आइसक्रीम की दुकान पर काम करने वाला कैसे बना रास्ट्रपति-बराक ओबामा Barack obama biography in hindi
दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे इन्सान के बारे में बताने वाले है जो एक सामान्य परिवार से है,और इन्होने अपनी life में वोह कर दिखाया है,जो हर किसी के लिए करना बहुत मुश्किल होता है,एक व्यक्ति जो शुरू से ही कुछ ऐसे sapne देखता है की बंचितो को अपने अधिकार दिलाकर ही रहूँगा चाहे इसके लिए कितनी भी problem झेलना पड़े.
अपनी सच्ची lagan और मेहनत से कैसे अमेरिका का राष्ट्रपति(President of the US) बन जाता है,ये एक बहुत ही गर्व की बात है.
आज हम पढेंगे barack obama life story in hindi ,इनकी life history को पढकर आपको जिंदगी में आगे बढने की प्रेरणा मिल सकेगी
barack obama biography in hindi
इनका जन्म होनोलूलू,हवाई में हुआ था,ये एक पहले रास्ट्रपति है जिनका जन्म हवाई में हुआ,इससे पहले किसी भी रास्ट्रपति का जन्म हवाई में नहीं हुआ।
जब एक बच्चे को माता पिता का प्यार मिलना चाहिए,उसी उम्र में इनके माता पिता का तलाक(Divorce) हो गया,कुछ समय के बाद ही इनके पिता की एक accident में मोत हो गयी.
जिसके कारण इनकी आर्थिक स्थिति कमजोर पड़ गयी.इन्हें बचपन से ही अपनी परिवार की स्थिति को सुधारने के लिए job करना पडी.
जिस उम्र में एक बच्चे को सिर्फ पढना चाहिए,उसी उम्र में इन्हें आइसक्रीम(Ice cream) की दूकान पर काम करना पड़ा,साथ में अपनी पदाई जारी रखी,वोह शुरू से ही लोगो को सही न्याय दिलाने के लिए काम करना चाहते थे इसीलिए उन्होंने वकीलात सीखी और नागरिको को न्याय दिलाने की कोशिश की।
उन्होंने एक लौ फर्म join कर ली,उनके अन्दर शुरू से ही अपने राष्ट्र के लिए कुछ अच्छा करने का जज्वा मोजूद था,इसलिए उन्होंने नागरिको को संवेधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए votter रजिस्ट्रेशन कैंपेन में भाग लिया.
वोह दिल से अपने राष्ट्र के लिए कुछ करना चाह रहे थे,बस उन्हें एक सही platform की तलाश थी,शुरू से ही उनकी लोगो के बीच में बड़ी लोकप्रियता(Popularity) थी,इसलिए 1996 में एक पार्टी ने इलिनॉय स्टेट सीनेटर का चुनाव लड़ने का मोका दिया।
2004 में बोस्टन में आयोजित एक रास्ट्रीय सम्मलेन में उन्होंने एक भासन दिया.जिसके कारण वोह अमेरिकी लोगो के बीच में एक हीरो जेसे बन गए,और अपने अच्छे विचार और अपनी अच्छी सोच(good thinking) और लोकप्रियता के चलते कुछ ही समय में उन्हें रास्त्रपति पद का दावेदार(Candidate) समझा जाने लगा।
कुछ समय में उन्होंने वोह कर दिखाया जो सिर्फ एक सोच थी,उन्होंने २० january २००९ को रास्ट्रपति पद की शपथ ली.
तोह दोस्तों इस तरह से एक साधारण इन्सान जिसको कोई भी नहीं जानता था,अपनी काबलियत और सच्ची लगन के दम पर आज लोगो का हीरो बन गया है.
तोह दोस्तों ये थी barack obama biography in hindi जिसे पढकर हम सबको सीख लेनी चाहिए की एक गरीब परिवार का इन्सान भी अपने हौसलों के दम पर दुनिया में सब कुछ कर सकता है.