रामायण के मुकेश रावल की जीवनी Mukesh rawal biography in hindi
Mukesh rawal biography in hindi
Mukesh rawal – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रामायण धारावाहिक सीरियल के बेहतरीन कलाकार जिनके द्वारा विभीषण का किरदार निभाया गया था जिनका नाम मुकेश रावल है उनके बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और रामायण धारावाहिक सीरियल के बेहतरीन जाने-माने कलाकार मुकेश रावल के जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।
Image source – m.timesofindia.com/tv/news/hindi/Cops-claim-TV-actor-Mukesh
रामायण के विभीषण मुकेश रावल के बारे में – दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत देश का एक सबसे अच्छा पुराना धारावाहिक सीरियल रामायण है । जिस रामायण की लोकप्रियता आज भी हिंदुस्तान के सभी लोगों के दिल में है । इसीलिए दूरदर्शन पर रामायण का पुनः प्रसारण किया जा रहा है । रामायण धारावाहिक सीरियल में सभी कलाकारों के द्वारा एक बेहतरीन अभिनय किया गया था । उन महान कलाकारों में एक मुकेश रावल भी थे जिनके द्वारा रामायण धारावाहिक सीरियल में विभीषण का अभिनय किया गया था ।
धारावाहिक सीरियल में विभीषण का अभिनय करने वाले मुकेश रावल का जन्म भारत देश के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में 1951 में हुआ था । यह बचपन से ही एक बेहतरीन एक्टर बनना चाहते थे । इन्होंने कई गुजराती फिल्मों और सीरियलों में काम करके अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी । जिसके बाद उन्होंने कभी भी अभिनय कैरियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा है । इसके बाद मुकेश रावल के द्वारा कई हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया जा चुका है जिन अभिनय की प्रशंसा सभी दर्शकों के द्वारा की जा चुकी है ।
हिंदी फिल्मों में उन्होंने ज़िद फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी । इसके बाद मुकेश रावल के द्वारा यह मझधार फिल्म में भी अभिनय किया जा चुका है । मुकेश रावल केे इस अभिनय की प्रशंसा दर्शकों के द्वारा की जा चुकी है । इसके बाद मुकेश रावल के द्वारा लहू के दो रंग फिल्म में भी अभिनय किया गया था जिस अभिनय की प्रशंसा दर्शकों के द्वारा की गई थी । इसके बाद मुकेश रावल सत्ता फिल्म में भी अभिनय कर चुके हैं ।
उनके बेहतरीन अभिनय और कलाकारी को देखते हुए जब मुकेश रावल को औजार और कसक फिल्म मे अभिनय करने का मौका दिया गया तब उन्होंने इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया था और फिल्म इंडस्ट्रीज में अपने नाम का डंका बजा दिया था । मैं आपको बता देना चाहता हूं कि रामायण धारावाहिक सीरियल के बेहतरीन कलाकार अभिनेता मुकेश रावल के द्वारा कई गुजराती सीरियल में अभिनय किया जा चुका है । उन्होंने आखरी बार गुजराती सीरियल नस नस में खुन्नस में सीरियल में अभिनय किया था जो अभिनय 2016 में किया गया था ।
जब मुकेश रावल के द्वारा रामायण धारावाहिक सीरियल में विभीषण के किरदार को निभाया गया तब उन्होंने इस किरदार को बहुत मेहनत , लगन से निभाया था । जब धारावाहिक रामायण सीरियल टीवी पर प्रसारित किया गया तब इस सीरियल में मुकेश रावल के किरदार को काफी पसंद किया गया था । जिस अभिनय की प्रशंसा आज भी की जाती है । रामायण धारावाहिक सीरियल के ऐसे महान कलाकार मुकेश रावल आज हमारे बीच में नहीं है क्योंकि 15 नवंबर 2016 को एक ट्रेन हादसे में उनका देहांत हो चुका है ।
कुछ लोगों का यह कहना भी है कि उन्होंने आत्महत्या की है क्योंकि उनके मरने से कुछ समय पहले उनके बेटे का भी देहांत हो गया था । जिसके बाद उन्होंने अपनी दो बेटियों का विवाह कर दिया था । जब उनकी बेटियों का विवाह उन्होंने कर दिया था तब वह बिल्कुल अकेले हो गए थे उनसे अपना अकेलापन सहन नहीं किया गया और उन्होंने आत्महत्या कर ली थी । परंतु यह साबित नहीं हो पाया है कि उन्होंने आत्महत्या की थी । कुछ भी हो परंतु हमारे बीच में एक ऐसा महान कलाकार नहीं रहा जिसने रामायण सीरियल में विभीषण के किरदार को अच्छी तरह से निभा कर हम सभी का मन मोह लिया था ।
धारावाहिक सीरियल रामायण में जब विभीषण के किरदार को दर्शकों ने देखा तब उनके अभिनय की काफी प्रशंसा दर्शकों के द्वारा की गई थी । आज फिर टीवी पर रामायण धारावाहिक सीरियल को पुनः दिखाया जा रहा है जिसके बाद कई लोगों के दौरान मुकेश रावल की काफी प्रशंसा की गई है जिस प्रशंसा के वह हकदार भी हैं । आज हमारे बीच में मुकेश रावल जैसा महान कलाकार नहीं रहा है इसकी हमें काफी कमी महसूस होती है । आज भले ही वह जीवित ना हो परंतु रामायण सीरियल में विभीषण के किरदार में वह हमेशा जीवित रहेंगे ।
- मनोज राय धूपचंडी का जीवन परिचय Manoj rai dhoopchandi biography in hindi
- त्रिभुवननाथ शुक्ल का जीवन परिचय Tribhuvan nath shukla biography in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन आर्टिकल रामायण के एक बेहतरीन कलाकार मुकेश रावल का जीवन परिचय Mukesh rawal biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ कमी नजर आए तो आप हमें कृपया कर उस कमी के बारे में हमारी ईमेल आईडी पर हमें अवश्य बताएं जिससे कि हम उस कमी को दूर करके यह आर्टिकल आपके समक्ष पुनः प्रस्तुत कर सकें धन्यवाद ।