निकोलस कोपरनिकस की जीवनी Kopernikas biography in hindi
Kopernikas biography in hindi
Kopernikas – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यूरोपीय खगोल शास्त्रीय , गणितज्ञ निकोलस कोपरनिकस के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर निकोलस कोपरनिकस के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।
image source- https://bn.wikipedia.org/wiki/
निकोलस कोपरनिकस के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – निकोलस कोपरनिकस महान खगोल शास्त्री और गणितज्ञ थे । निकोलस कोपरनिकस का जन्म 19 फरवरी 1473 को पोलैंड के टोरुन में हुआ था । निकोलस कोपरनिकस के पिताजी एक व्यापारी थे जो व्यापार के माध्यम से धन कमा कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे ।
निकोलस कोपरनिकस की शिक्षा के बारे में – निकोलस कोपरनिकस की उम्र जब पढ़ने लिखने की हुई तब उनके माता-पिता ने उनको शिक्षा दिलाने के लिए गांव के ही एक स्कूल में भर्ती करा दिया था । जहां से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी । स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के दौरान उनके अंदर शिक्षा के प्रति जागरूकता दिखाई देती थी । उन्होंने जब अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी कर ली थी तब वह अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए कार्को में स्थित कार्को विश्वविद्यालय में भर्ती हो गए थे । जहांं से वह अपनी आगे की पढ़ाई करने लगे थे ।
जहां पर निकोलस कोपरनिकस रहते थे वहां पर उनकी मुलाकात एल्बर्ट ज्योतिष से हुई थी जिनके साथ रहकर निकोलस कोपरनिकस में गणित और ज्योतिष का ज्ञान प्राप्त किया था । इन्हीं के साथ रहकर निकोलस कोपरनिकस में चित्रकला की पढ़ाई भी की थी । कार्को से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह इटली चले गए थे क्योंकि वह औषधी शास्त्र और ज्योतिष का ज्ञान प्राप्त करना चाहते थे इसीलिए वह इटली चले गए और इटली से उन्होंने ज्योतिष और औषधी शास्त्र का ज्ञान प्राप्त किया था ।
निकोलस कोपरनिकस के सफल कैरियर के बारे में – निकोलस कोपरनिकस एक खगोल शास्त्री , गणितज्ञ थे जिन्होंने कई क्रांतिकारी सूत्र दिए हैं । उनका सबसे महत्वपूर्ण क्रांतिकारी सूत्र यह था कि पृथ्वी अंतरिक्ष के केंद्र में नहीं है । जब निकोलस कोपरनिकस ने यह क्रांतिकारी सूत्र दिया तब उनका यह सूत्र सफल हुआ था ।निकोलस कोपरनिकस ऐसे पहले यूरोपीय खगोल शास्त्रीय थे जिनके द्वारा यह कहा गया था कि पृथ्वी ब्रह्मांड के केंद्र से बाहर है जिसके लिए निकोलस कोपरनिकस ने हीलियो सेंट्रीज्म मॉडल लागू किया था । निकोलस कोपरनिकस के इस मॉडल को लागू करने से पहले पूरा यूरोप अरस्तु के द्वारा दिए गए सिद्धांतों पर विश्वास करता था ।
अरस्तु का यह मानना था कि पृथ्वी ब्रह्मांड का केंद्र है और सूर्य तारे और दूसरे पिंड उसके इर्द-गिर्द चक्कर लगाते हैं । जब निकोलस कोपरनिकस ने अपना क्रांतिकारी सूत्र दिया तब निकोलस को परनिकस ने यह सिद्ध कर दिया था कि उसका क्रांतिकारी सूत्र सही है । निकोलस कोपरनिकस बहुत ही महान व्यक्ति थे जिनकी महानता के चर्चे आज भी किए जाते हैं । निकोलस कोपरनिकस एक खगोल शास्त्री होने के साथ-साथ न्यायधीश के पद पर विराजमान रह चुके हैं । खगोल शास्त्री गणितज्ञ होने के साथ-साथ निकोलस कोपरनिकस एक चिकित्सक , कलाकार , अनुवादक भी रह चुके हैं ।
निकोलस कोपरनिकस गवर्नर के पद को भी संभाल चुके हैं । निकोलस कोपरनिकस को सबसे बड़ी सफलता तब मिली जब निकोलस कोपरनिकस ने मुद्रा पर शोध करते हुए ग्रेशम के प्रसिद्ध नियम को स्थापित किया था । जब निकोलस कोपरनिकस ने ग्रेशम के प्रसिद्ध नियम को स्थापित किया तब निकोलस कोपरनिकस ने ग्रेशम के प्रसिद्ध नियम के बारे में यह बताया था कि ग्रेशम के प्रसिद्ध नियम के अनुसार खराब मुद्रा अच्छी मुद्रा को चलन से बाहर कर देती है । इस तरह से निकोलस कोपरनिकस कई सिद्धांत दे चुके हैं ।
निकोलस कोपरनिकस के द्वारा जब मुद्रा के संख्यात्मक सिद्धांत का फार्मूला दिया गया तब उन्होंने मुद्रा के संख्यात्मक सिद्धांत के फार्मूले को सही नियमों के द्वारा सिद्ध किया था । इस तरह से अपने जीवन में कई सिद्धांतों को प्रतिस्थापित करने वाले निकोलस कोपरनिकस का निधन 24 मई 1543 को पोलैंड देश के फ्रोम्वोर्क मे हो गया था । निकोलस कोपरनिकस के द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की प्रशंसा आज जितनी की जाए उतनी कम है । निकोलस कोपरनिकस के द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के लिए उनका नाम इतिहास के पन्नों में सबसे सफ़ल खगोल शास्त्रीय गणितज्ञ के रूप में लिखा जा चुका है ।
- मेरा प्रिय विषय गणित पर निबंध my favourite subject maths essay in hindi
- चार्ल्स बैबेज का जीवन परिचय charles babbage biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल निकोलस कोपरनिकस का जीवन परिचय Kopernikas biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले ।दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी भी तरह की कोई गलती नजर आए तो आप हमें उस गलती के बारे में अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार सकें धन्यवाद ।