रिलायंस इंडस्ट्रीज का इतिहास Reliance industries history in hindi
Reliance industries history in hindi
Reliance industries – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रिलायंस इंडस्ट्रीज के इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं ।तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस बेहतरीन लेख को पढ़कर भारत देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।
Image source – en.m.wikipedia.org/wiki/Reliance_Industries_Limited
रिलायंस इंडस्ट्रीज के बारे में – रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी दूसरी कंपनी है । यह भारत की बड़ी कंपनी है जिसने भारत के खुदरा बाजार को मजबूत किया है । रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्थापना 1966 को हुई थी ।रिलायंस कंपनी की स्थापना करने वाले धीरूभाई अंबानी थे जिन्होंने मेहनत करके रिलायंस इंडस्ट्रीज को सफलता की ऊंचाई तक पहुंचाया था । भारत देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज एशिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है । रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं एमडी मुकेश अंबानी जी हैं जो रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक हैं ।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुख्यालय मुंबई में स्थित है जहां पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूरे बिजनेस को देखा जाता है ।रिलायंस इंडस्ट्रीज 5 क्षेत्रों में कार्य करती है । पेट्रोलियम शोधन क्षेत्र में , पेट्रोकेमिकल्स के क्षेत्र में , खुदरा व्यापार क्षेत्र में , पेट्रोलियम अन्वेषण और उत्पादन के क्षेत्र में , दूरसंचार के क्षेत्र में । इस तरह से रिलायंस इंडस्ट्रीज इन सभी पांच क्षेत्रों में व्यापार करती है । रिलायंस इंडस्ट्रीज प्राकृतिक गैस , कच्चा तेल , पेट्रोकेमिकल्स , पेट्रोलियम , कपड़ा , पॉलिएस्टर , टेलीकॉम के उत्पादन का कार्य करती है और भारत देश के साथ-साथ एशिया के कई देशों में व्यापार करती है ।
यदि हम रिलायंस इंडस्ट्रीज मे कार्यरत कर्मचारियों की बात करें तो 2013 की जानकारी के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज में 23519 कर्मचारी कार्यरत है । भारत देश की पहली सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन है । इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के बाद भारत की सबसे दूसरी सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है । रिलायंस इंडस्ट्रीज निरंतर कामयाबी हासिल कर रही है । कई क्षेत्रों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के द्वारा निवेश किया जा रहा है । रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्थापना के बाद भारत देश के शेयर मार्केट में काफी मजबूती आई थी ।
रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी कंपनी होने के साथ-साथ विदेशों में भी सफलता प्राप्त कर रही है । फार्च्यून ग्लोबल 500 सूची की गणना के बाद यह बताया गया था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज पूरी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में 99 वे स्थान पर है और वह निरंतर बढ़ोतरी के साथ आगे बढ़ रही है । रिलायंस इंडस्ट्रीज के निरंतर आगे बढ़ने पर कई अवार्ड प्राप्त कर चुकी है । रिलायंस इंडस्ट्रीज को 1994 से 1997 तक राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार दिया गया था । इसके बाद 2004 में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज को एशिया सोसाइटी लीडरशिप अवार्ड देकर भी सम्मानित किया जा चुका है ।
2007 में रिलायंस इंडस्ट्रीज को यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका इंडिया बिजनेस काउंसिल लीडरशिप अवार्ड दिया गया था । इस तरह से रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सफलता प्राप्त करके यह सभी अवार्ड प्राप्त किए हैं । रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की एक संगुटिका नियंत्रण कंपनी है जिसमें कई कंपनियों के द्वारा निवेश किए गए हैं । रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुख्य कार्य पेट्रोलियम उत्पाद , पेट्रोकेमिकल उत्पाद करना है । रिलायंस इंडस्ट्रीज की सबसे बड़ी रिफाईनरी गुजरात राज्य के जामनगर में स्थित है जो 33 मिलियन की है ।
इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज दूसरी सबसे बड़ी रिफाइनरी जामनगर में ही स्थित है जो 29 मिलियन बड़ी है । रिलायंस इंडस्ट्रीज की जो सहायक कंपनी है वह कंपनी 123 है ।रिलायंस इंडस्ट्रीज की 10 सहयोगी कंपनियां भी है ।रिलायंस इंडस्ट्रीज रिटेल खुदरा व्यापार भी करती है जो एक सहायक कंपनी है । भारत देश के सभी जिलों एवं राज्यों में रिलायंस कि लगभग 1466 खुदरा दुकानें हैं । जहां से रिलायंस के प्रोडक्ट का व्यापार होता है ।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल खुदरा व्यापार के अंतर्गत यह कंपनियां आती है रिलायंस फ्रेश , रिलायंस डिजिटल , रिलायंस टाइम आउट , रिलायंस फुटप्रिंट , रिलायंस ट्रेडर्स , रिलायंस वैलनेस , रिलायंस ऑटो जोन , रिलायंस होम किचन , रिलायंस सुपर , रिलायंस आई स्टोर , रिलायंस मार्ट , रिलायंस ज्वेलरी और रिलायंस मार्केट आदि ।रिलायंस इंडस्ट्रीज के द्वारा रिलायंस लाइफ सइन्सेज चिकित्सा यंत्र एवं औद्योगिक जैव प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्र में भी कार्य किया जाता है ।
इसके अंडर में जैव औषधि , नैदानिक अनुसंधान , आणविक चिकित्सा , पुनर्योंजी चिकित्सा , नवल चिकित्सा , विज्ञान जैव ईंधन आदि का जिम्मा है । रिलायंस इंडस्ट्रीज का दूरसंचार क्षेत्र में भी व्यापार बहुत बड़ा है । रिलायंस इंडस्ट्रीज के द्वारा 4G नेटवर्क को सबसे अच्छा नेटवर्क बनाकर भारत देश के लोगों के उपयोग के लिए उपलब्ध कराया था । रिलायंस इंडस्ट्रीज के द्वारा जियो की भी स्थापना की गई है जो 4G नेटवर्क के साथ काम कर रही है । जब रिलायंस के द्वारा जियो 4G नेटवर्क सभी के लिए उपलब्ध कराया गया तब सभी लोग जियो के 4G नेटवर्क से जुड़े थे ।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के द्वारा जब 4G नेटवर्क के साथ जियो की स्थापना की गई तब बाजार में जो और कंपनियां थी उन उन कंपनियों के शेयरों में काफी कमी आई थी क्योंकि जियो बाजार में फोर जी नेटवर्क सस्ते दामों पर उपलब्ध करा रही थी ।
- मुकेश अंबानी की जीवनी mukesh ambani biography in hindi
- धीरुभाई अम्बानी के अनमोल विचार “dhirubhai ambani quotes in hindi”
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख रिलायंस इंडस्ट्रीज का इतिहास Reliance industries history in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।