बिहार के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल historical place of bihar in hindi

historical place of bihar in hindi

दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बिहार के प्रमुख ऐतिहासिक पर्यटन स्थल के बारे में बताने जा रहे हैं . चलिए अब हम इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार के प्रमुख ऐतिहासिक पर्यटन स्थल के बारे में पढ़ेंगे .

historical place of bihar in hindi
historical place of bihar in hindi

बिहार भारत का सबसे बड़ा राज्य है . बिहार राज्य जैन धर्म एवं बौद्ध धर्म के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है . बिहार राज्य से जैन धर्म के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है क्योंकि जैन धर्म के प्रतिस्थापक भगवान महावीर स्वामी जी का जन्म भी  बिहार में हुआ था . अब हम बिहार के प्रमुख पर्यटन के बारे में जानेंगे .

नालंदा खंडहर – पटना से 95 किलोमीटर दूरी पर स्थित है नालंदा खंडहर . यह वास्तु शिल्प का एक अद्भुत नमूना माना जाता है . नालंदा खंडहर प्राचीन समय में सर्व शिक्षा प्राप्त करने का स्थान था . ऐसा कहा जाता है कि प्राचीन समय में चीन , तिब्बत , टर्की , पर्शिया आदि देशों के लोग यहां पर शिक्षा प्राप्त करने के लिए आते थे . यह विश्व का सबसे पहला आवासीय विश्वविद्यालय में से एक है .

यह सबसे पहला विश्वविद्यालय था जहां पर विद्यार्थियों के रुकने की व्यवस्था थी . यहां पर 2000 शिक्षक एवं 10000 विद्यार्थी रहते थे . धीरे-धीरे समय बीतने के अनुसार 1951 में बिहार की सरकार ने बुध और पाली धर्म के समकालीन केंद्र नालंदा महावीर की स्थापना की फिर 2006 में नालंदा को विश्वविद्यालय का दर्जा  दिया गया था .

शेरशाह सूरी सासाराम का मकबरा – आप और हम सभी जानते हैं कि शेरशाह सूरी एक साहसी राजा था . शेरशाह सूरी ने अपनी ताकत और दिमाग से मुगलों को हराया था . मुगलों को हराने के बाद शेरशाह सूरी ने शेरशाह सूरी साम्राज्य की नींव रखी गई थी . सेहसराम में शेरशाह सूरी का शानदार मकबरा बना हुआ है . यह कहा जाता है कि शेरशाह सूरी का  मकबरा  शेरशाह सूरी ने ही बनवाया था .  जब शेरशाह सूरी ने  यह मकबरा बनवाया था तब बिहार में शेरशाह सूरी का शासन काल था .

शेरशाह सूरी का मकबरा एक विशाल झील  के चबूतरे पर बनवाया गया था  जिससे इसकी सुंदरता और भी अच्छी लगती है . यहां पर देश-विदेश से लोग  घूमने के लिए आते हैं .

अशोक स्तंभ वैशाली – भारत के विभिन्न राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख स्तंभ मौजूद हैं उन प्रमुख स्तंभों में से एक स्तंभ है अशोक स्तंभ वैशाली .  यह स्तंभ लाल पत्थर से बना हुआ है , इस स्तंभ की ऊंचाई 18.3 मीटर रखी गई है . इस स्तंभ को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं और इसकी सुंदरता को अपने कैमरे में उतार कर ले जाते हैं क्योंकि इस स्तंभ की सुंदरता देखने के लायक है .

जल मंदिर पावापुरी जल मंदिर –  पावापुरी बिहार राज्य के पावापुरी गांव में स्थित है . यह स्थान जैन धर्म के लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। जैन धर्म के लोगों का यह मंदिर सबसे पवित्र माना जाता है . जैन धर्म के सभी लोग इस मंदिर को  पवित्र मानते हैं . यह मंदिर जल मंदिर के नाम से भी जाना जाता है .

जैन धर्म के अनुयाई जब बिहार घूमने के लिए जाते हैं तब वह जल मंदिर के दर्शन करने के लिए अवश्य जाते हैं क्योंकि जैन धर्म के अनुयायियों के लोगों का कहना है कि इस मंदिर पर जाने से , दर्शन करने से सुख समृद्धि एवं शांति प्राप्त होती है . इसी मंदिर पर जैन धर्म के प्रतिस्थापक भगवान महावीर स्वामी ने  निर्वाण लिया था इसीलिए यहां का  जल मंदिर  सबसे पवित्र माना जाता है .

गोलघर – बिहार की राजधानी पटना में स्थित गोलघर बड़ा ही अद्भुत स्थान है . गोलघर का निर्माण अंग्रेजी साम्राज्य के समय कराया गया था .  बिहार में जब भयंकर अकाल पड़ा था तब अकाल पड़ने के बाद अंग्रेजों के द्वारा अंग्रेजी सेना के लिए अनाज को एकत्रित करने के लिए यह गोलघर बनाया गया था . यहां पर अनाज को एकत्रित किया जाता था .

यहां की सुंदरता देखने के लायक है यदि बिहार के पटना की सुंदरता देखनी है तो गोलघर घूमने के लिए अवश्य जाएं . गोलघर में निचे से ऊपर तक घुमावदार सीढ़ियां लगी हुई हैं . इन सीढ़ियों पर  चढ़कर हम  गोलघर की सुंदरता देख सकते हैं . गोलघर को देखने के लिए काफी   पर्यटक आते हैं और इसकी सुंदरता अपने कैमरे में कैद करके ले जाते हैं .

महाबोधि मंदिर बोधगया – यह मंदिर बौद्ध धर्म के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है यह बोध मंदिर बोधगया में स्थित है . यह वही जगह है जहां पर भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी . इस स्थान को बौद्ध धर्म के लोग सबसे पवित्र स्थान मानते हैं . यहां पर देश-विदेश से लोग घूमने के लिए जाते हैं . इस मंदिर की सुंदरता इतनी सुंदर है कि मन करता है कि इस मंदिर को देखते ही रहे . जो भी व्यक्ति मंदिर को देखता है उसकी इच्छा नहीं होती है  कि वह वहां से वापस अपने घर चला जाए .

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख बिहार के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल historical place of bihar in hindi यदि आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद .

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *