छात्रावास का जीवन निबंध, कविता व विचार Hostel life essay, poem, quotes in hindi

Chatravas ka jeevan essay in hindi

दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं छात्रावास के जीवन पर हमारे द्वारा लिखित निबंध, कविता और विचार आप इन्हें जरूर पढ़ें और इस विषय पर आर्टिकल लिखने के लिए अपने ज्ञान को बढ़ाएं तो चलिए पढ़ते हैं आज के हमारे इस निबंध को

Hostel life essay, poem, quotes in hindi
Hostel life essay, poem, quotes in hindi

छात्रावास छात्रों के रहने का एक ऐसा स्थान होता है जहां पर विद्यार्थी कई और विद्यार्थियों के साथ में मिल जुलकर रहते हैं। छात्रावास में अधिकतर ऐसे विद्यार्थी रहते हैं जिनका घर अपने स्कूल, कॉलेज से काफी दूर होता है या किसी दूर के गांव में होता है वह रोजाना उस गांव या स्थान विशेष से अपने स्कूल, कॉलेज तक नहीं आ पाते या वापस नहीं जा पाते जिस वजह से उनके परिवार वाले उनको छात्रावास में भर्ती करा देते हैं।

छात्रावास लड़के एवं लड़कियों के ज्यादातर अलग-अलग होते हैं जिससे विद्यार्थियों का ध्यान विशेषकर अपनी पढ़ाई पर हो। छात्रावास में बच्चों के लिए कई सुविधाएं होती हैं पढ़ाई की उचित व्यवस्था होती है मनोरंजन एवं खेलकूद की भी छात्रावास में उचित व्यवस्था होती हैं जिससे मां बाप बच्चों को छात्रावास में भर्ती करवा देते हैं।

छात्रावास में रहने की कई वजह हो सकती हैं हो सकता है कोई विद्यार्थी जिस शहर में पढ़ाई करता है उसके माता पिता का किसी दूसरे शहर में ट्रांसफर हो जाए जिस वजह से वह विद्यार्थी बीच में अपनी पढ़ाई छोड़ कर अपने मां बाप के साथ में दूसरे शहर नहीं जा पाए जिसके चलते उसके मां बाप अपने बच्चे को छात्रावास में भर्ती करा देते हैं।

कई विद्यार्थी छात्रावास में इस वजह से भी रहते हैं क्योंकि रोज रोज वह अपने दूरदराज के गांव से अपने विद्यालय नहीं आ पात वोे छात्रावास में रहकर अपने स्कूल में रोजाना आ पाते हैं और अपने विद्यार्थी जीवन को सही तरह से जी पाते हैं। कभी कभी ऐसा भी होता है की कुछ छात्रों के पेरेंट्स नहीं होते जिस वजह से वह छात्रावास में रहना पसंद करते हैं जिससे उन्हें कई सुविधाएं प्राप्त होती हैं, कई पारिवारिक परेशानियों की वजह से भी मां बाप अपने बच्चे को छात्रावास में प्रवेश कराना उचित समझते हैं।

छात्रावास का जीवन

छात्रावास में सभी छात्र मिलजुलकर एक साथ रहते हैं वह सुबह जल्दी जागते हैं स्नान आदि से निवृत होकर अपने स्कूल या कॉलेज में जाते हैं। स्कूल या कॉलेज से आने के बाद वह दोपहर का भोजन करते हैं शाम को छात्रावास के गार्डन में घूमते हैं छात्रावास में कई खेलकूद की सुविधाएं भी होती हैं विद्यार्थी अपने फ्री टाइम में खेलकूद भी करते हैं। शाम के समय कई विद्यार्थी अपने हॉस्टल के दोस्तों के साथ बातें भी करते हैं कभी कबार उन्हें बातें करते हुए काफी समय भी हो जाता है.

घर में जहां माता-पिता अपने बच्चों का ख्याल रखते हैं उनके खाने-पीने, पढ़ाई करने, खेलकूद आदि हर एक बात का ख्याल रखते हैं लेकिन छात्रावास में माता-पिता नहीं होने के कारण उनके पास इस तरह की बातें बताने वाला कोई नहीं होता लेकिन वह सभी छात्रावास के कुछ नियमों पर चलते हैं, अपने छात्रावास के मित्रों के साथ में वह व्यवहार बनाते हैं और एक दूसरे का सहयोग करते हैं क्योंकि उनके लिए छात्रावास के मित्र ही सब कुछ होते हैं वह हर अच्छी और बुरी परिस्थिति में एक दूसरे का सहयोग करते हैं.

कभी-कभी ऐसा भी देखा जाता है की किसी एक छात्र के मां-बाप का कोई पत्र आता है तो सभी छात्रों को काफी खुशी होती है वह एक दूसरे की खुशी में खुश होते हैं और एक दूसरे के दुख में दुखी होते हैं। छात्रावास के सभी छात्र हर एक त्योंहार को मिलजुलकर मनाते हैं उनके लिए वोही एक परिवार होते हैं कभी कबार वह अपने गांव भी जाते हैं घर पहुंचकर वह जब अपने मां बाप से मिलते हैं तो उन्हें काफी खुशी होती है लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि वह छात्र कुछ ही दिनों में अपने छात्रावास में चले जाना पसंद करते हैं क्योंकि छात्रावास में वह स्वतंत्र महसूस करते हैं।

poem on hostel life in hindi

छात्रावास का जीवन क्या जीवन होता है

एक दूसरे की खुशी में जीवन होता है

परिवार से दूर रहना थोड़ा दर्द भरा होता है

लेकिन सभी के सहयोग से दर्द दूर भी होता है

 

हर तीज त्यौहार को मिलजुलकर मनाना होता है

एक दूसरे की खुशियों में शामिल होना होता है

सुबह जल्दी जागकर नहाना होता है

शाम को दोस्तों से बतियाना होता है

 

एक दूसरे के साथ भोजन करना होता है

दोस्त ही परिवार का हिस्सा होता है

छात्रावास का जीवन क्या जीवन होता है

एक दूसरे की खुशी में जीवन होता है

hostel life quotes in hindi

  1. छात्रावास में रहने में कुछ छात्रों को बहुत ही खुशी का अनुभव होता है वहीं कुछ छात्रों को अपने परिवार वालों से बिछड़ने पर दुख का अनुभव भी होता है
  2. दूरदराज के गांव के छात्रों के लिए छात्रावास वास्तव में किसी वरदान से कम नहीं है
  3. किसी कारणवश यदि माता-पिता अपने बच्चे की देखभाल नहीं कर पाते तो छात्रावास एक छात्र के लिए बहुत ही उपयोगी है क्योंकि इसमें उसे कई सुविधाएं प्राप्त होती हैं
  4. छात्रावास में छात्र ही एक दूसरे के परिवारजन होते हैं वह एक दूसरे के साथ मिलजुलकर रहते हैं
  5. छात्रावास में रहने वाले कई बच्चे जीवन में उन्नति करते हैं तो कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जो जीवन मे कुछ खास नही कर पाते।

दोस्तों इसी तरह के आर्टिकल Hostel life essay in hindi को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमे सब्सक्राइब करे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *