साक्षरता अभियान पर निबंध saksharta abhiyan essay in hindi
saksharta abhiyan essay in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं साक्षरता अभियान पर निबंध । इस निबंध को पढ़कर आप ज्ञान प्राप्त करेंगे की हम सभी को पढ़ना लिखना कितना आवश्यक है । बिना साक्षरता प्राप्त किए कोई भी व्यक्ति सफलता प्राप्त नहीं कर सकता है। चलिए अब हम पढ़ेंगे साक्षरता अभियान के निबंध को।
साक्षरता का अर्थ है शिक्षा प्राप्त करना । जो व्यक्ति शिक्षा प्राप्त करता है वह अपने जीवन को सही ढंग से जीता है । शिक्षा प्राप्त करने के बाद उसके जीवन में ज्ञान का उजाला होता है । वह किस तरह से अपने जीवन को आनंद एवं खुशी दे सकता है इसका ज्ञान उसको शिक्षा प्राप्त करने के बाद होता है । यदि कोई व्यक्ति शिक्षा प्राप्त करता है तो वह किसी भी क्षेत्र में सफल व्यक्ति बन जाता है । जो व्यक्ति शिक्षा से दूर भागता है उसके जीवन में अंधकार ही अंधकार होता है । वह किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त नहीं कर पाता है क्योंकि उस व्यक्ति को किसी तरह का कोई भी ज्ञान नहीं होता है । पूरे विश्व में साक्षरता को प्रधानता दी गई है ।

image source –https://www.asklaila.com/
जिस देश के लोग सबसे ज्यदा पढ़े लिखे होते हैं उस देश में सबसे अधिक विकास होता है । वहां के लोग सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचते है । साक्षरता दिवस पूरे विश्व में हर साल मनाया जाता है । साक्षरता दिवस 8 सितंबर को मनाया जाता है । इस दिवस को मनाने का सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि विश्व के सभी लोग शिक्षा प्राप्त करें । कोई भी व्यक्ति अनपढ़ ना रहे। उनके जीवन में जो अंधकार है उस अंधकार को ज्ञान के द्वारा दूर किया जाए । इस आंदोलन की शुरुआत सर्वप्रथम यूनेस्को के द्वारा 1966 में की गई थी और यह अभियान चलाया गया था की हम सभी को अपने देश में साक्षरता को बढ़ावा देना चाहिए । इस अभियान के तहत यह टारगेट रखा गया की 1990 तक पूरे विश्व में कोई भी अनपढ़ नहीं रहेगा ।
इस अभियान को सबसे ज्यादा उन देशों में चलाया गया जहां के लोग पढ़ाई में विश्वास नहीं रखते थे जिससे उनका जीवन अंधकार से भरा रहता था । 1995 तक यह अभियान ऐसे देशों में चलाया गया जहां के लोग पढ़ते नहीं थे । जब हमारा देश अंग्रेजों का गुलाम था तब हमारे देश में भी शिक्षा को बढ़ावा नहीं दिया जाता था । हमारे देश के कम लोग पढ़ाई करते थे । सबसे ज्यादा लोग अनपढ़ रहते थे । हमारे देश को आजादी मिलने के बाद देश में शिक्षा स्तर बढ़ा है । आज देश के सभी लोग पढ़ाई करने में लगे हुए हैं जिससे हमारा देश विकास कर रहा है । देश का शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए देश की सरकार भी तरह तरह के कार्यक्रम चला रही है ।
कई तरह के अभियान सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है जैसे कि प्रोड शिक्षा अभियान, सर्व शिक्षा अभियान, राजीव गांधी साक्षरता मिशन, मिड डे मील योजना आदि । साक्षरता अभियान के तहत हमारे देश में अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान को दो भागों में बांटा गया है । पहले भाग में वह व्यक्ति आते हैं जो स्कूल जाकर शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। उनको अनौपचारिक शिक्षा में रखा गया है । जो स्कूल में जाकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उनको औपचारिक शिक्षा में रखा गया है ।
हमारे देश में जिस व्यक्ति की उम्र 15 से 35 वर्ष की है उसको प्रोड शिक्षा के दायरे में रखा है । जो व्यक्ति 15 वर्ष से कम उम्र का है उसे अनौपचारिक शिक्षा के तहत रखा गया है । हमारे देश में शिक्षा का स्तर बहुत बढ़ा है जिससे भारत देश के लोग सफल हुए हैं । साक्षरता अभियान चलाकर लोगों के जीवन में जो अज्ञान का अंधेरा था वह दूर किया गया था इस अभियान के द्वारा ही उनके जीवन में ज्ञान का उजाला हुआ था । साक्षरता अभियान सफल भी रहा है । इस अभियान के बाद हमारे देश के लड़की ,लड़का शिक्षा की ओर बढ़े हैं । पहले लड़कियों को पढ़ाया नहीं जाता था लेकिन आज देश की लड़कियां भी शिक्षा प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ी हैं ।
- शिक्षा और समाज पर निबंध shiksha aur samaj essay in hindi
- शिक्षा का उद्देश्य पर निबंध Shiksha ka uddeshya essay in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख साक्षरता अभियान पर निबंध saksharta abhiyan essay in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद ।