अच्छा विद्यार्थी पर निबंध Good student essay in hindi
Good student essay in hindi
दोस्तों आज हम आपके लिए लाएं हैं एक अच्छे छात्र पर लिखा आर्टिकल आप इसे पढ़ें। जीवन में एक अच्छा छात्र वास्तव में हमारे परिवार के लिए, हमारे समाज एवं देश के लिए बहुत ही जरूरी होता है। एक अच्छा छात्र जीवन में समाज और देश का नाम ऊंचा करता है और जीवन में आगे बढ़ता जाता है। एक अच्छा छात्र सुबह जल्दी जागकर पढ़ाई करता है क्योंकि कहते हैं कि सुबह जल्दी पढ़ाई करने से हम दिन भर वह बातें नहीं भूल पाते। सुबह जल्दी नित्य क्रिया से निवृत्त होकर छात्र अपने स्कूल जाता है और अपने भविष्य को बनाने में लग जाता है वह पढ़ाई के साथ साथ खेलना भी थोड़ा बहुत पसंद करता है क्योंकि खेलने से स्वास्थ्य ठीक रहता है।

एक अच्छा छात्र अपने माता पिता एवं शिक्षकों की हमेशा मानता है कभी भी उन्हें पलट के जवाब नहीं देता। एक अच्छा छात्र हमेशा अपने विषयों की तैयारी करता रहता है उसके शिक्षक जो स्कूल में समझाते हैं वह घर पर आकर रोजाना अच्छी तरह से उस विषय की तैयारी करता है। वह परीक्षा में अच्छे अंक लाता है और अपने परिवार वालों, स्कूल एवं अपने देश का नाम ऊंचा करता है। एक अच्छा विद्यार्थी वह होता है जो पढ़ाई में हमेशा अच्छे अंक लाता है एक अच्छे विद्यार्थी जीवन में तरक्की करता जाता है वह अपने विद्यार्थी जीवन में किसी गलत संगत में नहीं पड़ता। उसके दोस्त बहुत ही अच्छे होते हैं एक अच्छे विद्यार्थी में कई तरह के अच्छे गुण होते हैं जैसे कि ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठ, जागरूकता आदि। वह पूरी ईमानदारी से अपने विषय की तैयारी करता है एक अच्छा विद्यार्थी एक आदर्श विद्यार्थी होता है उसको देखकर कई विद्यार्थी आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते हैं वह अपनी क्लास में सबसे अच्छे नंबर लाता है या लाने का पर्यटन करता है।
वह अपने शिक्षकों एवं माता-पिता का सिर कभी भी नहीं झुकने देता। एक अच्छा विद्यार्थी वह होता है उसको यदि शिक्षकों द्वारा बता गए किसी विषय को समझने में समस्या आती है तो वह उस बारे में अपने शिक्षक से पूछता है वह चुप नहीं रहता है, अपने मन में आ रहे विचार को स्पष्ट करता है। एक अच्छा विद्यार्थी अपने विद्यार्थी जीवन में सबसे ज्यादा पढ़ाई को महत्व देता है, वह अपने माता पिता का पैसा व्यर्थ नहीं बर्बाद करता है। एक अच्छा विद्यार्थी वह विद्यार्थी है जो व्यर्थ ही अपने दोस्तों की संगत में आकर कई जगह ट्यूशन नहीं लेता बल्कि अपने स्कूल में रोज जाकर अपने विषय को कंपलीट करता है और यदि अधिक जरूरत पड़े तो ही किसी विषय की ट्यूशन लगवाता है उसके लिए अपने माता पिता बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। वह अपने माता पिता की हर बात मानता है अपने गुरुजनों को भगवान के समान समझता है, उनकी हर एक आज्ञा का पालन करता है वास्तव में एक अच्छा विद्यार्थी ऐसा विद्यार्थी होता है जिन पर गुरुजनों, माता पिता, बहन भाइयों सभी को गर्व होता है यहां तक कि आस-पड़ोस में रहने वालों को भी उस विद्यार्थी पर गर्व होता है।वह भी अपने बच्चों को उस विद्यार्थी की तरह बनाना चाहते हैं। एक अच्छा विद्यार्थी आगे चलकर जो भी बनता है वह देश के लिए ही कार्य करता है वह देश के लिए पूरी तरह समर्पित होता है।
एक अच्छे विद्यार्थी के अंदर कभी भी अपने किसी दूसरे विद्यार्थी के प्रति बुरी भावना नहीं होती वह अपने हर एक साथी के साथ अच्छा व्यवहार करता है। पढ़ाई में उनका सहयोग करता है वह किसी से आगे निकलना नहीं चाहता वह बस अच्छी तरह से अपनी पढ़ाई करता है। उसमें किसी के प्रति जलन भावना नहीं होती वह बस अपना कर्तव्य पूरी तरह से निभाता है। एक अच्छा विद्यार्थी ऐसा होता है जिस पर गुरुजनों एवं माता पिता को गर्व महसूस होता है वह हमेशा उसकी तारीफ करते हैं।
दोस्तों हमें बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Good student essay in hindi कैसा लगा पसंद आए तो सब्सक्राइब जरूर करें।