मुकेश अंबानी की जीवनी mukesh ambani biography in hindi

mukesh ambani biography in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से मुकेश अंबानी के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । चलिए हम आगे बढ़ते हैं और मुकेश अंबानी की इस जीवनी को बड़ी गहराई से पढ़ते हैं ।

mukesh ambani biography in hindi
mukesh ambani biography in hindi

Image source –https://www.google.com/amp/s/www.moneycontrol.com/news/2332301.html/amp?

जन्म स्थान व् परिवार – मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को यमन में हुआ था । मुकेश अंबानी के पिता का नाम धीरूभाई अंबानी था जो कि एक भारतीय उद्योगपति थे । उनकी माता का नाम कोकिलाबेन अंबानी था जो कि एक ग्रहणीका थी । मुकेश अंबानी का विवाह 1985 को नीता अंबानी से हुआ था । नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के बच्चों के नाम आकाश अंबानी , अनंत अंबानी एवं ईशा अंबानी है ।

इन के छोटे भाई का नाम अनिल अंबानी है । मुकेश अंबानी आज भारत के ऐसे उद्योगपतियों में गिने जाते हैं जिनकी अपार संपत्ति है ।मुकेश अंबानी भारत के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक हैं ।मुकेश अंबानी की विश्व के सबसे धनी व्यक्तियों में भी  गिनती होती है । मुकेश अंबानी धीरूभाई अंबानी के सबसे बड़े बेटे हैं । मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष हैं । रिलायंस इंडस्ट्रीज में मुकेश अंबानी के सबसे ज्यादा शेयर लगे हुए हैं ।

शिक्षा – मुकेश अंबानी की प्रारंभिक शिक्षा अवाय मोरिस्चा स्कूल मुंबई से हुई थी । इसके बाद मुकेश अंबानी आगे की पढ़ाई करने के लिए , केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए UDCT चले गए थे और UDCT से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया था । इसके बाद मुकेश अंबानी एमबीए करने के लिए स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय चले गए थे । परंतु 1 साल बाद कुछ कारणों से मुकेश अंबानी को एमबीए की शिक्षा बीच में ही छोड़ना पड़ी थी ।

केरियर – मुकेश अंबानी का कैरियर 1981 को प्रारंभ हुआ था । जब 1980 को इंदिरा गांधी की सरकार के द्वारा p.f.y योजना प्रारंभ की गई जिसका उद्देश्य था निजी क्षेत्र को विकसित करना । धीरूभाई अंबानी ने लाइसेंस के लिए अप्लाई किया । धीरूभाई अंबानी की काबिलियत को देखते हुए  टाटा जैसी बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ कर रिलायंस कंपनी को लाइसेंस दे दिया गया । इस काम को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए धीरूभाई अंबानी को कुछ और लोगों की आवश्यकता थी ।

उन्होंने सोचा की अपने बड़े बेटे को बुला लिया जाए । इसीलिए धीरूभाई अंबानी ने मुकेश अंबानी को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से वापस बुला लिया और मुकेश अंबानी को एमबीए की पढ़ाई बीच में ही छोड़ना पड़ी । मुकेश अंबानी ने धीरूभाई अंबानी के साथ काम किया और 1981 में मुकेश अंबानी को रिलायंस की भागदौड़ सौंप दी गई थी । इसके बाद मुकेश अंबानी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा । रिलायंस इंडस्ट्रीज  में पुरानी नीति को हटाकर नई नीतियां जोड़ दी गई थी ।

विदेश की नई टेक्निक के साथ रिलायंस कंपनी को आगे बढ़ाने का काम मुकेश अंबानी के द्वारा किया गया था । मुकेश अंबानी के नेतृत्व में सबसे बड़ा काम 2010 में किया गया था । उन्होंने गुजरात के जामनगर में विश्व की सबसे बड़ी पैट्रोलियम रिफायनरी का निर्माण किया । गुजरात राज्य की जामनगर की पैट्रोलियम रिफायनरी सबसे बड़ी फैक्ट्री हैं । इसके बाद मुकेश अंबानी के द्वारा रिलायंस कम्युनिकेशन की स्थापना की गई थी । दूरसंचार केंद्र में भी मुकेश अंबानी अपने पैर जमा चुके थे ।

मुकेश अंबानी के द्वारा ही रिलायंस कम्युनिकेशन कंपनी को ऊंचाइयों तक पहुंचाया गया था ।मुकेश अंबानी के द्वारा जिओ कंपनी की शुरुआत की गई थी । मुकेश अंबानी का जिओ कंपनी प्रारंभ करने का एक ही उद्देश्य था कि देश के सभी युवाओं को 4G इंटरनेट सेवा मिल सके । जिससे कि युवा को बेहतर से बेहतर रास्ते प्राप्त हो । जिओ सेवा का लाभ देश के हर व्यक्ति को मिले इसके लिए मुकेश अंबानी के द्वारा 2016 से 2017 तक इंटरनेट फ्री दिया गया था ।

सभी लोगों ने इस सुविधा का लाभ प्राप्त किया था । कई और ऐसी उपलब्धियां मुकेश अंबानी के नाम हैं जिनकी प्रशंसा करना आवश्यक है । 2007 में मुकेश अंबानी को बिजनेस मैन लीडर ऑफ द ईयर चुना गया था ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गधया यह बेहतरीन लेख मुकेश अंबानी की जीवनी mukesh ambani biography in hindi यदि पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *