कोकिलाबेन अंबानी की जीवनी Kokilaben ambani biography in hindi

Kokilaben ambani biography in hindi

Kokilaben ambani – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कोकिलाबेन अंबानी की जीवनी के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस बेहतरीन आर्टिकल को पढ़कर कोकिलाबेन अंबानी के जीवन परिचय के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Image source – https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/

कोकिलाबेन अंबानी के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – कोकिलाबेन भारत देश के जाने-माने बिजनेसमैन उद्योगपति धीरूभाई अंबानी की पत्नी थी । कोकिलाबेन का जन्म  24 फरवरी 1934 को भारत देश  के गुजरात राज्य के जामनगर में हुआ था । कोकिलाबेन के पिताजी का नाम रतिलाल जसराज पटेल था । कोकिलाबेन के पिता एक टेलीग्राफ कार्यालय में काम करते थे ।कोकिलाबेन की माता जी का नाम रुक्षमनिवेन था ।

जब कोकिलाबेन की मुलाकात धीरूभाई अंबानी जी से हुई तब दोनों की दोस्ती बढ़ने लगी और दोनों आपस में प्रेम करने लगे थे जिसके बाद कोकिलाबेन ने धीरूभाई अंबानी से विवाह करने का फैसला कर लिया था  और दोनों ने विवाह करके जीवन साथ जीने का वचन ले लिया था । कोकिलाबेन ने जब धीरूभाई अंबानी से शादी की तब शादी के बाद धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी की पहली संतान मुकेश अंबानी है ।

इसके बाद उनके दूसरे लड़के का नाम अनिल अंबानी है । उनकी दो बेटियां भी हैं जिनके नाम नीना अंबानी और दीप्ति अंबानी है । कोकिलाबेन की बड़ी बहू का नाम नीता अंबानी है और कोकिलाबेन की छोटी बहू का नाम टीना अंबानी है ।कोकिलाबेन  के पोते का नाम आकाश अंबानी और अनंत अंबानी है । कोकिलाबेन की एक पोती भी है जिसका नाम ईशा अंबानी है ।

कोकिलाबेन अंबानी की शिक्षा के बारे में – कोकिलाबेन के द्वारा कुछ ज्यादा पढ़ाई नहीं की गई है । उनकी शिक्षा के बारे में बताया जाता है कि जब कोकिलाबेन की उम्र पढ़ने-लिखने की हुई तब उनके पिता के द्वारा कोकिलाबेन को गुजरात के जामनगर में स्थित स्कूल सजीव व गर्ल्स हाई स्कूल में  शिक्षा दिलाने के  उद्देश्य से भर्ती करा दिया गया था । जहां से कोकिलाबेन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है । अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद  उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई  नहीं की है । वह 10th क्लास तक पढ़ी है क्योंकि उस समय 10th क्लास तक पढ़ना कोई आसान बात नहीं थी ।

कोकिलाबेन अंबानी के बारे में – कोकिलाबेन अंबानी भारत देश के जाने-माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की माता जी हैं । जो एक बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी की पत्नी है । कोकिलाबेन अंबानी धार्मिक प्रवृत्ति की है । वह रामायण , गीता के पाठ पढ़ने में रुचि रखती थी । कोकिलाबेन अंबानी को जब भी समय मिलता था वह  मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए जाती थी । कोकिलाबेन अंबानी को कोकिलाबेन पटेल भी कह कर पुकारा जाता है । कोकिलाबेन अंबानी का जन्म जब हुआ तब वह धीरे-धीरे बड़ी होने लगी थी और धार्मिक प्रवृत्ति के विचार अपने मन में लाने लगी थी ।

जब कोकिलाबेन अंबानी की शादी धीरूभाई अंबानी से हुई तब वह गुजरात के जामनगर से धीरूभाई अंबानी के साथ मुंबई आ गई थी और वहां पर अपने पति धीरूभाई अंबानी के साथ रहकर अपना जीवन व्यतीत करने लगी थी । जब धीरूभाई अंबानी के साथ कोकिलाबेन अंबानी की शादी हुई तब वह गांव से शहर आई हुई थी । उनको शहरी भाषा , बोलचाल , रहन सहन सीखने में काफी मेहनत करना पड़ी थी । गांव से शहर में आने के बाद भी वह संस्कारों को नहीं भूली थी । वह भगवान की भक्ति में लगी रही थी ।

इसके बाद वह अपने परिवार के साथ हंसी खुशी से अपना जीवन व्यतीत करती गई और 2002 में बीमारी के कारण उनका देहांत हो गया था और वह इस दुनिया को छोड़ कर चली गई थी । जब कोकिलाबेन का देहांत हुआ तब उनके दोनों पुत्र मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी बहुत दुखी हो गए थे क्योंकि मुकेश अंबानी , अनिल अंबानी माता कोकिलाबेन से बहुत प्रेम करते थे , उनका आदर सम्मान करते थे । मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी अपनी माता से इतना प्यार करते थे कि उन्होंने मुंबई में कोकिलाबेन नामक हॉस्पिटल का निर्माण कराया है ।

जो भारत देश का सबसे बड़ा और अच्छा हॉस्पिटल माना जाता है जिस हॉस्पिटल में मरीजों की सही देख रेख  की जाती है । इस हॉस्पिटल की नीव माता कोकिलाबेन के नाम पर रखी गई हैं । कोकिलाबेन के बारे में ऐसा कहा जाता है कि कोकिलाबेन शुद्ध शाकाहारी थी । वह हरी सब्जी , मीठे फल , पोस्टिक आहार खाना पसंद करती थी । कोकिलाबेन सुबह जल्दी उठकर भगवान की भक्ति करने में लीन रहती थी । कोकिलाबेन ने कभी भी अपने आप पर घमंड नहीं किया है क्योंकि वह भगवान श्री कृष्ण की भक्त थी । राधा कृष्ण की भक्ति में अधिकतर अपना समय व्यतीत करती थी ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह जबरदस्त आर्टिकल कोकिलाबेन का जीवन परिचय Kokilaben ambani biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस लेख में कुछ गलती नजर आती है तो आप हमें उस गलती के बारे में जरूर अवगत कराएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार कर यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः अपडेट कर सकें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *