एलपीजी गैस पर निबंध Lpg gas essay in hindi

Lpg gas essay in hindi

Lpg gas – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एलपीजी गैस पर लिखे निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर एलपीजी गैस पर लिखे निबंध के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Lpg gas essay in hindi
Lpg gas essay in hindi

एलपीजी गैस के बारे में – एलपीजी गैस जिसे लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस कहां जाता है । एलपीजी गैस का उपयोग आज सबसे अधिक किया जा रहा है । घर की रसोई से लेकर बड़े-बड़े व्यापार उद्योगों में एलपीजी गैस का उपयोग किया जा रहा है । एलपीजी का उपयोग इसलिए तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि एलपीजी गैस गुणवत्ता में सबसे अच्छी है । एलपीजी गैस का उपयोग करने से कई तरह के लाभ होते हैं । एलपीजी गैस को उपयोग लाने में कम लागत आती है । एलपीजी के उपयोग से पर्यावरण स्वच्छ रहता है ।

एलपीजी गैस उन सभी मानदंडों के अनुरूप हैं जो वातावरण को स्वच्छता प्रदान करती है । एलपीजी गैस रंगहीन एवं गंध रहित होती है । एलपीजी का जो भार होता है वह भार  हवा से दुगना होता है ।एलपीजी गैस पानी से आधी भारी होती है । एलपीजी गैस का निर्माण जब से हुआ है तब से लोगों की काफी समस्या खत्म हुई है । लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस को गंध रहित गैस बनाकर सिलेंडरों में भरकर लोगों के उपयोग के लिए एलपीजी गैस दी जाती है । जब एलपीजी गैस का निर्माण नहीं हुआ था तब सभी को खाना बनाने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ता था ।

खाना बनाने के लिए जब लकड़ी जलाई जाती थी तब उस लकड़ी से जो धुआं निकलता था उस धुएं से वातावरण दूषित हो जाता था जिसके कारण हमें घुटन सी महसूस होती थी । जब लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस का निर्माण किया जाता है तब इसमें गंधक मिलाया जाता है । लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस में गंधक पदार्थ इसलिए मिलाया जाता है जिससे कि गैस के रिसाव का पता लगाया जा सके ।लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस बाकी सभी ईंधनो से सस्ती और प्रदूषण मुक्त है ।

व्यापार के क्षेत्र में लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस का उपयोग काफी तेज गति से हो रहा है । यह गैस सबसे सस्ती और उपयोगी गैस है । जब खाना बनाने के लिए रसोई में लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस का उपयोग किया जाता है तब कई तरह की सावधानियां रखनी पड़ती है क्योंकि लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस जब लीक हो जाती है तब एक बड़ा हादसा होने का खतरा रहता है । एलपीजी गैस के उपयोग से काफी लाभ हम सभी को मिलते हैं । एलपीजी गैस के उपयोग से लाभ लेने के साथ-साथ हमें सावधानियां भी रखनी चाहिए ।

बच्चों के पहुंच से एलपीजी गैस को दूर रखना चाहिए । एलपीजी गैस के रिसाव की गंध यदि आती है तो हमें तुरंत खिड़कियां खोल देनी चाहिए जिससे कि एलपीजी गैस हवा में घुलनशील हो जाए । जब रसोई घर में एलपीजी गैस के रिसाव  की गंध आ जाए तो हमें किसी भी तरह की चिंगारी उस स्थान पर उत्पन्न नहीं होनी देनी चाहिए ।एलपीजी गैस से  होने वाली दुर्घटना से बचने के लिए हमें घर के अंदर से ज्वलनशील पदार्थ को वहां से हटा देना चाहिए । जैसे ही एलपीजी गैस के रिसाव की गंध आने लगे तो घबराना नहीं चाहिए सबसे पहले हमें खिड़कियां दरवाजे खोल देना चाहिए ।

इसके बाद यह देखना चाहिए कि आखिरकार गैस कहां से लीक हो रही है । गैस सिलेंडर का रेगुलेटर तुरंत बंद कर देना चाहिए । यदि गैस सिलेंडर की लेजम से गैस लीक हो रही है तो रेगुलेटर से गैस को बंद कर देना चाहिए और तुरंत लेजम को बदलवा देना चाहिए । लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस से होने वाली दुर्घटना से बचने के लिए हमें यह सावधानी रखना चाहिए कि हमे खाना बनाने के बाद गैस सिलेंडर के रेगुलेटर से गैस के रिसाव को बंद कर देना चाहिए ।

जब हम खाना बनाएं तब हमें रेगुलेटर के स्विच को ऑन करना चाहिए ।यदि गैस सिलेंडर में आग लग गई है तो हमें वहां से तुरंत भागकर एक सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाना चाहिए । हमें इस तरह की दुर्घटना से सावधान रहने के लिए सेफ्टी अलार्म अवश्य लगवाना चाहिए जिससे कि हम दुर्घटना होने वाली स्थिति में हम आसपास के लोगों को सेफ्टी अलार्म के माध्यम से सूचित कर सके । जब पड़ोस में रहने वाले लोग सेफ्टी अलार्म के माध्यम से सूचना प्राप्त करेंगे तो वह भी वहां से निकल कर एक सुरक्षित स्थान पर पहुंच कर अपनी जान बचा सकते हैं ।

एलपीजी गैस का निर्माण इंसान के भलाई के लिए किया गया है क्योंकि एलपीजी गैस के उपयोग से पर्यावरण दूषित होने से बचता है ।एलपीजी गैस के उपयोग से समय की भी बचत होती है ।आज सभी देशों में एलपीजी गैस का उपयोग किया जाने लगा है । एलपीजी गैस का उपयोग करने से मनुष्य का जीवन सफल हुआ है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख एलपीजी गैस पर निबंध Lpg gas essay in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें । यदि आपको इस आर्टिकल में किसी तरह की कोई गलती दिखाई दे तो आप हमें ईमेल आईडी के माध्यम से उस गलती के बारे में बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार सकें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *