नदी को बचने की जरूरत क्यों पड़ रही है निबंध Nadi ko bachane ki jarurat kyu pad rahi hai essay in hindi

Nadi ko bachane ki jarurat kyu pad rahi hai essay in hindi

आज हमारे इस आर्टिकल में हम पढ़ेंगे की नदी को बचाने की जरूरत क्यों पड़ रही है, हमारे आज के आर्टिकल से विद्यार्थी अच्छी जानकारी ले पाएंगे तो चलिए पढ़ते हैं हमारे आज के इस निबंध को।

Nadi ko bachane ki jarurat kyu pad rahi hai essay in hindi
Nadi ko bachane ki jarurat kyu pad rahi hai essay in hindi

हमारे भारत देश में विकास के साथ में कई तरह के प्रदूषण देखे जाते हैं जैसे कि वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण। इनकी वजह से नदी, तालाबों, झील प्रभावित होते है। इन प्रदूषणो की वजह से नदियों का पानी धीरे-धीरे दूषित होता जा रहा है। नदियों को बचाने के लिए सरकार काफी कोशिश कर रही हैं कि नदियों का पानी प्रदूषित ना हो क्योंकि नदी हम सभी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।

नदी के द्वारा हम सभी को जल प्राप्त होता है जो पृथ्वी पर रह रहे प्रत्येक जीव जंतु, मनुष्य, पशु पक्षियों के लिए अति आवश्यक है। जल की महत्वता को देखते हुए हम समझ सकते हैं की नदी को बचाने की जरूरत क्यों पड़ रही है। आजकल हम देखें तो कई सारे लोग प्रदूषण फैला रहे हैं, वृक्षों की अंधाधुंध कटाई भी कर रहे हैं जिनकी वजह से वर्षा भी काफी प्रभावित हुई है, बरसा भी कम ही होती है, पेड़ पौधे जो वर्षा को आकर्षित करते हैं जिनकी कमी से वर्षा कम होती है।

नदियों के चारों और भी वृक्ष लगाने से पर्यावरण स्वच्छ होता है लेकिन हम यह जरूरी कार्य न करते हुए पर्यावरण और अपने बारे में विशेषकर ना सोचते हुए नदियों को प्रदूषित कर रहे हैं। नदियों में कई फैक्ट्रियों से निकलने वाला गंदा पानी एवं कई तरह की पॉलिथीन, मल मूत्र आदि बहा दिया जाता है, जिस वजह से नदी प्रदूषित होती जा रही है।

हम सभी को नदी को प्रदूषित होने से बचाना चाहिए क्योंकि नदी है तो हम हैं। नदी में हानिकारक पदार्थ डालने से कई जलीय जीव जंतु आदि की मौत भी हो जाती है। मनुष्य भी इन प्रदूषणो की वजह से बीमारी की चपेट में आ जाता है। हम सभी को इस और जागरूक होने की जरूरत है।

आज हम देख रहे हैं कि देश में कई तरह की बीमारी की वजह से कई सारे लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ता है और खुद को और अपने परिवार को संकट में डालना पड़ता है, यह सब आगे ना हो इस वजह से हमें जागरूक रहने की जरूरत है और इन नदियों को प्रदूषण से बचाने की जरूरत है।

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह निबंध आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं, इसी तरह के बेहतरीन आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *