जल का महत्व पर निबंध pani ka mahatva essay in hindi

pani ka mahatva essay in hindi

हमारे जीवन में जल का बड़ा ही महत्व होता हैं क्योंकि जल के माध्यम से ही हमारे शरीर को कई तरह के पोषक तत्व प्राप्त होते हैं । कहा जाता है कि हमारे शरीर के अंदर 70 परसेंट पानी की मात्रा होती है । हम 1 दिन बिना खाए तो रह सकते हैं लेकिन अगर जल हमारे शरीर को कुछ समय तक नहीं मिला तो हम मर सकते हैं । आज हम आपको हमारे जीवन में जल का क्या महत्व है यह बताने जा रहे हैं।

 pani ka mahatva essay in hindi
pani ka mahatva essay in hindi

दोस्तों जल मनुष्य को ,जानवरों को, पशु ,पक्षियों को जीवन देता है । एक वाक्य के माध्यम से मैं आपको बताना चाहता हूं कि जल हमारे जीवन के लिए कितना आवश्यक है । जल ही जीवन है । कहने का तात्पर्य यह है कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है । जल प्रकृति के माध्यम से बादलो के द्वारा धरती को प्राप्त होता है । नदी ,झरने जल के कारण ही सुंदर दिखाई देते हैं । जब इन समुद्रों और तालाबों में पानी नहीं बचेगा तो यह कैसे दिखाई देंगे यह कल्पना हम लोगों को करनी चाहिए क्योंकि कुछ लोग जल को बर्बाद करने में लगे हुए हैं । जहां पर एक बाल्टी से हम काम कर सकते हैं वहां पर 10से20 टंकी पानी फैला देते हैं। वह लोग यह नहीं जानते हैं कि यदि पानी हमको प्राप्त नहीं होगा तो हमें कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

जल के माध्यम से ही हम हमारे शरीर को स्वस्थ रख पाते हैं । कोई भी एक ऐसा कार्य हमारे जीवन का नहीं है जो जल के बिना हो जाए । जब हम सुबह उठते हैं तो नहाने के लिए जल की आवश्यकता होती है । नहाने के बाद जब हम खाना खाते हैं तो खाना खाते समय हमें जल की आवश्यकता होती है । दिन में करीबन 4 से 5 लीटर पानी हमारे शरीर को चाहिए होता है क्योंकि हमारा शरीर बिना भोजन के तो रह सकता है लेकिन बिना जल के नहीं रह सकता । जैसे ही हमारे शरीर के अंदर पानी की कमी होती है तो हमारा शरीर बीमार पड़ने लगता है । यदि जल हमको नहीं मिलेगा तो हम अपने शरीर को नहीं बचा पाएंगे।

आज तरह-तरह के सामान मार्केट में बेचे जा रहे हैं उन सामानों को बनाने के लिए बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों में पानी का उपयोग किया जाता है । खाना बनाने के लिए पानी का उपयोग किया जाता है क्योंकि पानी के बिना जीवन अधूरा है । यदि प्रकृति के द्वारा यह पानी हम लोगों को प्राप्त नहीं होगा तो खेतों में फसल नहीं उगाई जा सकती हैं ,जब खेतों में फसल नहीं होगी तब हम हमारे पेट की भूख को किस तरह से मिटायेंगे । पानी अमृत के समान है । जब हमें प्यास लगती है तब हमें पानी अमृत के समान प्रतीत होता है ।

पानी सिर्फ मनुष्यों के लिए ही नहीं बल्कि सभी जीव-जंतुओं , पौधे , खेत खलियान ,सभी के लिए पानी आवश्यक है और आज हम सभी को कोशिश करना चाहिए जिससे कि पानी की एक-एक बूंद बच सके एवं हमें फालतू में पानी को बर्बाद नहीं करना चाहिए । मैंने कुछ लोगों को देखा है कि नहाने के लिए 1 टंकी पानी बर्बाद कर देते हैं जबकि एक बाल्टी से ही नहाया जा सकता है । कई लोग कपड़े धोने के लिए 1 टंकी पानी बर्बाद कर देते हैं । कुछ लोग तो कपड़े धोते रहते हैं और नल में से पानी बर्बाद होता रहता है । दोस्तों जब पानी का स्तर नीचे चला जाएगा तो हमें पानी कहां से प्राप्त होगा । यदि आज हम पानी को सेव करके रखेंगे तो आने वाले समय में हमको पानी प्राप्त हो पाएगा । यदि हम यह चाहते हैं कि हमारे आने वाली पीढ़ी को पानी प्राप्त हो तो हमें आज पानी को सेव करके रखना होगा ।

हमें पानी का महत्व समझना है तो उस किसान से पूछो जो फसल बुवाई के बाद जब फसल में पानी की आवश्यकता होती है तब वह बादलों से आशा करता है कि मेघा बादल कब पानी बरसायेंगे । उस किसान को पता है कि पानी का क्या महत्व है। पानी बरस जाएगा तो वह फसल सोने में परिवर्तित हो जाएगी उस फसल को बाजारों में बेचकर कई मुनाफा कमा सकते हैं । जब किसी वर्ष पानी नहीं गिरता है तो वहां पर अकाल पड़ जाता है और वहां के किसान आत्महत्या करने के लिए भी मजबूर हो जाते हैं । जहां पर पानी अच्छी तरह से गिर जाता है वहां की फसलें दुगनी प्राप्त होती हैं । इसलिए हम सभी को यह कोशिश करना चाहिए कि हम बर्बाद होते हुए जल को बचा सके , जो व्यक्ति पानी को बर्बाद कर रहा है उस व्यक्ति को हमें यह समझाना चाहिए कि आज हम पानी इकट्ठा करेंगे, बचाएंगे तभी हमारे आने वाली पीढ़ी को पानी मिल पाएगा ।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख pani ka mahatva essay in hindi आपको अच्छा लगे तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *