मुसीबतो का सैलाव KFC OWNER SUCCESS STORY IN HINDI

KFC OWNER SUCCESS STORY IN HINDI

दोस्तों आज की हमारी ये पोस्ट “KFC OWNER SUCCESS STORY IN HINDI” एक inspirational story है,इनकी नाकामयाबी की story आपके दिल को चीर सकती है,कहते हैं कि हर इंसान की life में काफी सारी मुसीबते आती हैं,कुछ लोग मुसीबतों का सामना करते हैं,कुछ लोग मुसीबतों का सामना नहीं कर पाते हैं और जीवन से हार मान लेते हैं

दोस्तों आज मैं आपको जिस इंसान की history बताने वाला हूं वह इंसान एक ऐसा इंसान है जिसके पास मुसीबतें नहीं आयी बल्कि मुसीबतों का एक सैलाब आ गया उसकी जीवन की कहानी आपका दिल चीर कर रख देगी,यह मेरा वादा है आपसे, दोस्तों यह kahani है kfc यानी केंचुरी फ्राई चिकन के मालिक colonel sanders की,जिनके आज पूरे संसार में काफी सारे restaurant चलते हैं.तो चलिए जानते हैं “kfc owner success story in hindi”,जो आपका दिल चीर कर रख देगी.

kfc success story in hindi

is article ko bhi jarur pade-टाँगे वाला कैसे बना अरबपति M.D.H. masala

जब ये 5 साल के थे तो इनके पापा जी का देहांत हो गया,इसी वजह से पूरे परिवार की जिम्मेदारी इनके ऊपर आ गयी,और इस सदमे से उबरने में इन्हें समय लगा,फिर ये स्कूल जाने लगे और जैसे ही 16 साल के हुए तो 16 साल की उम्र में इन्होंने स्कूल छोड़ दिया क्योंकि पारिवारिक समस्या कुछ ठीक नहीं थी,इसके बाद 17 साल पूरे होते होते ये लगभग 4 तरह के कामो  से निकाले जा चुके थे,इनको कितना दुख हुआ होगा

18  साल की उम्र में इनकी शादी हुयी,इसके बाद 19 साल की उम्र में उनके बच्चे हुए और 20 साल की उम्र में उनकी बीवी बच्चे उनको छोड़ कर चले गए तो यह जिंदगी में काफी दुखी हुए और अपने बीवी बच्चों को याद करते थे इसलिए उन्होंने अपने बीवी बच्चों को लाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह नहीं आए तो उन्होंने अपने बच्चों को अपने पास लाने के लिए बच्चों को किडनैप करवाने का सोचा लेकिन इसमें भी वह असफल हुए और जीवन अकेला ही गुजारने का निश्चय किया।

दोस्तों उन्होंने 18 साल की उम्र से लेकर 22 साल की उम्र तक काफी सारे काम किए,जैसे कि उन्होंने एक इंश्योरेंस कंपनी का भी काम किया लेकिन दुर्भाग्यवश इन्श्योरेंश कंपनी में भी उनकी किस्मत नहीं चमकी और फेल हो गए,उन्होंने law की तैयारी की, जिसमे वह रिजेक्ट कर दिए गए,इसके बाद उन्होंने अपना खुद का बिजनेस किया लेकिन वह अपने बिजनेस में भी असफल हुए और वहां से भी वहीं निराशा मिली,आर्मी  में गए लेकिन इन्हें वहां से भी निकाल दिया गया,इस तरह से इनको 22 साल की उम्र तक इतनी असफलताएं मिली शायद कोई दूसरा व्यक्ति होता तो उनको नहीं झेल पाता

इसके बाद उन्होंने एक रेस्टोरेंट में खाना बनाने के तौर पर एक कुकिंग का काम शुरू किया और इस तरह से उन्होंने काफी सालों तक काम किया,65 साल की उम्र में जब यह रिटायर हुए तो सरकार ने इन्हें 100 dollar पेंशन के रूप में दिये, सोचने वाली बात है की इतने सालों तक उस इंसान ने काम किया और पेंशन के रुप में सिर्फ १०० डॉलर मिले तो वह काफी दुखी हुए, जिंदगी से निराश हुए और इतने निराश हुए की आत्महत्या करने का सोच लिया लेकिन इनके अंदर से कुछ आवाज आई और उन्होंने सोचा कि मैं कुछ कर सकता हूं,में कुछ करने के लिए पैदा हुआ हूं तो उन्होंने गली गली जाकर चिकिन फ्राई करके बेचने का काम किया.

वह अपना चिकन रेस्टोरंट में बताते लेकिन उन्हें 1009 लोगो ने नापसंद कर दिया लेकिन वह फिर भी मायूस नहीं हुए,फिर उन्होंने रेस्टोरेंट खोल दिया और आगे चलकर उन्होंने और भी रेस्टोरेंट खोलें और कुछ सालो बाद वह इंसान अरबपतियों की श्रेणी में आने लगा,तो दोस्तों इस तरह से काफी सारी असफलताओं के बावजूद भी एक इंसान ने जिंदगी में सफलता हासिल की और हम सब को एक प्रेरणा दी कि अगर एक इंसान असफलताओं से जूझ रहा है और वह लगातार मेहनत किए जा रहा है और वह आगे भी इसी तरह से करता रहा कोशिश करता रहा तोह जिंदगी में वह बहुत कुछ कर सकता है

आज दुनिया इनको जानती है आज दुनिया में इनके काफी सारे रेस्टोरेंट हैं दोस्तों इनके बारे में बताने का मेरा आपको सिर्फ यही मकसद था कि अगर इंसान लगातार मेहनत करे और लगातार मिल रही असफलताओं का सामना करें फिर भी हार ना माने तो वह दुनिया में वह सब कुछ कर सकता है जो शायद दुनिया में आने वाले समय में कोई और न कर पाए या वह करना बहुत मुश्किल हो,

बहुत सारे लोग इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं,बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जो चिकन नहीं खाते होंगे,कुछ लोग ऐसे भी होंगे चिकन खाते होंगे,मेरा मकसद आप को इसके बारे में बताने का नहीं है,मेरा मकसद सिर्फ इंसान की वैल्यू बताने का हैं,क्योंकि kfc  रेस्टोरेंट के मालिक के अंदर जितनी खूबी है,वह अगर आप अपने अंदर डाले और जिंदगी में हार ना माने और जिंदगी में कामयाबी पाने के लिए मेहनत करें तोह एक दिन आप पूरी दुनिया में भी राज कर सकते हैं.

आज लगभग १२० देशो में kfc के १८००० से ज्यादा रेस्टोरंट हैं और इनकी एक साल की कमाई २० अरब डॉलर से भी ज्यादा हैं.

दोस्तों अगर आपको हमारी ये पोस्ट “colonel sanders success story in hindi ” पसंद आयी हो तोह इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे.

ise bhi pade- आइसक्रीम की दुकान पर काम करने वाला कैसे बना रास्ट्रपति-बराक ओबामा

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *