शिवकांत & प्रदीप मिश्रा कैसे बने करोड़पति imc success stories in hindi shivkant mishra & pradeep mishra

दोस्तों हर इन्सान की जिन्दगी में काफी मुश्किलें आती है,अगर इन्सान ने उन मुश्किलों का सामना किया तोह ये पक्का है की वोह एक आम इन्सान से ख़ास इन्सान बन जाता है,लेकिन ज्यादातर लोग इन मुशिवतो का सामना नहीं कर पाते है,लेकिन अगर life में कुछ करना है तोह हमको मुश्किलों को ना देखते हुए अपने लक्ष्य की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए,ऐसे ही है मुश्किलों का सामना करने वाले २ भाई शिवकांत मिश्रा & प्रदीप मिश्रा.जिनकी life history आपको बहुत प्रेरित करेगी,जो आज एक successful person है तोह चलिए पढते है इनकी life story जो आपको बहुत ज्यादा प्रेरित करेगी

शिवकांत मिश्रा और पर्दीप मिश्रा दोनों भाई है,इनका जन्म ज़िला भिवानी के कदमा में हुआ था,ये दोनों एक मिडिल class फॅमिली से है,और अपनी जिन्दगी में काफी खुश थे,इनके पिता की एक घड़ी की दूकान थी,सबकुछ अच्छा ही चल रहा था,लेकिन एक दिन इनकी दादी माँ का देहांत हो गया तोह इनका पूरा परिवार दुखो के सेलाव में डूब गया,इनके पापा की दूकान लगभग ३ महीनो तक बंद रही,जिस कारण इनके परिवार का खर्चा भी सही से नहीं चल पा रहा था,इनके परिवार की स्थिति एक दम से खराब हो गयी.

इस कारण इन्हें मजबूरी बस दूसरी जगह शिप्ट होना पड़ा,ये पंजाब के कोटकपूरा पहुचे और दोनों भाइयो ने नोकरी करने का फेसला किया,शिवकांत मिश्र कार्डबोर्ड फैक्ट्री में जॉब करने लगे और उनका दूसरा भाई प्रदीप pco में जॉब करने लगा.

इन्हें बहुत ही कम sallery मिलती थी,जिससे इनका घर का खर्चा भी ठीक से नहीं चल पाता था,एक दिन इनकी जिन्दगी में एक मोका आया,जिसने इनकी पूरी जिन्दगी बदल दी,और ये हम सभी के लिए एक ख़ास इन्सान बन गए.

धरमिंदर चोधरी ने इन्हें एक जबरदस्त नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस के बारे में बताया,और दोनों भाइयो ने इस मोके को समझा और इस पर मेहनत करना शुरू करदी,यहाँ तक की इन्होने imc की श्रीतुलसी बस या ट्रेन में बेचीं और लगातार मेहनत करने के बाद ये एक साल में imc के चेअरमेन बन गए और अब इनके घर में पैसे की कोई भी प्रॉब्लम नहीं है,आज इनके पास imc से लाखो रूपये महीने के आते है.

दोस्तों इस तरह से एक आम इन्सान ने ख़ास इन्सान बनकर हमको एक प्रेरणा दी है की दुनिया में अगर कुछ करने का जूनून है तोह सब कुछ किया जा सकता है.

दोस्तों अगर आपको हमारी ये पोस्ट imc success stories in hindi पसंद आई हो तोह इसे शेयर जरुर करे,और हमारा फेसबुक पेज like करना ना भूले.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *