हेमंत करकरे बायोग्राफी Hemant karkare biography in hindi
Hemant karkare biography in hindi
Hemant karkare – दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मुंबई हमले में हुए शहीद हेमंत करकरे के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे हैं । तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस आर्टिकल को पढ़कर हेमंत करकरे के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।
हेमंत करकरे के जन्म स्थान व् परिवार के बारे में – हेमंत करकरे एक बहादुर और साहसी सिपाही थे जिन्होंने पुलिस के पद पर रहकर कई अच्छे कार्य किए हैं जिन कार्यों की प्रशंसा जितनी की जाए उतनी कम है । भारत के महान सिपाही हेमंत करकरे का जन्म 12 दिसंबर 1954 को भारत देश के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में हुआ था । हेमंत करकरे की पत्नी का नाम कविता करकरे है । हेमंत करकरे के बच्चों के नाम जुई करकरे , सयाली करकरे , आकाश करकरे है ।
हेमंत करकरे की शिक्षा के बारे में – हेमंत करकरे ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई से प्राप्त की थी । जब हेमंत करकरे अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रहे थे तब वह पढ़ाई में बहुत अधिक रुचि लेते थे । उनके माता-पिता उनको शिक्षा के बारे में यह बताते थे कि शिक्षा प्राप्त करके ही एक अच्छा इंसान बना जा सकता है । इसी उद्देश्य को लेकर वह शिक्षा प्राप्त करते थे । वह एक अच्छा इंसान बनना चाहते थे । जब हेमंत करकरे ने मुंबई के स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी कर ली थी तब वह अपने आगे की पढ़ाई आगे बढ़ाना चाहते थे जिसके लिए वह नागपुर में स्थित इंजीनियर कॉलेज विश्वेश्वर रीजनल इंजीनियर कॉलेज में भर्ती हो गए थे । जहां से उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना प्रारंभ कर दिया था । इसी कॉलेज से हेमंत करकरे जी ने इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की थी ।
हेमंत करकरे के आतंक विरोधी दस्ते में किए गए कार्यों के बारे में – हेमंत करकरे एक बहादुर और साहसी सिपाही था जिसने आतंकवादियों से भिड़ंत करते हुए अपनी जान गवा दी थी । जब हेमंत करकरे की मेहनत लगन देशभक्ति को देखकर 1999 में हेमंत करकरे जी को मुंबई के आतंक विरोधी दस्ते के प्रमुख के रूप में चुना गया तब हेमंत करकरे के द्वारा आतंकवादियों के कारनामे को विफल किया गया था । हेमंत करकरे जी ने कई आतंकवादियों को मार गिराया गया है । जब हेमंत करकरे को चंद्रपुर भेजा गया तब चंद्रपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में उन्होंने अपने अथक प्रयासों से विदेशी ड्रग माफिया को गिरगांव चौपाटी के पास घेरकर मार गिराया था ।
यह कारनामा हेमंत करकरे ने नारकोटिक्स विभाग में रहते हुए किया था जिसके बाद वह एक बहादुर सिपाही कहलाने लगे थे । जब 26 नवंबर 2008 को आतंकवादियों के द्वारा मुंबई पर हमला किया गया , बमबारी की गई तब हेमंत करकरे ने पूरी बहादुरता के साथ आतंकवादियों का डटकर सामना किया था । वह एक साहसी व्यक्ति होने के साथ-साथ देशभक्त भी थे । उन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए 26 नवंबर 2008 को आतंकवादियों का पूरी हिम्मत के साथ सामना किया था और 26 नवंबर 2008 को आतंकवादियों का सामना करते हुए हेमंत करकरे जी शहीद हो गए थे ।
हेमंत करकरे की शहादत की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है । हेमंत करकरे जी ने महाराष्ट्र पुलिस का नाम रोशन किया है । हेमंत करकरे जीने भारत में हुए कई विस्फोटों की जांच भी की है । जब हेमंत करकरे को 1982 के बैच के आईपीएस अधिकारी के रूप में चुना गया तब वह बहुत खुश थे क्योंकि उनको देश की रक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी । हेमंत करकरे जी के द्वारा 29 सितंबर 2006 को हुए मालेगांव में हुए धमाकेदार विस्फोट हमले की जांच भी की गई थी ।
जब हेमंत करकरे जी के द्वारा मालेगांव में हुए बम धमाके हमले की जांच की जा रही थी तब वह पूरी मेहनत और लगन के साथ जांच कर रहे थे । मालेगांव में हुए बम धमाके में काफी लोगों की जान गई हुई थी । भारत सरकार ने इस बम धमाके की जांच करने के लिए हेमंत करकरे को इसलिए चुना था क्योंकि वह पूरी मेहनत के साथ कार्य करते थे ।
हेमंत करकरे को मिले सम्मान के बारे में – हेमंत करकरे कि जब आतंकवादियों से भिड़ंत हुई तब उन्होंने अपनी जान देश की रक्षा सुरक्षा के लिए कुर्बान कर दी थी । इसके बाद भारत सरकार के द्वारा हेमंत करकरे के निधन के बाद हेमंत करकरे जी को अशोक चक्र से सम्मानित किया था । यह सम्मान देकर उनके परिवार को भी सम्मानित किया था ।
- मुंबई के ताजमहल होटल की जानकारी एवं इतिहास Taj mahal hotel mumbai history in hindi
- मेरा शहर मुंबई पर निबंध mera shehar mumbai essay in hindi
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह बेहतरीन लेख हेमंत करकरे का जीवन परिचय Hemant karkare biography in hindi यदि आपको पसंद आए तो सबसे पहले आप सब्सक्राइब करें इसके बाद अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों में शेयर करना ना भूले । दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इस आर्टिकल में किसी तरह की कोई गलती नजर आए तो आप हमें उस गलती के बारे में अवश्य बताएं जिससे कि हम उस गलती को सुधार सकें धन्यवाद ।