ईधन पर निबंध व कविता Essay & Poem on Fuel in Hindi

Essay on Fuel in Hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम आपके लिए लाए हैं ईंधन पर लिखित निबंध। विद्यार्थी हमारे इस निबंध से जानकारी लेकर अपने स्कूल, कॉलेज की परीक्षा में निबंध लिख सकते हैं वह अपने ज्ञान को भी बढ़ा सकते हैं तो चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस निबंध को

Essay & Poem on Fuel in Hindi
Essay & Poem on Fuel in Hindi

ईंधन जो कि आजकल हम सबकी जरूरत है आजकल हम देखें तो ईँधन के बगैर हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते क्योंकि ईंधन से ही हमारा हर एक क्षेत्र प्रभावित है। पहले के जमाने से लेकर आजकल के जमाने में ईंधन के उपयोग में बहुत अधिक अंतर आया है पहले घरो में लकड़ी और कोयला ईंधन के रूप में सबसे ज्यादा उपयोग होता था लेकिन आजकल इनका उपयोग कम होता जा रहा है तरल ईंधन एवं गैस ईंधन का उपयोग आजकल बहुत अधिक होता है।

ईंधन तीन प्रकार के होते हैं

ठोस ईंधन जैसे कि कोयला, लकड़ी आदि ठोस ईंधन है इनका उपयोग घर में खाना बनाने के लिए भी किया जाता है और भी अन्य कार्यों के लिए इस ठोस ईंधन का उपयोग किया जाता है यह ईंधन जलने के बाद राख या धुआं छोड़ता है। तरल ईंधन जैसे कि पेट्रोल, डीजल इन्हीं दोनों का आज का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है इनका उपयोग मोटरसाइकिल, कार, ट्रक, बस आदि में किया जाता है।

पहले के जमाने में जहां लोग बैलगाड़ी, साइकिल से दूरी तय करते थे लेकिन बदलते जमाने में लोग मोटरसाइकिल के बगैर घर से निकलना भी पसंद नहीं करते इसलिए इस तरह के तरल ईंधन का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ता जा रहा है। गैसीय ईंधन जैसे कि कोयला गैस। इसके अलावा LPG गैस जो कि हमारे घरों में उपयोग किया जाता है इन गैसों का भी आजकल के आधुनिक युग में बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है। पहले लोग लकड़ी,कंडे आदि से खाना बनाया करते थे लेकिन आज लोग खाना बनाने के लिए एलपीजी गैस का उपयोग करने लगे हैं।

ईंधन से लाभ

आजकल हम देख हैं तो ईँधन से कई तरह के लाभ होते हैं ईंधन का उपयोग करके ही हम अपने लिए खाना पकाते हैं इनसे ही हम वाहनों को चला पाते हैं बस, कार, मोटरसाइकिल इनके जरिए ही चलते हैं बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों मे भी ईंधनों का उपयोग किया जाता है। आज हम देखें तो ईंधन का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। एक तरह से हम यह भी कह सकते हैं कि ईंधन के उपयोग के बिना हमारा जीवन जीना भी बहुत मुश्किल हो गया है क्योंकि ईधनो का उपयोग हर क्षेत्र में हम किसी न किसी रूप में करते हैं।

आजकल के जमाने में तो तरलिये और गैसिये ईंधन का उपयोग कुछ ज्यादा ही होता है पहले लोग साइकिल चलाते थे लेकिन आजकल मोटर बाइक चलाते हैं। घर में खाना LPG गैस के द्वारा बनता है कहने का तात्पर्य यह है कि इनका उपयोग बहुत ही अधिक किया जाता है इसके कई सारे लाभकारी परिणाम भी होते हैं इससे हमारा काम सरल होता है और बहुत ही जल्द काम होता है। ईंधन का उपयोग करने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जल्दी पहुंच पाते हैं। इनसे हम मनोरंजन भी कर सकते हैं और खाना बनाने में भी हमें सरलता महसूस होती है।

ईंधन से हानि

हर चीज के कुछ फायदे होते हैं तो उसके नुकसान भी होते हैं इन दोनों से हमें कई सारे फायदे हैं लेकिन इनके कुछ नुकसान भी हम देख सकते हैं। डीजल, पेट्रोलियम बहुत ही ज्वलनशील पदार्थ होता है अगर हमारी थोड़ी गलती के कारण इसमें आग लग जाए तो फिर संभालना बहुत ही मुश्किल होता है इसका यह एक दुष्परिणाम हम देख सकते हैं।

आजकल इनका उपयोग कुछ ज्यादा ही होने लगा है जिस वजह से लोग अपने घर से बाहर निकलने के लिए भी मोटरबाइक का उपयोग करते हैं जिससे ईंधन की खपत कहीं अधिक होती है और साथ में ज्यादा उपयोग करने से हमारा पर्यावरण भी प्रदूषित होता है क्योंकि पर्यावरण में कई तरह की हानिकारक जैसे मिल जाती है। गैस ईंधन जैसे कि LPG गैस जिसको टंकियों में भरा जाता है इसका उपयोग हम घर में खाना बनाने के लिए करते हैं अगर गलती से यह गैस लीकेज हो जाती हैं तो आग लगने में ज्यादा समय नहीं लगता है।

ये बहुत ही तेजी से आग पकड़ती है हमें LPG गैस का उपयोग करने के लिए बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि एक गलती हमारे लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकती हैं। कोयला जो जीवाशम ईंधन होता है इसका उपयोग बिजली का उत्पादन करने में किया जाता है इसका उपयोग करने से वातावरण में कई तरह की हानिकारक गैसे मिल जाती हैं जोकि वायु प्रदूषित करती हैं और जो हमारे लिए बहुत ही नुकसानदायक होती हैं.

इन सबकी वजह से ही हमारे स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव होता है और हमें कई समस्याएं होती हैं हमें इनका का उपयोग करना चाहिए लेकिन सीमित ही करना चाहिए क्योंकि अधिक उपयोग करने से हमारा वातावरण भी प्रदूषित होता है इससे हमारे स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है और साथ में इनकी खपत भी अधिक होती है।

ईंधन पर कविता poem on save fuel in hindi

आज के जमाने की जरूरत है ईंधन

काम को सरल बनाने के लिए जरूरत है ईंधन

इसकी वजह से वाहनों के द्वारा दूरी तय हो जाती है

ईंधन के उपयोग से सब कुछ सरल हो जाती है।

 

ना इसके बगैर जीवन की कामना कर सकते

मोटर बाइक कार हम ना चला सकते

घर की रसोई की जरूरत है ईँधन

हम सबकी अब तो जरूरत है ईंधन

 

इसके उपयोग के फायदे अनेक होते

ज्यादा उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित बहुत होते

आज के जमाने की जरूरत है ईँधन

काम को सरल बनाने के लिए जरूरत है ईँधन

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Essay & Poem on Fuel in Hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *