हृदय को छूने वाली प्यार पर कविता heart touching poem for love in hindi

heart touching poem for love in hindi

दोस्तों नमस्कार, आज हम आपके लिए लाए हैं एक बहुत ही बेहतरीन कविता आप इसे जरूर पढ़ें तो चलिए पढ़ते हैं आज की हमारी इस कविता को

दोस्तों प्यार एक एहसास है, प्यार हर किसी को कभी ना कभी हो ही जाता है। आज के समय में कई लोग प्यार ऐसा करते हैं की उनके साथ जबरदस्ती भी रहना चाहते हैं, प्यार में वह इतने अंधे हो जाते हैं कि सामने वाले को नुकसान पहुंचाने से भी नहीं चूकते लेकिन सच्चा प्यार हमेशा दूसरों की खुशी चाहता है, अपने प्यार की खुशी चाहता है।

आज के समय में सच्चा प्यार करने वाला बहुत ही कम मिल पाता है या मिल पाती है। आज हमने हृदय को छूने वाली एक प्यारी सी कविता लिखी है आप इसे पढ़ें

प्यार जिसको करते हैं उनसे दूर रहने का मन नहीं करता

जीवन का हर एक पल उसके संग रहने का मन करता

कुछ पल की दूरी भी बड़ी परेशान कर जाती

आंखों से आंसू छलछलाकर जीवन में निराशा सी छा जाती

 

उसकी एक छुअन भी हमको मदहोश कर जाती

जीवन की हमें बड़ी खुशी दे जाती

प्यार के इस जाल में हम फंसना चाहते थे

जीवन का हर एक पल उनके संग जीना चाहते थे

 

समय के साथ ये हो क्या गया

पता नहीं कैसे उनसे बिछड़ना हो गया

परिस्थिति ऐसी बनी कि सब कुछ बिखर गया

समय के साथ उनसे दूर होता चला गया

 

उनके भले के लिए हम उनसे दूर भी हो जाते

भले ही रात भर हम रोते जाते

कभी उनसे बात होती तो बातों में उनको पता न लगने देते

मुरझाए हुए चेहरे को भी खुशनुमा दिखा देते

 

अभी भी उम्मीद है उनके करीब रहने की

जीवन का हर एक पल उनके संग जीने की

क्या पता समय का फेर बदल जाए

वह खुद ही मेरे पास चले आएं

दोस्तों मेरे द्वारा लिखी हृदय को स्पर्श करने वाली प्यार पर कविता आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं, हमारी इस कविता को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें जिससे इस तरह के बेहतरीन कविताएं आपके लिए लिख सकें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *