मुंबई के ताजमहल होटल की जानकारी एवं इतिहास Taj mahal hotel mumbai history in hindi

Taj mahal hotel mumbai history in hindi

Taj mahal hotel mumbai- दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मुंबई में स्थित सबसे सुंदर होटल ताज होटल के बारे में बताने जा रहे हैं । इस आर्टिकल के माध्यम से मुंबई के ताज महल होटल के इतिहास के बारे में जानेंगे । चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और मुंबई के ताज महल होटल के बारे में जानते हैं ।

Taj mahal hotel mumbai history in hindi
Taj mahal hotel mumbai history in hindi

मुंबई में स्थित ताजमहल होटल भारत का सबसे सुंदर होटल है । इस होटल में देश एवं विदेशों के पर्यटक आकर ठहरते हैं । यह सबसे बड़ा एवं समुद्री इलाके में स्थित होटल है । इस होटल की सुंदरता देखने के लायक है । ताज महल होटल भारत के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में स्थित है । यह होटल मुंबई के कोलाबा में स्थित है । यह होटल मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया के पास स्थित है ।

मुंबई के ताज महल होटल का निर्माण – मुंबई के ताजमहल होटल का निर्माण टाटा समूह के द्वारा किया गया था । इस होटल के निर्माण में उस समय में 2500000 रुपए का खर्चा आया था । इस होटल के शिल्पकार डीएन मिर्जा एवं शिल्पी सीताराम खंडेराव वैध थे । इस होटल को बनाने के लिए अंग्रेज इंजीनियर डब्लू ए चैंबर्स को दिया गया था । उन्हीं की देखरेख में ताजमहल होटल का निर्माण कराया गया था । इस होटल के निर्माण का श्रेय खान साहेब सोराबजी रतन जी को जाता है ।

उन्होंने ही इस होटल के निर्माण की नींव रखी थी क्योंकि वह मुंबई में एक सुंदर होटल बनाना चाहते थे  उन्होंने यह निश्चय किया कि मुंबई में एक बड़ा और सुंदर होटल अवश्य बनेगा ।  रतन टाटा समूह ने इस होटल को बनाने के लिए समुद्री इलाके के पास में एक जगह को निश्चित किया और वहां पर ताज होटल बनवाने की प्रक्रिया को प्रारंभ किया था । आज मुंबई के ताज महल होटल में घूमने के लिए देश विदेशों से लोग आते हैं और उसकी सुंदरता को देखकर मोहित हो जाते हैं ।

ताजमहल होटल को रंग बिरंगी लाइट के द्वारा सजाया गया है । जब रात्रि का समय प्रारंभ होता है तब वह लाइट प्रारंभ की जाती हैं जिससे ताज होटल की सुंदरता और भी अच्छी लगने लगती है । ताजमहल होटल में 560 कमरे बनाए गए हैं और सभी के सभी कमरे लग्जरी हैं । सभी कमरों में सभी सुविधाएं प्रदान की गई हैं । गरम पानी एवं ठंडे पानी की सुविधाएं सभी कमरों में मौजूद हैं । सभी कमरों में एसी भी लगाए गए हैं । सभी कमरों में ड्रेसिंग रूम एवं सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं । मनोरंजन के लिए टीवी की सुविधा उपलब्ध है ।

मुंबई का ताजमहल होटल पैलेस पांच सितारा होटल के नाम से भी जाना जाता है ।मुंबई का ताज महल होटल का निर्माण इंडो सर्केनिक शैली में करवाया गया था । इसके निर्माण में रतन टाटा का सबसे बड़ा योगदान रहा है । जिसने भारत के मुंबई शहर में कितना लग्जरी सुंदर होटल बनाया है । यह होटल सभी पर्यटकों के लिए दार्शनिक है । ऐसा कोई भी पर्यटक नहीं है जो मुंबई आए और ताज होटल को देखने के लिए ना जाए ।

मुंबई के ताज महल होटल का उद्घाटन – मुंबई के ताज महल होटल का उद्घाटन 16 दिसंबर 1903 को रतन टाटा के नेतृत्व में किया गया था । उद्घाटन के बाद इस होटल में काफी पर्यटको का तांता लग गया था और काफी लोग इस होटल को देखने के लिए आए थे । विदेशों से भी कई पर्यटक उद्घाटन के बाद इस होटल में ठहरने के लिए आए थे । इस होटल से समुद्र दिखाई देता है । जिससे इस होटल की सुंदरता और भी अच्छी  लगने लगती है ।

जब कोई पर्यटक मुंबई होटल के ऊपर जाकर समुद्री इलाके को देखता है तब उसे समुद्री तट स्पष्ट रूप से दिखाई देता है । इस होटल के निर्माण के बारे में ऐसा कहा जाता है कि रतन टाटा के साथ-साथ इस होटल के निर्माण में द टाइम्स ऑफ इंडिया के संपादक का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है । द टाइम्स ऑफ इंडिया के संपादक ने मुंबई शहर में एक शानदार होटल बनाने का सपना देखा और रतन टाटा को समझाया था । रतन टाटा ने इस योजना को अपने दिमाग में बसा लिया था ।

फिर क्या था रतन टाटा ने मुंबई में ताजमहल होटल का निर्माण कराने की योजना बना ली और आज मुंबई में ताज महल होटल मौजूद है । जिसे देखने के लिए काफी पर्यटक देश , विदेशों से आते हैं और मुंबई के ताज महल होटल का आनंद लेते हैं ।

ताजमहल होटल में लग्जरी भोजनालय – मुंबई के ताज महल होटल में दुनिया के सबसे अच्छे भोजनालय हैं । जहां पर हर तरह का भोजन मौजूद रहता है । उस होटल में ठहरने वाले पर्यटक को जिस तरह का भोजन चाहिए होता है उनको वह भोजन बना कर दिया जाता है । कई तरह के भोजनालय ताज होटल में स्थित हैं और उनके नाम इस प्रकार से हैं शेफ्स स्टूडियो , हारबर बार , एक्वेरियस , गोल्डन ड्रैगन , मसाला क्राफ्ट , शामियाना , ले पेटीजेरी , स्टार बोर्ड वार , सोक , सी लांज , जोडिअक ग्रिल ,  वासबी वाई मोरिमोटो आदि ।

भारत के इस्पात उद्योग के जाने-माने उद्योगपति जमशेदजी टाटा के द्वारा मुंबई की सबसे सुंदर होटल ताजमहल होटल में इन सभी भोजनालय का निर्माण करवाया था । मुंबई कि यह ताज महल होटल तकरीबन 100 से अधिक साल पुरानी है ।आज यह होटल मुंबई की पहचान बन चुकी है । जो भी पर्यटक मुंबई में घूमने के लिए जाता है वह इस होटल को देखने के लिए अवश्य जाता है क्योंकि यह सबसे अच्छी और सुंदर होटल है । इस होटल में 560 कमरे हैं और सभी कमरे सुंदर हैं ।

ताज होटल में जो भी पर्यटक ठहरने के लिए जाता है उसका भारतीय संस्कृति से स्वागत किया जाता है । पर्यटकों का ताज होटल में तिलक लगाकर  वेलकम किया जाता है । जब देश विदेशों से आए हुए पर्यटकों का फूल मालाओं से इस होटल में स्वागत किया जाता है तब उनको बहुत अच्छा लगता है । इसलिए मुंबई की ताज महल होटल देश विदेश में प्रसिद्ध है और काफी पर्यटक इस होटल को देखने के लिए आते हैं ।

ताज महल होटल की अंदर एवं बाहर से सुंदरता – ताजमहल होटल की सुंदरता के बारे में जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है । ताजमहल होटल के अंदर लग्जरी कमरों के साथ-साथ लिफ्ट की सुविधा वहां पर रहने वाले पर्यटकों को रखी गई है । ताजमहल होटल में खाने के साथ-साथ वहां पर ड्रेसिंग रूम भी रखा गया है जिसकी सुंदरता देखने के लायक है । ताजमहल होटल के अंदर रेस्टोरेंट , बार , नाइट बल्ब , कॉफ़ी की दुकान , किताब की दुकान , पेस्टी की दुकान , पार्किंग व्यवस्था , स्विंग पुल , गोल्फ , हेल्थ क्लब , बेबी सिटिंग , शॉपिंग सेंटर , लॉन्ड्री व्यवस्था , ब्यूटी सैलून , डॉक्टर ऑन कॉल , अटेच्ड बाथ , गर्म एवं ठंडे पानी की व्यवस्था एवं सभी कमरों में बीआईपी टीवी की व्यवस्था भी की गई है ।

मुंबई के इस ताज महल होटल में जो पर्यटक ठहरने के लिए आता है उसको हर तरह की सुविधा प्रदान की जाती है । वेटिंग हॉल में सभी को बैठने की व्यवस्था की गई है । जब कोई नया पर्यटक ताजमहल होटल में ठहरने के लिए आता है तब उसका फूल मालाओं एवं तिलक लगाकर स्वागत किया जाता है ।

मुंबई के ताज महल होटल पर आतंकी हमला – मुंबई के ताज महल होटल पर 26 नवंबर 2008 की रात में आतंकियों ने हमला कर दिया था । जिसके कारण मुंबई की ताज महल होटल को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था । इस होटल में तीन आतंकी अंदर घुस गए थे और बंदूक से तोड़फोड़ एवं वहां पर रहने वाले यात्री को गोली से मार रहे थे । मुंबई होटल भारत की सबसे सुंदर होटल थी । इसलिए आतंकियों ने सबसे पहले मुंबई होटल पर हमला करने का प्लान बनाया था और उन्होंने पूरी तरह से ताज महल होटल को तहस-नहस कर दिया था ।

आतंकवादियों ने ताजमहल होटल को क्षति पहुंचाने के लिए उसके अंदर घुस गए थे । आतंकियों के हमले से ताज होटल को भौतिक रूप से क्षति पहुंची थी । इस हमले में ताजमहल के छत का विध्वंस हुआ था और ताजमहल को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था । जिस समय ताजमहल होटल पर आतंकवादियों ने हमला किया था उस समय ताजमहल होटल में तकरीबन 400 से 500 लोग ठहरे हुए थे । ताजमहल होटल में  ठहरे हुए  पर्यटकों पर गोलियों की बौछार की गई थी । जिससे सभी लोग घबरा गए थे ।

ताजमहल होटल में ठहरे हुए पर्यटकों को  उस समय कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि वह उस समय क्या करें लेकिन आतंकवादी पूरी तरह से यह ठान कर ताजमहल होटल के अंदर घुसे थे कि वह पूरी तरह से इस ताजमहल होटल को तहस-नहस कर देंगे । कई घंटों तक आतंकवादियों ने ताजमहल होटल के अंदर आतंक फैला कर रखा था । इसके बाद ताजमहल की सुरक्षा के लिए मिलिट्री जवान पहुंचे और मिलिट्री जवान एवं आतंकी के बीच में बहुत देर तक गोलाबारी हुई थी । अधिक समय बीत जाने के बाद ताजमहल होटल को आतंकवादियों के चंगुल से बचाया गया था ।

जब ताजमहल होटल को आतंकवादियों से बचाया गया तब तक ताजमहल होटल की काफी क्षति हो गई थी । फिर इस होटल को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था ।

ताजमहल होटल पर 26 नवंबर 2008 के हमले के बाद पुनरुद्धार – जब ताजमहल होटल पर 26 नवंबर 2008 को आतंकवादियों के द्वारा हमला किया गया था । इसके बाद काफी क्षति ताजमहल होटल को हुई थी और ताज महल होटल का दोबारा से निर्माण कराने के लिए कई इंजीनियरों को बुलाया गया था और उसकी क्षति को पुनः सुंदर बनाने के लिए कार्य प्रारंभ किया गया था । यह होटल भारतीय संस्कृति की शान है क्योंकि यह होटल देश विदेशों में भी फेमस है ।

इस होटल में वह स्थान जिसकी कम क्षति हुई थी उस हिस्से को 26 नवंबर 2008 के एक महीने बाद प्रारंभ कर दिया गया था लेकिन वह स्थान  जो अधिक क्षति के कारण नष्ट हो गया था । उस स्थान को  पूरी तरह से बंद कर दिया गया था । जिससे उस हिस्से का पुनर्निर्माण प्रारंभ किया जा सके । ताजमहल होटल के क्षतिग्रस्त  हिस्से को फिर से पुनर्निर्माण किया गया था जो हिस्सा सबसे ज्यादा प्रसिद्ध था ।

ताजमहल होटल पर हमले के बाद हिलेरी क्लिंटन का प्रवेश – 2008 में मुंबई हमले के बाद काफी लोगों की सहानुभूति इस होटल के लिए थी । इंग्लैंड की महारानी हिलेरी क्लिंटन  मुंबई हमले के बाद 2009 में ताज होटल को देखने के लिए गई हुई थी । वहां पर उन्होंने निवास किया था । क्योंकि हिलेरी क्लिंटन की सहानुभूति होटल के लिए थी और उस होटल में ठहरे हुए यात्रियों और कर्मियों के लिए भी सहानुभूति थी ।

हिलेरी क्लिंटन ने टाइम्स नाउ में पत्र के साथ हुए साक्षात्कार में यह कहा था कि मेरी तथा मेरे देश की सहानुभूति एवं सहयोग ताज होटल में हुए हमले के समय उपस्थित अतिथियों एवं कर्मियों से है जिन्होंने अपने प्राण गवा दिए हैं । यह सबसे दुखद घटना है और हम सभी को मिलकर इस घटना को नियंत्रण में लाने की कोशिश करना चाहिए ।

हमले के बाद ताज होटल की मरम्मत में खर्चा – ताज महल होटल पर आतंकी हमला होने के बाद काफी क्षति हुई थी और उसका पुनर्निर्माण प्रारंभ किया गया था । हमले के बाद ताजमहल होटल का पुनर्निर्माण करने के बाद इस होटल को पर्यटकों के लिए 15 अगस्त 2010 को पुनः खोल दिया गया था । ताज महल होटल की मरम्मत में 1.75 मिलियन का खर्चा आया था और इसे पुनः से सुंदर बना दिया गया था । इसके बाद मुंबई के ताज महल होटल की सुंदरता और भी सुंदर हो गई थी ।

काफी पर्यटक पुनः निर्माण के बाद होटल में ठहरने के लिए आए थे । हमले के बाद ताजमहल होटल की सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई थी ।

26 नवंबर 2018 के हमले के बाद ताजमहल होटल में अमेरिका के प्रेसिडेंट बराक ओबामा का प्रवेश – जब मुंबई की सुंदर सबसे अच्छी होटल ताज महल होटल पर आतंकवादियों के द्वारा हमला किया गया था और ताजमहल होटल को काफी हानि पहुंचाई गई थी । इसके बाद ताजमहल होटल का पुनर्निर्माण प्रारंभ किया गया था और 2009 में ताजमहल होटल के पूर्ण निर्माण कार्य को तेजी से बढ़ाया गया था । 2010 में ताजमहल होटल का पुनर्निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया था ।

इसके बाद 6 नवंबर को यूनाइटेड स्टेट्स के जाने-माने प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने इस होटल में जाने का फैसला किया था और वह इस होटल में रुके थे । बराक ओबामा एक ऐसे पहले विदेशी हेड ऑफ स्टेट बने जो हमले के बाद ताज महल पैलेस में आकर ठहरे थे । बराक ओबामा की सहानुभूति उन सभी लोगों के लिए थी जिन लोगों पर आतंकवादियों के द्वारा गोलाबारी की गई थी । उन सभी को बराक ओबामा जी ने श्रद्धांजलि दी और ऐसी घटनाओं की निंदा की थी ।

बराक ओबामा जी ने आतंकवादियों को दुनिया का दुश्मन बताया था । बराक ओबामा ने अपने एक संबोधन में यह कहा था कि ताज भारतीयों के संगठन एवं अनुकूलन का प्रतीक रहा है और कोई भी आतंकवादी या व्यक्ति ताज होटल को नष्ट नहीं कर सकता है क्योंकि ताजमहल होटल भारतीय संस्कृति का प्रतीक है ।

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख मुंबई के ताजमहल होटल की जानकारी एवं इतिहास taj mahal hotel mumbai history in hindi यदि पसंद आए तो अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर अवश्य करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *