कर्म वीरो का योगदान पर निबंध Karm viron ka yogdan par essay in hindi

Karm viron ka yogdan par essay in hindi

Karm viron ka yogdan – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कर्म वीरों का योगदान पर लिखे निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर कर्म वीरो के योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Karm viron ka yogdan par essay in hindi
Karm viron ka yogdan par essay in hindi

कर्म वीरो के योगदान के बारे में – भारत देश पर जब-जब विपत्ति का समय आया है तब तब भारत के कर्म वीरों के द्वारा उस विपत्ति से बाहर निकलने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है । भारत देश के किसी राज्य में जब भूकंप या बाढ़ जैसे संकट आते हैं तब देश के कर्म वीरों के द्वारा उस संकटकाल में मदद की जाती है । आज कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है । कोरोना काल के इस समय में देश के कर्म वीरों के द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है । कोरोना महामारी के समय में भारत देश के सभी डॉक्टर कर्म वीरों की तरह देश के मरीजों का इलाज करके अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं ।

भारत देश के कर्म वीर डॉक्टर अपनी जान की परवाह ना करते हुए देश के लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं । वह डॉक्टर जो एक 1 महीने से घर पर नहीं गए और हॉस्पिटलों में रहकर कोरोना महामारी से संघर्ष कर रहे हैं उन सभी कर्म वीरों को हम सभी लोगों को सम्मान देना चाहिए । स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों के द्वारा कोरोना महामारी के समय में जो कार्य किया जा रहा है , जो योगदान दिया जा रहा है उस योगदान की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है । कोरोना महामारी के समय में हम सभी अपने घरों में सुरक्षित बैठे हुए हैं पर स्वास्थ्य कर्मचारी और डॉ. अपनी जान जोखिम में डालकर देश के सभी लोगों की रक्षा और सुरक्षा के लिए जूझ रहे हैं ।

यह सभी देश के कर्मवीर हैं इनका सम्मान करना हम सभी लोगों का कर्तव्य है । इसके बाद देश के सुरक्षाकर्मी भी इस महामारी के समय में कर्मवीर योद्धा बनकर अपना योगदान दे रहे हैं । देश से कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाए इसके लिए हमें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की आवश्यकता है । जब हम अपने घरों में सुरक्षित बैठे हैं तब देश के सुरक्षाकर्मी बाहर रहकर सभी को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं । देश के सभी सुरक्षाकर्मी , पुलिसकर्मी के द्वारा कोरोना महामारी के समय में जो कार्य किया जा रहा है वह कार्य करना कोई आसान नहीं है ।

जब हम लोगों को यह पता चला कि कोरोना संक्रमण के कारण कई लोगों की जान चली गई है तब हम सभी भयभीत हो गए थे और हम सभी को घर से बाहर निकलने में डर लगने लगा था और हम सभी घर के अंदर ही रह कर कोरोना काल के समय में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं परंतु पुलिसकर्मी तपती हुई धूप में घर से बाहर रहकर हमें कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कर्म वीरों की भांति अपना काम कर रहे हैं । कोरोना काल के समय में देश की समाज सेवी संस्थाएं जो कार्य कर रही हैं उस कार्य की सराहना अवश्य की जानी चाहिए ।

सभी समाज सेवी संस्थाओं के द्वारा गरीबों को मुफ्त में भोजन बांटने का जो कार्य किया गया है उस कार्य की प्रशंसा आज जितनी भी की जाए उतनी कम है । पुलिसकर्मी ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए देश के नागरिकों की सुरक्षा करने मे ही अपना कर्तव्य समझा है । इन कर्मवीरो को हमें दिल से सलाम करना चाहिए । कुछ ऐसे पुलिसकर्मी भी है जिनके घर में गमी हो जाने पर उन्होंने छुट्टी पर ना रहने का फैसला किया था क्योंकि उस पुलिसकर्मी का यह कहना था कि आज देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है एसे संकट मे उनका पहला कर्तव्य देश की सुरक्षा करना है ।

जो लोग अपनी जान की परवाह ना करते हुए कर्म वीरों की तरह देश के गरीबों को मुफ्त भोजन बांट रहे हैं उन कर्म वीरों को हमे सलाम करना चाहिए । भारत देश के नौसैनिक बल के सैनिकों के द्वारा भी कोरोना महामारी के समय में योगदान दिया जा रहा है । कुछ ही समय पहले जब सैनिक बल के द्वारा देश के सभी अस्पतालों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से फूलों की वर्षा की गई तब सभी कर्मवीर योद्धा का सम्मान सैनिक बलों के माध्यम से हुआ था । कोरोना महामारी के साथ-साथ देश के किसी भी राज्य में कोई संकट उत्पन्न होता है तो उस संकट में कर्मवीर योद्धा अपना योगदान देते हैं ।

जब देश में कोई बड़ी ट्रेन दुर्घटना या सड़क हादसा हो जाता है तब कर्मवीर ही आगे आकर उस दुर्घटना से पीड़ित लोगों को बचाने के उद्देश्य अस्पतालों में पहुंचाया जाता है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख कर्म वीरों का योगदान पर निबंध Karm viron ka yogdan par essay in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *