हाथी और चीटी Hathi aur chiti story in hindi

Hathi aur chiti story in hindi

दोस्तों कैसे हैं आप सभी,दोस्तों आज की हमारी यह पोस्ट Hathi aur chiti story in hindi आप सभी को एक बहुत ही बेहतरीन सीख देने वाली है,दोस्तों वाकई में पंचतंत्र की हर एक कहानी हमको एक नई सीख देती हैं चलिए पढ़ते हैं इस बेहतरीन कहानी को-
दोस्तों एक जंगल में एक हाथी रहता था,हाथी अपने आप को बहुत ही शक्तिशाली समझता था उसको अपनी शक्तियों पर बहुत ही ज्यादा घमंड था,वह अक्सर बिना बात के ही पेड़ पौधों को तोड़कर फेकता था और साथ में जंगल के जानवरों को परेशान करता था,

Hathi aur chiti story in hindi
Hathi aur chiti story in hindi

एक दिन वह ऐसे ही घूमते घूमते एक गुफा में चला गया,वह उस गुफा को देखकर बहुत ही खुश था तभी अचानक उसकी नजर एक चींटी पर पड़ी,हाथी ने चींटी से कहा तुम कितनी छोटी हो और देखो मैं कितना बड़ा हूं,मैं बहुत ही शक्तिशाली जानवर हु,मेरा मुकाबला तो कोई कर भी नहीं सकता तुम तो मेरी एक फूंक से ही स्वर्ग सीधार जाओगी,तुम्हारी जिंदगी ही बेकार है ऐसा सुनकर चींटी ने कहा महाराज मैं भले ही छोटी हूं लेकिन बड़े काम की हूं और मैं तो यह कहती हूं कि दुनिया का हर एक जानवर कहीं ना कहीं अपनी जगह सही है,आप इस तरह की बातें करके अपने घमंड का प्रदर्शन मत कीजिए

ऐसा सुनकर हांथी बहुत ही क्रोधित हो गया उसने एक दम से ही एक जोर का पैर एक पैर दीवार में दे मारा,इतने में ही उस गुफा का दरवाजा बंद हो गया क्योंकि गुफा के दरवाजे के बाहर एक बहुत ही बड़ा पत्थर आ गया था,अब हाथी बहुत ही भयभीत हो गया क्योंकि वहां पर अंधेरा ही अंधेरा था उसने सोचा कि अब कैसे निकला जाए तभी हाथी ने उस पत्थर को वहा से हटाने की कोशिश की लेकिन वह उस पत्थर को नहीं हटा पाया.

तब चींटी को उस पर दया आ गई,वह उस गुफा से बाहर निकल कर कुछ और हाथियों को बुला कर लाई और हाथियों ने उस गुफा में बंद हाथी को बाहर निकाला,उन सभी हाथियों ने गुफा के दरवाजे पर स्थित पत्थर को एक तरफ रख दिया और उस हाथी को बाहर निकाला तब हाथी को समझ में आया कि वाकई में इस दुनिया में हर एक जीव महत्वपूर्ण है,अगर चींटी भी इस दुनिया में है तो वह भी बड़े काम की है,हमें हर एक जीव् को महत्वपूर्ण समझना होगा किसी को भी कमजोर नहीं समझना होगा क्योंकि हर एक अपनी जगह सही है.

दोस्त वाकई में हमको भी सीख लेने की जरूरत है दरअसल जब भी हम इस दुनिया में किसी चीज में,किसी काम में महारत हासिल कर लेते हैं तो हम सोचते हैं कि हम सर्वश्रेष्ठ हैं,यह हमारी सोच हमको जिंदगी में एक घमंडी इंसान बना देती है और हम जीवन में कुछ नहीं कर पाते इसलिए ये बात समझिये की दुनिया में हर कोई अपनी जगह ठीक है.

दोस्तों अगर आपको हमारी पंचतंत्र की कहानी Hathi aur chiti story in hindi पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पर लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंट्स के जरिए बताइए कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *