कार्लोस स्लिम बायोग्राफी इन हिंदी carlos slim biography in hindi

carlos slim biography in hindi

दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति कार्लोस स्लिम के बारे में पढ़ेंगे . चलिए अब हम इस आर्टिकल के माध्यम से कार्लोस स्लिम के जीवन परिचय को पढ़ते हैं .

carlos slim biography in hindi
carlos slim biography in hindi

जन्म स्थान व् परिवार – दुनिया के सबसे अमीर कार्लोस स्लिम का जन्म मैक्सिको सिटी में हुआ था . उनका जन्म 28 जनवरी 1940 को हुआ था . कार्लोस स्लिम की माता का नाम डोना लिंडा हेलू है . कार्लोस स्लिम के पिता का नाम जूलियन स्लिम था . कार्लोस स्लिम 6 भाई बहन है . कार्लोस स्लिम के  माता पिता बचपन से ही अपने सभी बच्चों को पैसों की बचत करना सिखाते थे . कार्लोस स्लिम का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था .

कार्लोस स्लिम के भीतर बचपन से ही अमीर बनने की काबिलियत थी और वह बचपन से ही हिसाब करने में अब्बल थे . कार्लोस स्लिम को हिसाब किताब करने के गुण अपने माता पिता से प्राप्त हुए हैं .

शिक्षा – कार्लोस स्लिम ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई मैक्सिको सिटी से की थी . कार्लोस स्लिम ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी करने के बाद  सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी . सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ साथ कार्लोस स्लिम अर्थशास्त्र की पढ़ाई किया करते थे . कार्लोस स्लिम ने सिविल इंजीनियरिंग एवं अर्थशास्त्र विषय में डिग्री प्राप्त की है .

अमीर बनने तक का सफर – कार्लोस स्लिम की उम्र जब 12 वर्ष की थी तब उन्होंने बैंक के स्लिम शेयर खरीदे थे . कम परसेंट पर उन्होंने यह शेयर खरीदे थे . उनको इन शेयरो से काफी लाभ हुआ था . जब उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली थी तब उन्होंने बिजनेस करना प्रारंभ कर दिया था . जब कार्लोस स्लिम की उम्र 13 साल की थी तब उनके पिता का निधन हो गया था . वह पूरी तरह से टूट चुके थे लेकिन उन्होंने अपनी  हिम्मत बनाई रखी  . पिता के व्यापार में अपना दिमाग लगाया था .

उन्होंने अपने पिता के बिजनेस से छोटी सी शुरुआत की थी . उन्होंने  पैसा कमा कर  आगे का बिजनेस किया था .  बिजनेस करने में उन्हें बड़ा ही आनंद आता था  . मैक्सिको सिटी में तेल की काफी कमी थी . उन्होंने इस कमी को पूरा करने के लिए कम दामों में कई फैक्ट्रियां लगाई थी . तेल का बिजनेस प्रारंभ किया था . कार्लोस स्लिम ने जब दिमाग लगाया कि देश से बहुत सा धन बाहर जाता है जिससे देश की अर्थव्यवस्था खराब हो रही है तब  उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए अपने पैसों से वहां पर कई फैक्ट्रियां डाली थी .

वह एक अच्छे उद्योगपति के रूप में काम करने लगी थे . जैसे-जैसे वह आगे बढ़ते गए वैसे वैसे ही उनका टैलेंट और भी मजबूत होता गया था . कार्लोस स्लिम एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपनी छोटी सी उम्र में ही बिजनेस करना प्रारंभ कर दिया था . कार्लोस स्लिम का कहना था  की यह सारे गुण उनको अपने माता पिता से प्राप्त हुए हैं . आज कार्लोस स्लिम दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं . उन्होंने फेसबुक के संस्थापक जुकर वर्क  को भी पीछे छोड़ दिया .

2010 की  जनगणना में अमीरों की लिस्ट में  सबसे पहले नंबर पर कार्लोस स्लिम का नाम आता है . कार्लोस स्लिम की कुल संपत्ति 74 अरब डॉलर है और आज दुनिया के सबसे अमीरों में कार्लोस स्लिम का नाम आता है . वह एक अच्छे उद्योगपति हैं . उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता प्राप्त की है .

उन्होंने अपनी कम उम्र से ही अमीर बनने का सफर प्रारंभ किया था . 25 साल की उम्र में कार्लोस स्लिम ने  ब्रोकरेज फर्म खोली थी और इस फर्म से  उनको बहुत फायदा हुआ था . कम उम्र में बिजनेस करने वाले कार्लोस स्लिम आज दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं .

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख कार्लोस स्लिम बायोग्राफी इन हिंदी carlos slim biography in hindi आपको पसंद आए तो सब्सक्राइब अवश्य करें धन्यवाद .

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *