success stories of great people in hindi जेमी एंड्रयू और फिशर

success stories of great people in hindi

दोस्तों एक इन्सान चाहे तोह क्या कुछ नहीं कर सकता हैं,आपने बहुत सारे लोगो  के बारे में पड़ा होगा की इन्सान ने अपनी इक्छा शक्ति से असंभव को भी संभव कर दिखाया हैं,आज हम आपको एक ऐसे ही इन्सान के बारे में बताने वाले हैं जो हिम्मत की जीती जाक्ति मिशाल हैं,जिसने अपने हाथ पैर ना होने के बावजूद भी एक बहुत ही मुशकिल काम कर दिखाया हैं.

दोस्तों ये story हैं जेमी एंड्रयू की,जो एक गज़ब का इन्सान था,उसने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर ४०० मीटर ऊंची माउंटेन पर जाने का निश्चय किया,वोह दोनों साथ में उस माउंटेन पर पहुचे,वोह वहा पर फंस गए क्योकि वहा पर बर्फीली हबाये तेजी से चल रही थी,वोह दोनों वहा पर ४ दिन तक फंसे रहे,तोह उनका दोस्त फिशर ये सब सहन न कर पाया और उसकी मोत हो गयी,कुछ लोगो ने जेमी को देखा और उसे बहार निकाल लिया,जेमी बच तोह गया लेकिन उसके हाथ पैर बर्फ के वजह से बेकार हो गए थे,जिस वजह से डॉक्टर ने उसके हाथ और पैर काट दिए.

उसका सपना यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर चड़ने का था,लेकिन अब उसके पास अपने हाथ पैर नहीं थे,हम सबकी यही पर सोच ख़त्म हो जाती हैं लेकिन उसकी सोच यही से शुरू हुयी थी.

उसने नकली पैर लगा लिए और छोटी पहाडियों पर चड़ने की कोशिश करने लगा.वह लगातार practice करने लगा,अब उसकी practice पूरी हो चुकी थी.

also read-Mountain Man Dashrath Manjhi Life Story in Hindi  आत्मविश्वास “Aatmvishwas Essay in Hindi”

वोह यूरोप की उस सबसे ऊंची चोटी पर चड़ने की सोच रहा था,जिस पर ५०० से ज्यादा पर्वतारोहियों की मोत हो चुकी थी.

उसने अपने और अपने दोस्त के सपने को पूरा किया और काफी कोशिश करने के बाद वोह व्यक्ति यूरोप की उस सबसे ऊँची चोटी पर पहुच ही गया,जिस पर normal इन्सान भी नहीं पहुच सकता.

दोस्तों हम सबको ऐसे इन्सान की तारीफ़ करनी चाहिए,एक ऐसा इन्सान जिसके हाथ पैर भी नहीं हैं,और उसने वोह काम किया जो आजतक किसी ने नहीं किया.

तोह दोस्तों इस कहानी को आपको बताने का मेरा सिर्फ यही उद्धेश्य है की आप भी इस इन्सान की तरह अपने सपने को पूरा करने के लिए निरंतर कोशिश कीजिये क्योकि कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती.

दोस्तों इस कहानी से में उन लोगो को भी सीख मिलती हैं जो किसी तरह से अपने आपको कमजोर मानते हैं,मेरे दोस्तों उठिए,आप भी कुछ ऐसा ही कर सकते हो,जो हो सकता हैं फिर कोई ना कर सके.

अगर आपको ये पोस्ट success stories of great people in hindi पसंद आये तोह इसे शेयर जरुर करे और हमारा फेसबुक पेज like करना ना भूले

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *