हम यह सोच रहे थे कि हम पहले क्यों यहां पर घूमने के लिए नहीं आए । इस तरह से हम ने पूरा मैसूर घुमा और बहुत इंजॉय किया था ।

हम सभी मित्रों ने यह भी विचार बनाया कि हम अपने पूरे परिवार के साथ मैसूर घूमने के लिए अवश्य आएंगे क्योंकि मैसूर की सुंदरता देखने के लायक है । यहां के लोग बहुत ही अच्छे हैं । वैसे तो हम सभी लोगों ने मैसूर घूमने का प्लान इसलिए बनाया था क्योंकि हम कई बार सुन चुके थे कि मैसूर का दशहरा बहुत ही प्रसिद्ध है । मैसूर एक सुंदर जगह होने के साथ-साथ  मैसूर के दशहरे के लिए भी प्रसिद्ध है । जब हमने मैसूर की सुंदरता के चर्चे सुने तब हम सभी मित्रों ने वहां पर घूमने का प्लान बनाया था । जब हम मैसूर में पहुंचे तब हमें बहुत अच्छा लगा था ।

जब रात हो गई तब हम मैसूर का महल देखने के लिए थे । मैसूर के महल की सुंदरता इतनी अच्छी है कि उसको देखते ही रहने को मन करता है । मैसूर के महल के चारों तरफ खूबसूरत लाइट लगी हुई है । जब दूर से हम मैसूर की सुंदरता देखते हैं तब हमें हमारे जीवन में आनंद प्राप्त होता है और हम प्रतिवर्ष वहां पर जाने का विचार अपने मन में रखते हैं । इसके बाद जब रात हो गई तब हम वापस इंफोसिस केंपस पहुंचे और वहां पर हम ने रात रुकने का फैसला किया था ।  जब सुबह हुई तब हम वापस मैसूर से बैंगलोर की ओर रवाना हुए थेे ।

उसके बाद हम सभी मित्र बैंगलोर में बैंगलोर की सुंदर सुंदर जगह  पर  घूमने के लिए गए और हम सभी मित्रों ने बैंगलोर के मोल , बैंगलोर के गिरजाघर , बैंगलोर के गार्डन भी घूमने का फैसला किया था ।  हम पूरा 1 दिन बैंगलोर मे रहे थेे । जब बैंगलोर से हमें वापस घर पर आना था तब हम सभी ने ट्रेन का समय मालूम किया और जिस समय पर ट्रेन हमारे घर की ओर रवाना होना थी उस समय हम बैंगलोर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे और वहां से हम ट्रेन के माध्यम से वापस अपने घर पर आ गए थे । तो दोस्तों जब मैं अपने सभी मित्रों के साथ मैसूर घूमने के लिए गया तब मैंने अपने जीवन में एक आनंद प्राप्त किया था ।

मैं आप सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि आप अपने परिवार के साथ में बैंगलोर के पास में स्थित मैसूर घूमने के लिए अवश्य जाएं । जब आप वहां पर जाओगे तब आपको वहां की सुंदरता का पता चलेगा क्योंकि मैं भी पहले यही सोचता था कि ना जाने कैसा होगा मैसूर । जब मैं वहां पर पहुंचा तब मुझे पता लगा कि मैसूर की सुंदरता देखने के लायक है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल मैसूर की मेरी यात्रा का वर्णन पर निबंध My trip to mysore essay in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें उसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *