आचार्य सौभाग्य सागर जी का जीवन परिचय Acharya saubhagyasagar biography in hindi

Acharya saubhagyasagar biography in hindi

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं आचार्य सौभाग्य सागर जी के बारे में तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल को

सौभाग्य सागर जी महाराज एक ऐसे महान पुरुष है जिनके टीवी चैनलों पर हमें कई कार्यक्रम देखने को मिलते हैं. जो हम सभी को ज्ञान देते हैं, इनके प्रवचनो से बहुत सारे लोगों को लाभ मिला. हजारों लोग टीवी चैनलों पर इनके प्रवचन सुनकर भी लाभ उठाते हैं. आचार्य सौभाग्य सागर जी के गुरु का नाम आचार्य सिद्धांत सागर महाराज है.

आचार्य सौभाग्य सागर जी महाराज का आजकल कई जगह आगमन भी होता है. जहां पर इनका भव्य स्वागत किया जाता है. जब गणधर तीर्थ क्षेत्र बेला जी में आचार्य सौभाग्य सागर जी का आगमन हुआ तो वहां पर वह अपने गुरु सिद्धांत सागर जी से भी मिले, सैकड़ों लोगों ने इसमें भाग लिया. दोनों महात्माओं के निर्देशन में ही यह आयोजन आगे बढ़ा, वहां पर महाराज के द्वारा प्रवचन भी दिए गए जिससे कई सारे लोगों को लाभ प्राप्त हुआ. वास्तव में आचार्य सौभाग्य सागर जी महाराज एक ऐसे महात्मा हैं जो अपने प्रवचनों के जरिए हमें बहुत कुछ सिखाते हैं.

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा आचार्य सौभाग्य सागर जी का जीवन परिचय Acharya saubhagyasagar biography in hindi आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं, इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *