जामगेट घाट का रहस्य jam gate ghat ka rahasya in hindi

jam gate ghat ka rahasya in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, आज हम आपको मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से लगभग 65 किलोमीटर दूर जामगेट घाट का रहस्य बताने वाले हैं चलिए पढ़ते हैं इस जाम गेट घाट के रहस्य के बारे में

जामगेट घाट इंदौर के पास स्थित एक ऐसा घाट है जिसके बारे में अभी तक जिसने भी सुना वह चकित रह गया क्योंकि वहां पर देखने पर ऐसा लगता है कि वहां पर गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत बिल्कुल भी कार्य नहीं करता.

jam gate ghat ka rahasya in hindi
jam gate ghat ka rahasya in hindi

image source-https://www.placeadvisor.in/places/jam-gate/

जैसे की हम सभी जानते हैं की गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत के अनुसार यदि कोई चीज ऊपर है तो वह नीचे की ओर आएगी ना कि नीचे से ऊपर की ओर जाएगी अभी तक यही हमने देखा है लेकिन जामगेट घाट पर कुछ ऐसा महसूस होता है कि जिसे देखकर हम अपनी आंखों पर विश्वास नहीं करेंगे दरअसल वहां पर रखी कोई भी चीज नीचे से ऊपर जाती हुई दिखती है इसके लिए मीडियाकर्मियों ने काफी खोज भी की.  मीडिया कर्मी इस जगह पर इस बात की पुष्टि करने के लिए गए तो उन्होंने खुद महसूस किया कि वहां पर उनकी रखी कार नीचे से ऊपर चढ़ती हुई दिख रही है यह देखकर वो काफी अचंभित हुये.

यहां तक कि उन्होंने अपने कैमरे में भी दृश्य को रिकॉर्ड कर लिया उन्हें लगा कि गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत यहां कार्य नहीं करता क्योंकि उन्होंने खुद अपनी आंखों से अपनी कार को नीचे से ऊपर जाते हुए देखा. जब मध्य प्रदेश के 1 वैज्ञानिक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह सिर्फ हमारी आंखों का धोखा है, दुनिया की हर जगह पर गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत कार्य करता है.

दरहसल उन्होंने बताया कि जामगेट घाट कुछ इस तरह बनाया गया है जिसकी वजह से लोगों को लगता है कि हम जहां पर अपनी कार को लेकर खड़े हैं वह जगह नीचे हैं और हमारी कार ऊपर की तरफ जा रही है लेकिन वास्तव में कार नीचे की ओर जा रही होती है. लेकिन जो मीडियाकर्मियों ने देखा वह भी अचंभित है. जामगेट घाट पर हम सभी को जरूर जाना चाहिए और इस तरह के रहस्य के बारे में जानना चाहिए और महसूस करना चाहिए कि किस तरह से वहां पर ऐसा प्रतीत होता है कि वहां कोई भी चीज नीचे से ऊपर की ओर जा रही हैं.

दोस्तों हमें बताएं कि आपको हमारा यह लेख jam gate ghat ka rahasya in hindi कैसा लगा पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *