जल संकट पर निबंध Jal Sankat Essay in Hindi

Jal Sankat Essay in Hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल जल संकट पर निबंध आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आज हम देख रहे हैं कि जल की कमी एक संकट की तरह हमारे ऊपर मंडरा रही है इसे अगर हमने जल्द से जल्द खत्म नहीं किया तो हम कई सारी परेशानी में आ सकते हैं चलिए पढ़ते हैं जल संकट पर लिखे हमारे आज के इस निबंध को

Jal Sankat Essay in Hindi
Jal Sankat Essay in Hindi

 

जल हमारी सबसे बड़ी जरूरतों में से एक है जल के बगैर हम अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। जल के अलावा भी बहुत सारी चीजें हमारे लिए उपयोगी हैं लेकिन जल जीव जंतुओं और मनुष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण है लेकिन कई कारणों की वजह से जल संकट आज हमारे ऊपर मंडरा रहा है। जल संकट आने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि वनों की अंधाधुंध कटाई जिसकी वजह से आज जल की कमी आई है और जल का स्तर निचली सतह तक चला गया है क्योंकि वन बर्षा के जल को आकर्षित करते हैं और वर्षा होती है.

इसके अलावा देश में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है जिससे खाद्य पदार्थों की मांग ज्यादा है और कृषि के क्षेत्र में भी सबसे ज्यादा पानी का उपयोग किया जाता है। पानी की मांग लगातार बढ़ती जा रही है पानी की जिस तेज गति से मांग बढ़ती जा रही है उस गति से नहरों का निर्माण नहीं हो पा रहा है जिस वजह से किसानों ने अपने यहां ट्यूब वेल लगा रखे हैं। पानी का हमारा यह संकट दिनादिन मंडराता जा रहा है। एक और जहां मनुष्य जल प्रदूषण कर रहा है, जल को व्यर्थ बहा रहा है वह जल संरक्षित करने के उपाय के बारे में नहीं सोचता।

हमें समझना चाहिए कि जल की एक एक बूंद हमारे लिए महत्वपूर्ण होती है। आज हम देखें तो भारत के कई बड़े-बड़े शहरों में यह जल संकट है जहां पर पानी की कमी लोगों को काफी परेशानी में डाल देती है और तो और लोगों को पीने के पानी के लिए भी बड़ी मशक्कत करना पड़ती है। शहरों में जो सरकारी नल लगे हैं कुछ नलों में पानी नहीं आता और पानी की आपूर्ति के लिए नगर पालिका द्वारा गांव शहरों में टैंकर भेजे जाते हैं जब यह टैंकर गांव शहरों में आते हैं तो लोग दौड़ दौड़ कर पानी भरने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगा लेते हैं।

कभी-कभी तो पानी भरने के लिए लड़ाई भी हो जाती है क्योंकि जल हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। गर्मी के दिनों में यह समस्या विकराल रुप ले लेती हैं लोग समय पर नहा धो नहीं पाते और टैंकर का इंतजार करते रहते हैं। कुछ लोग पानी के संकट से बचने के लिए पहले से ही रुपए देकर टैंकरों से अपने घरों की टंकियों में पानी भरवा लेते हैं। लोग पानी भरने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगा लेते हैं और यदि उन्हें पानी किसी कारणवश उपलब्ध नहीं हो पाता तो वह एक दूसरे से मांग कर पानी की पूर्ति करते हैं। कभी-कभी तो लोगों को पानी खरीदना तक पड़ता है।

गर्मी के दिनों में पानी का शहरों में इतना संकट होता है कि दूर दूर तक पानी देखने को नहीं मिलता लेकिन सरकार भी इस ओर ध्यान देती है कहीं कहीं जगह पर पानी के प्याऊ लगाए जाते हैं जिससे राहगीरों को पानी पीने की सुविधा मिल सके लेकिन जिन जगह प्याऊ नहीं लगाए जाते वहां पर तो मनुष्य का गला सूख जाता है। अगर ऐसे पानी के संकट में हम किसी दुकानदार के यहां पर पानी पीने लगे तो कुछ दुकानदार हमें बुरी नजरों से देखने लगते है क्योंकि पानी का संकट जो है।

कुछ जगह पर अगर पानी पीना है तो खरीद कर पीना पड़ता है यह पानी का संकट आज शहरों में फैलता जा रहा है यदि गांव शहर में कोई सा नल चालू है जिसमें पानी आता है तो वहां पर सुबह से शाम तक लोगों की लाइनें लगी होती हैं और यदि नल मैं पानी रुक रुक कर आता है तो लोग जब तक इंतजार करते रहते हैं तब तक की नल में से पानी ना आ जाए।

आने वाले समय में हो सकता है यह जल संकट और भी तेजी से हो जाए और पीने के लिए पानी तक ना मिले ऐसा ना हो तो ही अच्छा है वरना मनुष्य एक बहुत बड़े संकट के घेरे में आ जाएगा। आज हम देखें तो सोने चांदी, हीरे जवाहरात इनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है लेकिन अगर जल का संकट इसी तरह हमारे सर पर मंडराता रहा तो इन सभी तरह की चीजों में से जल की सबसे ज्यादा कीमत होगी या अनमोल होगी। वास्तव में जल तो अनमोल होता है यह हमारे जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है।

हमारे देश में भूमिगत जल का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है इसीलिए मानव जाति के लिए यह संकट निरंतर बढ़ता जा रहा है हमें इस संकट से बचने के लिए इस और जागरूक होना चाहिए तभी हम इस जल संकट की मुसीबत से निकल सकते हैं क्योंकि जल हमारा जीवन है जल ही सब कुछ है।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल Jal Sankat Essay in Hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल Jal Sankat Essay in Hindi लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *